Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय राजव्यवस्थाका एक महत्वपूर्ण अध्याय Indian Polity mcq by m Laxmikant ( 8 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल कर्तव्य Part 2 | Indian Polity Questions and Answers in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है

Bhartiya rajvayvastha Mcq Questions by laxmikant 6th & 7th Edition अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि लगभग आधे से ज्यादा सिलेबस एनसीईआरटी पर ही टिका हुआ है

Join whatsapp Group

Indian Polity mcq by m Laxmikant ( 8 ) in Hindi : fundamental duty

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

12. एक नागरिक के मूल कर्तव्यों में निम्नलिखित में कौन-सा कर्तव्य सम्मिलित नहीं है ?

(a) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन

(b) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को संजोए रखें और उनका पालन करें

(c) अस्पृश्यता मिटाने की ओर प्रयास करें ✔️

(d) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें

13. भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा कि, वह प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार करें, यह किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आता है ?

(a) अनुच्छेद-21

(b) अनुच्छेद-48 (क)

(c) अनुच्छेद-51 (क) ✔️

(d) अनुच्छेद-56

14. निम्न में से कौन सा कथन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है?

(a) देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना ।

(b) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझना और उसका परिरक्षण करना।

(c) ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना। ✔️

(d) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखना एवं हिंसा से दूर रहना।

15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन मौलिक कर्तव्य है ?

(a) न्यायापालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण

(b) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना ✔️

(c) बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा

(d) छुआछूत की परंपरा को समाप्त करना

16. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के रूप में 42वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा मूल कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया है?

(a) अनुच्छेद-51 में

(b) अनुच्छेद-51 (क) में ✔️

(c) अनुच्छेद-52 में

(d) अनुच्छेद-53 में

17. संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्त्तव्य किसके लिए हैं?

(a) सभी व्यक्तियों के लिए

(b) सभी नागरिकों के लिए

(c) केवल गैर नागरिकों के लिए ✔️

(d) केवल केन्द्र व राज्य के कर्मचारियों के लिए

18. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों का विचार लिया गया है-

(a) अमेरिका के संविधान से

(b) ब्रिटिश के संविधान से

(c) रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से ✔️

(d) फ्रांस के संविधान से

नागरिकों के लिए 11 मौलिक कर्तव्य

1. संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें।

2. स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में सँजोए रखें और उनका पालन करें।

3. भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें।

4. देश की रक्षा करें और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें।

5. भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें, जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग आधारित सभी भेदभावों से परे हो। ऐसी प्रथाओं का त्याग करें, जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हैं।

6. हमारी मिश्रित संस्कृति (Composite Culture) की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझें और उसका परिरक्षण करें।

7. प्राकृतिक पर्यावरण, जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्य जीव सम्मिलित हैं, की रक्षा करें और उसका संवर्द्धन करें तथा प्राणिमात्र के प्रति दयाभाव रखें।

8. वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद, ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें।

9. सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहें।

10. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करें, जिससे राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए प्रयत्न पर उपलब्धि की नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करें।

11. 6 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के माता-पिता और संरक्षक जो भी हों, उन्हें शिक्षा के अवसर प्रदान करें। ( इस कर्तव्य को संविधान के 86वें संशोधन अधिनियम, 2002 की धारा 4 के द्वारा जोड़ा गया । )

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

मैं उम्मीद करता हूं कि इस Indian Polity mcq by m Laxmikant ( 8 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल कर्तव्य पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा