NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 2 ) ब्रह्मांड और सौरमंडल PART 2

Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल  का एक महत्वपूर्ण अध्याय NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 2 ) ब्रह्मांड और सौरमंडल PART 2 | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है क्योंकि यहां से आने के बाद प्रश्न पूछे जा चुके हैं इसलिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं 

 World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL,  DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT  पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि लगभग आधे से ज्यादा सिलेबस एनसीईआरटी पर ही टिका हुआ है

NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 2 ) ब्रह्मांड और सौरमंडल

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

विश्व का भूगोल – ब्रह्मांड और सौरमंडल वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर

21. निम्नलिखित ग्रह युग्मों में से किसका एक भी उपग्रह नहीं हैं ?

(a) शुक्र एवं मंगल

(b) बुध एवं मंगल

(c) पृथ्वी और बृहस्पति 

(d) बुध और शुक्र ✔️

22. एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है –

(a) गाय

(b) सीता

(c) ग्रीन प्लैनेट ✔️

(d) हरमीज

23. भूपर्पटी में बहुतायत में पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है –

(a) ऑक्सीजन ✔️

(b) एल्युमीनियम

(c) लोहा

(d) सिलिकॉन

24. पृथ्वी की परिक्रमण धुरी (ध्रुवीय धुरी) सदैव झुकी होती है –

(a) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.0° पर

(b) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.1° पर

(c) दीर्घवृत्तीय धुरी से 24.5° पर

(d) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.5° पर ✔️

25. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?

(a) 107.7 मिलियन किमी. 

(b) 142.7 मिलियन किमी.

(c) 146.6 मिलियन किमी. 

(d) 149.6 मिलियन किमी. ✔️

26. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष शब्दावली से संबंधित नहीं है ?

(a) टेलीमीटरिंग

(b) भारहीनता

(c) सिसलुनर

(d) बाइट ✔️

27. मौसम परिवर्तन का क्या कारण है ?

(a) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना (चक्कर लगाना) एवं सूर्य के चारों ओर घूमना (चक्कर लगाना)

(b) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना।

(c) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना । ✔️

(d) पृथ्वी का अपनी धुरी का चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना।

28. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 22 अप्रैल ✔️

(b) 22 मार्च

(c) 07 अप्रैल

(d) 07 मार्च

29. तारे का रंग सूचक होता है –

(a) उसकी ज्योति का

(b) उसके ताप का ✔️

(c) सूर्य से दूरी का

(d) उसकी पृथ्वी से दूरी का

30. मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है ?

(a) वायुमंडलीय संघटन

(b) तापीय अवस्थाएँ

(c) बर्फ छत्रकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति ✔️

(d) ओजोन की उपस्थिति

31. सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है ?

(a) पृथ्वी

(b) बृहस्पति ✔️

(c) मंगल

(d) शुक्र

32. बृहस्पति (Jupiter) का वलय होता है –

(a) सिलिकेटों का बना हुआ ✔️

(b) अस्तित्वविहीन

(c) बहुत घना एवं अपारदर्शक

(d) उपरोक्त सभी

33. ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा कहलाता है –

(a) धूमकेतु

(b) उल्का

(c) लुब्धक

(d) अभिनव तारा ✔️

34. मानव ने चंद्रमा पर पहला कदम कब रखा ?

(a) वर्ष 1953 में

(b) वर्ष 1963 में

(c) वर्ष 1971 में

(d) वर्ष 1969 में ✔️

35. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है ?

(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल ✔️

(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र

(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र

(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी

36. किसी स्थान का मानक समय (Standard time) निर्धारित करने का आधार होता है ?

(a) देशान्तर रेखा

(b) मकर रेखा

(c) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 

(d) प्रधान मध्याह्न रेखा ✔️

37. पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है ?

(a) किरीट (Corona) ✔️

(b) प्रकाश मण्डल

(c) वर्ण मण्डल

(d) इनमें से कोई नहीं

38. चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) कब होता है ?

(a) जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है।

(b) जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है। ✔️

(c) जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच आ जाता है।

(d) इनमें से कोई नहीं

39. सौरमंडल में क्षुद्रग्रह (Steroid) छोटे खगोलीय पिंड हैं ये जिन ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं, वे है –

(a) बुध और शुक्र

(b) मंगल और बृहस्पति ✔️

(c) बृहस्पति और शनि

(d) वरुण (नेप्च्यून) और शनि

40. हेल-बॉप (Hale-Bopp) किसका नाम है ?

(a) पुच्छल तारा ✔️

(b) कार्टून चरित्र

(c) अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी

(d) एक खिलौना

41. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक (Astronomical Unit) कहा जाता है ?

(a) पृथ्वी तथा सूर्य ✔️

(b) पृथ्वी तथा चंद्रमा

(c) बृहस्पति तथा सूर्य

(d) प्लूटो और सूर्य

42. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?

(a) न्यूटन

(b) केप्लर ✔️

(c) कॉपरनिकस

(d) गैलीलियो

43. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चंद्रमा पर ले जाया जाता है,तो –

(a) उसका भार बढ़ जाता है।

(b) उसका भार घट जाता है। ✔️

(c) उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है।

(d) वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है।

44. श्याम-विवर (Black Hole) होता है –

(a) सूर्य पर एक धब्बा

(b) हवाई जहाज की उड़ान का अभिलेखक

(c) अंटार्कटिका की एक जगह

(d) सिमट गया तारा ✔️

45. रात्रि के समय आकाश में दिखने वाला सबसे चमकीला तारा है –

(a) प्रॉक्सिमा सेन्चुरी

(b) अल्फा सेन्टारी

(c) साइरस या डॉग स्टार ✔️

(d) ध्रुव तारा

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 2 ) ब्रह्मांड और सौरमंडल PART 2 अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते है


Leave a Comment

top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले आपकी जिंदगी खराब कर देगी ये 10 आदतें