Upsc IAS/IPS ki tayari kese kre | Upsc परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

Share With Friends

कहीं ना कहीं आपका भी सपना होगा Upsc IAS/IPS ki tayari kese kre ? यूपीएससी परीक्षा पास करके एक उच्च पद के लिए अपनी सेवाएं दे  लेकिन बहुत सारे विद्यार्थियों को पता ही नहीं होता आखिर यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए IAS Ki Tayari Kese Kere ? एवं अपनी तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए या परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु एवं योग्यता कितनी होनी चाहिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं एवं आपको कितने घंटे पढ़ाई करना जरूरी है

Upsc ki tayari kese kre लाखों विद्यार्थी सपने देखते हैं यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए लेकिन सही रणनीति एवं सही बता देते ना होने के कारण परीक्षा में केवल वह विद्यार्थी पास होते हैं जो परीक्षा के सिलेबस के आधार पर पहले से रणनीति तैयार कर अपनी तैयारी करते हैं 

Upsc IAS/IPS ki tayari kese kre | Upsc परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

अब बात करते हैं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें अगर आपको कुछ नहीं पता कि शुरू कहां से करें तो सबसे पहले आपको शुरुवात Ncert से करनी  करनी चाहिए लेकिन ncert  मैं क्या पढ़ें – 

इतिहास की 6 वीं से 12 वीं तक

भूगोल की 6वीं से 12वीं तक

इकोनॉमिक्स की 9वीं से 12वीं तक

पॉलिटी की भी कम से कम 8वीं से 12वीं तक की ncerts

एक बार ncerts पर पूरी तरह से पकड़ बना लेने के बाद आप basic बुक्स पर ध्यान दीजिए ।

जैसे कि पॉलिटी के लिए m लक्ष्मीकांत जी की ,हिस्ट्री में ancient के लिए रामशरण शर्मा जी की ncert आती है ।

एक बार जब सारी ncerts और बेसिक बुक्स पर आपकी पकड़ बन जाये तो आप upsc के पिछले वर्ष के प्रीलिम्स और mains के प्रश्नपत्र लीजिए और उसको सॉल्व करने की कोशिश करिये ।

Upsc ke liye quilification/ योग्यता

अगर आप यूपीएससी परीक्षा के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो बातों का ध्यान रखें

1 –  आपकी उम्र 21 वर्ष होना जरूरी है 

2 –  आपके पास ग्रेजुएट ( BA, B.SC, B.COM ) की डिग्री होना अनिवार्य है (  चाहे आपने जितने भी विषय से पास  किया यह अनिवार्य नहीं है ) 

upsc की तैयारी करते समय ध्यान रखने योग्य बाते

Upsc syllabus 2022 पर भी भरपूर ध्यान दीजिए क्योंकि इसका सबसे ज्यादा महत्व है ।

इसके बाद आप कोई अच्छी सी कोचिंग की टेस्ट सीरीज जॉइन कर लीजिए जहां से आप अपना मूल्यांकन कर सकते हैं।

और अंत मे एक सबसे महत्वपूर्ण बात कि -अपने व्यक्तित्व पर भी खूब ध्यान दीजिये ।अच्छे लेखकों की बुक्स पढ़िए उनके विचारों का अनुसरण करिये ।

यह भी पढ़े

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द – अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और रोजाना अपने विषय को मजबूत करना चाहते है तो हम आपके लिए प्रैक्टिस सेट लेकर आते है जिनसे आप डेली ऑनलाइन टेस्ट देकर अपना स्कोर चेक कर सकते है एवं अनेक ऐसे pdf / Class Notes आपके लिए बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते है जिनसे आपकी तैयारी अच्छी हो सके | 

अगर आपको Upsc IAS/IPS ki tayari kese kre | Upsc परीक्षा की तैयारी कैसे करें अच्छे लगे हो तो ऊपर दिए गए शेयर बटन के माध्यम से इसे अपने दोस्तों एवं अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करे आपको आज की यह पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये    

3 Comments

  1. AKLESH GAUTAM
    October 14, 2022 8:27 am

    VERY VERY EXCELLENT

  2. Yashika Sharma
    November 19, 2022 3:25 pm

    Thank you for this information

  3. December 7, 2022 4:36 pm

    Mujhe nots chahiai sany gayan ki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *