8 August 2022 Current Affairs करंट अफेयर्स तो आप रोजाना पढ़ते ही होंगे हम आपके लिए डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाते हैं Weekly current affairs quiz 1 August to 8 august 2022 current affairs in hindi क्योंकि लगभग सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स पूछी जाती है लेकिन आज हम आपके लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स के टॉप 50 प्रश्न लेकर आए हैं जिससे आपका रिवीजन अच्छे से हो सके अगर आप रोजाना हमारे साथ करंट अफेयर्स की प्रैक्टिस करते हैं तो निश्चित ही आप एक अच्छा स्कोर प्राप्त करेंगे
Weekly current affairs 1 august to 8 august 2022 top 50 important questions आप चाहे किसी भी कंपटीशन परीक्षा ( UPSC, NDA, AIRFORCE, GD, MTS, DELHI POLICE, CET, UPPSC ) की तैयारी कर रहे हो अगर आप एक अच्छा इसको प्राप्त करते हैं तो करंट अफेयर्स आपका जरूर मजबूत होगा इसके लिए जरूरत है तो बस रोजाना प्रैक्टिस करने की हमारे साथ रोजाना उपलब्ध करवाए जा रहे करंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढ़कर प्रैक्टिस जरूर करें
1 August to 8 august 2022 current affairs in hindi | weekly current affairs august 2022 top 50+ important question
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Wrong shortcode initialized
Weekly current affairs quiz in hindi 01 August 2022 to 08 August 2022 Important Questions and Answers in hindi
- कैबिनेट सचिव राजीव गाबा का कार्यकाल बढ़ा
- चीते को दूसरे महाद्वीप से लाकर भारत में उसके ऐतिहासिक इलाके में पुनर्स्थापित करने के लिये इंडियन ऑयल ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
- श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और श्री. अरविंद कुमार ने सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की
- भारत UNSC काउंटर टेररिज्म कमेटी की विशेष बैठक की मेजबानी करेगा
- MP के खंडवा में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र
- यूनेस्को की सूची में बिहार की खगोलीय वेधशाला को शामिल किया गया
- कन्नड़ पॉवर स्टार पुनीत राजकुमार को मिलेगा कर्नाटक रत्न अवॉर्ड
- “ग्रैंड अनियन चैलेंज” युवा व्यवसायियों के लिए शुरू किया गया
- केरल के मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी बच्चों के लिए अंडे और दूध योजना शुरू की
- आईएनएस सुमेधा का इंडोनेशिया स्थित बाली का दौरा
- आईएनएस सतपुड़ा ने रिम्पैक – 2022 के दौरान प्रशांत महासागर में अपने पेशेवर कौशल का प्रदर्शन किया
- भारतीय राष्ट्रीय आभासी पुस्तकालय (एनवीएलआई) में कुल 3.04 लाख डिजिटल कलाकृतियां और 34.91 लाख से अधिक ग्रंथ सूची प्रविष्टियां हैं : श्री जी. किशन रेड्डी
- चीन ने ताइवान के पास अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया
- Fortune Global 500 List: एलआईसी फॉर्च्यून 500 सूची में शामिल
- कृषि अवसंरचना कोष के उपयोग में आंध्र प्रदेश अव्वल
- लोकसभा ने वन्यजीव संरक्षण संशोधन विधेयक, 2021 को मंजूरी दी
- कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों का दबदबा:बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, वहीं, अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज जीते।
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सिंग विश्व चैंपियन जॉनी फेमचॉन का निधन
- स्किल इंडिया ने एनडीएमसी क्षेत्राधिकार में 75,000 कर्मचारियों के कौशल विकास के लिए रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) कार्यक्रम शुरू किया।
- भारत-मॉरीशस उच्चाधिकार प्राप्त संयुक्त व्यापार समिति की पहली बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।
- ऑयल इंडिया लिमिटेड ने रंजीत रथ को अध्यक्ष और एमडी नियुक्त किया।
- एक सदी पुराने बिहार कॉलेज की खगोलीय प्रयोगशाला को यूनेस्को की सूची में जोड़ा गया।
- पहलवान बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते।
- भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने भारतीय नौसेना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) को सीमा पार से आवक भुगतान स्वीकार करने में सक्षम की जाएगी।
- सेबी ने विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए 15 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
- यूपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ‘पंचामृत योजना’ शुरू की।
- जम्मू और कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में नवीनीकृत बख्शी स्टेडियम का उद्घाटन किया।
- आईटीबीपी ने मसूरी में आईटीबीपी अकादमी में 72 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया।
- भारत का कॉफी निर्यात 2021-22 में 1.04 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।
- भारत खनिज सुरक्षा साझेदारी (मिनरल्स सिक्योरिटी पार्टनरशिप) का हिस्सा बनना चाहता है।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने एचएमआईएस/एलएमआईएस जैसे एबीडीएम अनुरूप स्वास्थ्य समाधानों को मान्यता देने के लिए भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के साथ हाथ मिलाया
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी weekly current affairs august 2022 top 50+ important question यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस 1 August to 8 august 2022 current affairs in hindi पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं