World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 15 ) जलमंडल से संबंधित प्रश्न

Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल  का एक महत्वपूर्ण अध्याय World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 15 ) जलमंडल से संबंधित प्रश्न | World Geography Questions and Answers in Hindi से बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं 

अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL,  DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT World Geography Notes Pdf पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है

Join whatsapp Group

World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 15 ) जलमंडल से संबंधित प्रश्न

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

1. समुद तल पर पृथ्वी के केंद्र के सबसे निकट स्थान है?

(a) उत्तरी ध्रुव ✔️

(b) मकर रेखा

(c) कर्क रेखा

(d) भूमध्य रेखा

2. हमारे जलमंडल का सबसे बड़ा भाग है-

(a) अटलांटिक महासागर 

(b) हिन्द महासागर

(c) प्रशांत महासागर ✔️

(d) अंटार्कटिक महासागर

3. पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है, लगभग-

(a) एक-चौथाई

(b) आधा

(c) दो-तिहाई ✔️

(d) तीन-पाँचवा (3/5)

4. नाईन्टी डिगी ईस्ट रिज (Ninety Degree East Ridge) कहाँ पर स्थित है ?

(a) प्रशांत महासागर

(b) हिन्द महासागर ✔️

(c) अंध महासागर

(d) आर्कटिक महासागर

5. महासागरीय नितल का सबसे विस्तृत भाग कौन-सा है ?

(a) महासागरीय गर्त 

(b) महासागरीय ढाल

(c) महासागरीय मग्न तट 

(d) गहरे सागरीय मैदान ✔️

6. निम्नलिखित सागरों का पश्चिम से पूर्व सही क्रम है –

(a) काला सागर, भूमध्य सागर, कैस्पियन सागर, अरल सागर

(b) कैस्पियन सागर, भूमध्य सागर, काला सागर, अरल सागर

(c) भूमध्य सागर, काला सागर, कैस्पियन सागर, अरल सागर ✔️

(d) काला सागर, भूमध्य सागर, अरल सागर, कैस्पियन सागर,

7. बरमूडा त्रिभुज (Bermuda Triangle) किस महासागर में अवस्थित है ?

(a) पश्चिमी उत्तरी अटलांटिक महासागर ✔️

(b) उत्तरी प्रशान्त महासागर

(c) दक्षिणी हिन्द महासागर

(d) पूर्वी-दक्षिण अटलांटिक महासागर

8. मग्नतटों का सर्वाधिक विस्तार किस महासागर में है ?

(a) अटलांटिक महासागर ✔️

(b) हिन्द महासागर

(c) प्रशान्त महासागर

(d) आर्कटिक महासागर

9. निम्नलिखित सागरों में से किसमें तट रेखा नहीं है ?

(a) काला सागर

(b) सारगैसो सागर ✔️

(c) अजोव सागर

(d) कैस्पियन सागर

10. हिन्द महासागर में सागर धाराओं की नियमित दिशा में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक उत्तरदायी है ?

(a) हिन्द महासागर एक अर्द्धमहासागर है।

(b) हिन्द महासागर में मानसूनी प्रवाह पाया जाता है। ✔️

(c) हिन्द महासागर एक स्थल-परिबद्ध महासागर है।

(d) हिन्द महासागर में लवणता में अपेक्षाकृत अधिक विभिन्नताए पाई जाती हैं ।

11. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे गहरा सागर है ?

(a) दक्षिणी चीन सागर ✔️

(b) बेरिंग सागर

(c) भूमध्य सागर

(d) जापान सागर

12. निम्नलिखित में से कौन-सा देश युग्म अरल सागर के किनारे है ?

(a) कज़ाख्स्तान –  उज्बेकिस्तान ✔️

(b) कज़ाख्स्तान  –  तुर्कमेनिस्तान

(c) अजरबैजान  –  उज्बेकिस्तान

(d) कज़ाख्स्तान  –  रूस

13. निम्नलिखित में से कौन सी दक्षिणी अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है ?

(a) कनारी धारा

(b) बेंगुएला धारा ✔️

(c) अगुलहास धारा

(d) ब्राजील धारा

14. सारगैसो समुद्र (Sargasso Sea) की विशिष्टता है –

(a) अति ठंडा पानी

(b) अति गर्म पानी

(c) अत्यधिक लवणीय पानी

(d) विशिष्ट समुद्री वनस्पति ✔️

15. जो महासागरीय धारा शेष तीन से भिन्न है, वह है –

(a) बेंगुला

(b) ब्राजीलियन ✔️

(c) लैब्राडोर

(d) पेरूवियन

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 मैं उम्मीद करता हूं कि इस World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 15 ) जलमंडल से संबंधित प्रश्न  पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं


Leave a Comment

क्या Mbbs स्टूडेंट से शादी करेंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा india top 10 biggest railway station top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023