इस पोस्ट में हम आपको भारतीय राजव्यवस्थाका एक महत्वपूर्ण अध्याय Indian polity questions and answers for upsc ( 9 ) राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति ( President and Vice President ) | Indian Polity Questions mcq in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है
Bhartiya rajvayvastha Mcq Questions by laxmikant 6th & 7th Edition अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि लगभग आधे से ज्यादा सिलेबस एनसीईआरटी पर ही टिका हुआ है
Indian polity questions and answers for upsc ( 9 ) राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति
1. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु 7 निर्वाचकगण में सम्मिलित नहीं हैं ?
(a) लोक सभा के निर्वाचित सदस्य
(b) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(c) राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
(d) राज्यों की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य ✔️
2. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया है –
(a) अर्द्ध-न्यायिक प्रक्रिया ✔️
(b) कार्यपालिका प्रक्रिया
(c) न्यायिक प्रक्रिया
(d) विधायी प्रक्रिया
3. भारतीय संविधान के 70वें संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जिन दो केंद्रशासित प्रदेशों को भाग लेने का अधिकार दिया गया है, वे हैं –
(a) दिल्ली तथा चंडीगढ़
(b) दिल्ली तथा पुडुचेरी ✔️
(c) दिल्ली तथा दमन एवं दीव
(d) चंडीगढ़ तथा पुडुचेरी
4. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है ?
(a) आयु 35 वर्ष हो
(b) पढ़ा-लिखा हो ✔️
(c) सांसद चुने जाने की योग्यता रखता हो
(d) देश का नागरिक हो
5. एक सांसद अथवा विधानसभा का सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, परंतु उसे –
(a) चुनाव लड़ने से पूर्व उसे अपनी सदस्यता से त्याग-पत्र देना होगा।
(b) अपने निर्वाचन से 6 माह के अंदर अपनी सदस्यता छोड़नी होगी।
(c) निर्वाचित होने के तुरंत बाद अपनी सदस्यता छोड़नी होगी। ✔️
(d) एक सांसद चुनाव लड़ सकता है, परंतु विधानसभा का सदस्य नहीं।
6. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम-से-कम कितने दिन पूर्व की सूचना आवश्यक है ?
(a) 7 दिन
(b) 14 दिन ✔️
(c) 21 दिन
(d) 30 दिन
7. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है ?
(a) अनुच्छेद 52
(b) अनुच्छेद 54
(c) अनुच्छेद 55
(d) अनुच्छेद 57 ✔️
8. यदि भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है –
(a) भारत के महाधिवक्ता को
(b) संसद को
(c) भारत के सर्वोच्च न्यायालय को ✔️
(d) इसमें से कोई नहीं
9. यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और उपराष्ट्रपति भी न हो तब निम्नलिखित में से कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा ?
(a) राज्य सभा का उप सभापति
(b) भारत का महान्यायवादी
(c) लोक सभा का अध्यक्ष
(d) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ✔️
10. भारत के राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसको संबोधित करके देते हैं ?
(a) लोक सभा स्पीकर को
(b) उपराष्ट्रपति को ✔️
(c) प्रधानमंत्री को
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
11. राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है ?
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) संसद के किसी भी सदन के द्वारा ✔️
(d) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Indian polity questions and answers for upsc ( 9 ) President and Vice President पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा