आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 3 ) अक्षांश और देशांतर रेखाएं | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि लगभग आधे से ज्यादा सिलेबस एनसीईआरटी पर ही टिका हुआ है
NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 3 ) अक्षांश और देशांतर रेखाएं
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
विश्व का भूगोल – अक्षांश और देशांतर रेखाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
1. भूमध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण किसी दिये गये स्थान की कोणीय दूरी क्या कहलाती है ?
(a) प्रधान देशान्तर
(b) देशान्तर
(c) अक्षांश ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कहाँ से 23.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश (कर्क रेखा) नहीं गुजरती हैं ?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) एशिया
(d) दक्षिण अमेरिका ✔️
3. यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत उठते देखता है तो वह अवस्थित होता है –
(a) विषुवत रेखा पर ✔️
(b) कर्क रेखा पर
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) उत्तरी ध्रुव पर
4. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है ?
(a) भूमध्य रेखा ✔️
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
5. मकर रेखा अथवा 23.5 डिग्री दक्षिण अक्षांश वृत्त निम्नलिखित में से कहाँ से होकर गुजरती है ?
(a) नामीबिया, बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका
(b) मोजाम्बिक, मेडागास्कर, आस्ट्रेलिया
(c) पराग्वे, ब्राजील, फ्रेंच पोलीनेशिया फ्रांस
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
6. दोनों ध्रुवों को जोड़ने वाली एक काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर प्रतिच्छेद करती है, क्या कहलाती है ?
(a) मध्याह्न
(b) देशान्तर ✔️
(c) अक्षांश
(d) इनमें से कोई नहीं
7. दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है –
(a) 111 मील
(b) 121 मील
(c) 111 किमी. ✔️
(d) 121 किमी.
8. अक्षांश भूपृष्ठ पर भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण में एक बिन्दु की कोणीय दूरी है, जो –
(a) पृथ्वी के केंद्र से मापी जाती है।
(b) भूमध्य रेखा से मापी जाती है। ✔️
(c) कर्क रेखा या मकर रेखा से मापी जाती है।
(d) ध्रुवों से मापी जाती है।
9. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?
(a) बेल्ट
(b) गोरे ✔️
(c) काले
(d) समय पेटी
10. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है ,
(a) भूमध्य रेखा ✔️
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) हिज रेखा
11. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) देशान्तर रेखाओं की कुल संख्या 180 है। ✔️
(b) किसी भी स्थान की ग्रीनविच रेखा से कोणीय दूरी को उस स्थान का देशान्तर कहा जाता है।
(c) देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी विषुवत रेखा पर अधिकतम एवं ध्रुवों पर शून्य होती है।
(d) विषुवत रेखा पर देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी 111.3 किमी. होती है।
12. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
(a) अक्षांश रेखा
(b) देशान्तर रेखा ✔️
(c) अंतर्राष्ट्रीय रेखा
(d) मिलन रेखा
13. 49°N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता है ?
(a) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया
(b) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम
(c) मिस्र और सूडान
(d) अमेरिका और कनाडा ✔️
14. 1° देशान्तर की सर्वाधिक दूरी कहाँ पर होगी ?
(a) कर्क रेखा पर
(b) मकर रेखा पर
(c) विषवुत रेखा पर ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
15. कुल अक्षांशा समांतरों की संख्या कितनी है ?
(a) 66
(b) 90
(c) 179 ✔️
(d) 360
16. विषुवत रेखा के समानान्तर कल्पित रेखाएँ क्या कहलाती हैं ?
(a) अक्षांश रेखाएँ ✔️
(b) देशान्तर रेखाएँ
(c) ग्रीनविच रेखाएँ
(d) मध्याह्न रेखाएँ
17. प्रधान मध्याह्न रेखा (Prime Meridian) किस स्थान से होकर गुजरती है ?
(a) ग्रीनविच ✔️
(b) सिडनी
(c) ग्रीनलैण्ड
(d) प्रयागराज
18. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी में आशिक रूप से वृद्धि होती है।
(b) किसी भी स्थान की प्रधान याम्योत्तर से कोणीय दूरी को उस स्थान का अक्षांश कहा जाता है। ✔️
(c) विषुवत रेखा एक बृहत् वृत्त है।
(d) सभी देशान्तर रेखाएँ वृहत वृत्त हैं।
19. मकर रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) अर्जेण्टीना
(c) चिली
(d) फिलीपींस ✔️
20. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती हैं ?
(a) कीनिया
(b) मैक्सिको ✔️
(c) इण्डोनेशिया
(d) ब्राजील
21. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा केmसर्वाधिक निकट है ?
(a) कोलम्बो
(b) जकार्ता
(c) मनीला
(d) सिंगापुर ✔️
22. निम्नलिखित में से किन देशों के समूह से भूमध्य रेखा गुजरती है ?
(a) ब्राजील, जाम्बिया तथा मलेशिया
(b) कोलम्बिया, केन्या तथा इण्डोनेशिया ✔️
(c) ब्राजील, सूडान तथा मलेशिया
(d) वेनेजुएला, इथोपिया तथा इण्डोनेशिया
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 3 ) अक्षांश और देशांतर रेखाएं अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते है