आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 1 ) ब्रह्मांड और सौरमंडल | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है क्योंकि यहां से आने के बाद प्रश्न पूछे जा चुके हैं इसलिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि लगभग आधे से ज्यादा सिलेबस एनसीईआरटी पर ही टिका हुआ है
NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 1 ) ब्रह्मांड और सौरमंडल
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
विश्व का भूगोल – ब्रह्मांड और सौरमंडल वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
1. महाविस्फोट सिद्धांत (Big Bang Theory) संबंधित है –
(a) महाद्वीपीय विस्थापन से
(b) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से ✔️
(c) हिमालय की उत्पत्ति से
(d) ज्वालामुखियों के विस्फोट से
2. बिग-बैंग सिद्धांत निम्नलिखित में से किसके उद्भव कीnव्याख्या करता है ?
(a) स्तनधारी जीव
(b) हिम युग
(c) ब्रह्माण्ड ✔️
(d) महासागर
3. हमारी आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है –
(a) 2.5 करोड़ वर्ष
(b) 10 करोड़ वर्ष
(c) 25 करोड़ वर्ष ✔️
(d) 50 करोड़ वर्ष
4. कृष्ण छिद्र सिद्धांत (Black Hole Theory) को प्रतिपादित किया था –
(a) सी.वी. रमन ने
(b) एच.जे. भाभा ने
(c) एस. चंद्रशेखर ने ✔️
(d) हरगोविन्द खुराना
5. सुपर नोवा (Supernova) है –
(a) एक ग्रहिका
(b) एक ब्लैक होल
(c) एक पुच्छलतारा
(d) एक मृतप्राय तारा ✔️
6. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है ?
(a) पल्सर
(b) ब्रिटल स्टार ✔️
(c) ब्लैक होल
(d) क्वासर
7. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है –
(a) आयनन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा ✔️
(c) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(d) ऑक्सीकरण द्वारा
8. पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रवार (Mantle) के नीचे, क्रोड (Core) निम्नलिखित में से किस एक से बना है ?
(a) एल्युमीनियम
(b) क्रोमियम
(c) लौह ✔️
(d) सिलिकॉन
9.जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं –
(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर ✔️
(c) दक्षिण ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर
10. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित तारों का समूह कहलाता हैं ?
(a) आकाश गंगा
(b) नक्षत्र ✔️
(c) एंड्रोमीडा
(d) सौरमंडल
11. कभी-कभी समाचारों में इवेंट होराइजन, सिंगुलेरिटी, ि थियरी और स्टैंडर्ड मॉडल जैसे शब्द किस संदर्भ में आते हैं ।
(a) ब्रह्माण्ड का प्रेक्षण और बोध ✔️
(b) सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण का अध्ययन
(c) पृथ्वी की कक्षा में उपग्रहों का स्थापन
(d) पृथ्वी पर जीवित जीवों की उत्पत्ति और क्रमविकास
12. सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने बताया कि पृथ्वी और अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं ?
(a) न्यूटन
(b) डॉल्टन
(c) कॉपरनिकस ✔️
(d) आइन्स्टीन
13. हमारे सौर परिवार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) हमारे सौर परिवार के सभी ग्रहों में पृथ्वी सघनतम है। ✔️
(b) पृथ्वी के संघटन में मुख्य तत्व सिलिकॉन है।
(c) सूर्य में सौर परिवार के द्रव्यमान का 75% अन्तर्विष्ट है।
(d) सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का 190 गुना है।
14. सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच हैं ?
(a) पृथ्वी और बृहस्पति
(b) बृहस्पति और शनि ✔️
(c) शनि और पृथ्वी
(d) शनि और वरुण
15. हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसें हैं, जो विद्यमान | होती हैं –
(a) यूरेनस, नेप्च्यून तथा प्लूटों पर
(b) बृहस्पति, शनि, यूरेनस तथा नेप्च्यून पर ✔️
(c) यूरेनस, नेप्च्यून तथा शुक्र पर
(d) मंगल तथा शुक्र पर
17. सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) कब होता है ?
(a) सूर्य जब चंद्रमा व पृथ्वी के बीच आता है।
(b) पृथ्वी जब सूर्य और चंद्रमा के बीच आती है।
(c) चंद्रमा जब सूर्य व पृथ्वी के बीच आता है। ✔️
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
19. ग्रहों के बारे में निम्न में क्या सत्य है ?
(a) ये प्रकाशहीन होते हैं, किन्तु चमकते नहीं हैं।
(b) ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं। ✔️
(c) ये प्रकाशवान होते हैं, किन्तु चमकते नहीं हैं।
(d) ये प्रकाशवान भी हैं और चमकते भी हैं।
20. पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है –
(a) 3 जनवरी को ✔️
(b) 4 जुलाई को
(c) 22 मार्च को
(d) 21 सितंबर को
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 1 ) ब्रह्मांड और सौरमंडल अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते है