NCERT तो आपको पढ़ना ही पड़ता है क्योंकि एनसीईआरटी पढ़े बिना आप किसी भी परीक्षा को पास नहीं कर सकते इसलिए आज की इस ग्रुप में हम आपको Indian economy for upsc questions and answers ( 4 ) in Hindi – National income | NCERT Based Indian Economy Mcq in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था : एक परिचय के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
आगे भी हम आपके लिए Indian Economy – National income Questions in Hindi For UPSC | NCERT Economy Class 12th Pdf भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित अध्याय अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवाते रहेंगे
Indian economy for upsc questions and answers ( 4 ) in Hindi – National income
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
1. राष्ट्रीय आय (National Income) से अभिप्राय है –
(a) साधन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद ✔️
(b) साधन लागत पर निवल देशीय उत्पाद
(c) बाजार मूल्य पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) बाजार मूल्य पर निवल देशीय उत्पाद
2. यदि एक दी हुई समयावधि में कीमतें तथा मौद्रिक आय दोनों दोगुनी हो जाएं, तो वास्तविक आय-
(a) दोगुनी हो जाएगी
(b) आधी रह जाएगी
(c) अपरिवर्तित रहेगी ✔️
(d) कीमतें वास्तविक आय को प्रभावित नहीं करती हैं।
3. यदि सैद्धांतिक रूप से आर्थिक विकास की कल्पना की जाती है, तो इनमें से किस एक को साधारणतः ध्यान में नहीं रखा जाता है ?
(a) सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि
(b) विश्व बैंक से वित्तीय सहायता में वृद्धि ✔️
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि
(d) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि
4. यह विचार कि भविष्य में भारतीय नियोजन में वस्तुओं से अधिक ध्यान व्यक्तियों पर देना चाहिए व्यक्त किया गया था-
(a) अमर्त्य सेन द्वारा ✔️
(b) यशवंत सिन्हा द्वारा
(c) अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा
(d) मनमोहन सिंह द्वारा
5. किसी दी गई अवधि के लिए एक देश की राष्ट्रीय आय –
(a) नागरिकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य के बराबर होगी।
(b) कुल उपभोग और निवेश व्यय के योग के बराबर होगी।
(c) सभी व्यक्तियों की वैयक्तिक आय के योग के बराबर होगी।
(d) उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य के बराबर होगी ✔️
6. निम्नलिखित में से कौन सी एक सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product – GDP) गणना करने की विधि नहीं है ?
(a) उत्पादन विधि
(b) ह्रासमान लागत विधि ✔️
(c) आय विधि
(d) व्यय विधि
7. निम्न कारणों से सकल राष्ट्रीय उत्पाद (Gross National Product-GNP) में श्रम की भागीदारी कम है –
(a) मजदूरी की तुलना में कीमतें कम हैं।
(b) कीमत की तुलना में लाभ कम है।
(c) लाभ की तुलना में कीमतें कम हैं।
(d) कीमतों की तुलना में मजदूरी कम है ✔️
8. राष्ट्रीय आय लेखांकन का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
(a) महालनोबिस
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) वी.के.आर.वी. राय
(d) साइमन कुजनेट्स ✔️
9. हिंदू वृद्धि दर (Hindu Growth Rate) किससे संबंधित है ?
(a) मुद्रा से
(b) जी.डी.पी. से ✔️
(c) जनसंख्या से
(d) जी.एन.पी. से
10. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (Pioneer) किसे कहा जाता है ?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह को ✔️
(b) पी. वी. नरसिम्हा राव को
(c) डॉ. बिमल जालान को
(d) पी. चिदंबरम को
11. किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है –
(a) सकल घरेलू उत्पाद
(b) शुद्ध घरेलू उत्पाद
(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(d) प्रति व्यक्ति उत्पाद ✔️
12. किसी देश मे जीवन स्तर प्रतिबिंबित होता है-
(a) गरीबी के अनुपात से
(b) प्रति व्यक्ति आय से ✔️
(c) राष्ट्रीय आय से
(d) बेरोजगारी की दर से
13. वर्ष 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये थी, यह सर्वप्रथम किसने अभिनिश्चित किया ?
(a) एम. जी. रानाडे ने
(b) सर डब्ल्यू. हंटर ने
(c) आर. सी. दत्त ने
(d) दादाभाई नौरोजी ने ✔️
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Indian economy for upsc questions and answers ( 4 ) in Hindi – National income पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा