IAS बनने के लिए जरूरी 10 टिप्स | इन्हे फॉलो करे सफलता जरूर मिलेगी

Share With Friends

IAS Banne ke liye jruri Tips अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे है IAS बनने के लिए जरूरी 10 टिप्स आज मै आपके साथ 10 ऐसी टिप्स बताने जा रहा हूँ UPSC परीक्षा कैसे पास करें ? अगर आप इन्हे फॉलो नहीं करते है तो कभी भी यूपीएससी परीक्षा में सफल नहीं हो सकते इसमें लिए आपको इन बातो का ध्यान रखना बेहद जरूरी है 

UPSC परीक्षा कैसे पास करें ? लेकिन इससे पहले आपको बता दे को इस वेबसाइट पर UPSC परीक्षा में लिए Handwritten Notes, Best coaching notes, E-books बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है अब बात करते है UPSC परीक्षा पास करने लिए महत्वपूर्ण 10 Tips 

IAS बनने के लिए जरूरी 10 टिप्स

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

IAS बनने के लिए जरूरी 10 टिप्स | इन्हे फॉलो करे सफलता जरूर मिलेगी

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

IAS बनने के लिए जरूरी 10 टिप्स | UPSC Pass Karne Ke Jaruri Tips

पढ़ने को बोझ ना बनाएं, जानकारी में एंजॉयमेंट ढूंढे :

आने वाली एग्जाम में रिच नॉलेज वैसे ही आपको सबसे आगे रखेगा तो एग्जाम की तैयारी अच्छे से करते रहे इसे बोझ न समझे लगातार खुशी से आगे बढ़ते रहें एंजॉय करें और “मैं लगातार ग्रो कर रहा हूं”  ऐसा बोलते रहे

खुद को अच्छे से मेंटली तैयार करें  : 

जब तक आप खुद को तैयार नहीं करते परीक्षा के लिए तो आप कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे इसके लिए सबसे पहले मेंटली और फिजिकली तैयार करना और यह तय कर लीजिए कि आप अगले एक या दो साल इस एग्जाम को देंगे क्योंकि यह एक एग्जाम है संपूर्ण जीवन नहीं इसलिए इस असफलता के लिए भी तैयार रहें  पॉजिटिव एटीट्यूड,  मेंटल बैलेंस एवं सेहत और मेहनत के बीच संतुलन रखना होगा 

टाइम मैनेजमेंट एवं गोल फिक्स करें

आपको अपने पूरे दिन का एक टाइम टेबल तैयार करना बहुत जरूरी है जिसे आप रोजाना फॉलो कर सकें एवं उसी के अनुसार अपनी तैयारी करते रहे दिल्ली पढ़ाई के लिए घंटे नहीं बल्कि क्वालिटी जरूरी है तो सबसे पहले यह ना सोचें कि मुझे कितने घंटे पढ़ना है जितने घंटे मैंने निर्धारित किए हैं आप किसी एक टॉपिक को लीजिए एवं उसे जब तक क्लियर कीजिए जब तक वह कंप्लीट ना हो जाए इसके लिए चाहे कितना भी समय लगे

 परीक्षा पैटर्न अर्थात सिलेबस :

  जिस तरह एक लंबी दूरी तय करने के लिए पहले रास्तों का पता एवं गूगल मैप की मदद लेनी होती है ठीक वैसे ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अपनी मंजिल पर पहुंचने का रास्ता अर्थात परीक्षा  पैटर्न को चांदना बहुत ही जरूरी है इसके लिए आप पिछले पेपरों को भी देख सकते हैं

फाउंडेशन को मजबूत बनाएं

फाउंडेशन को मजबूत बनाने के लिए आप एनसीईआरटी की बुक से बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर कर सकते हैं इसके लिए कक्षा 6 से 12 तक की एनसीआरटी बुक्स यूपीएससी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है 

नोट्स बनाएं

जब भी आप तैयारी कर रहे हैं तो उस टॉपिक से संबंधित सुंदर नोट्स बनाते रहे जिससे साथ ही साथ वह तो पिक क्लियर होता रहे एवं आगे जब भी रिवीजन करना हो तो जल्दी से हमें समझ आ सके 

करंट अफेयर्स अपडेट रखें

इस परीक्षा में कुछ प्रश्न प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करंट अफेयर से जुड़े होते हैं इसलिए रोजाना आपको करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत जरूरी है इसके लिए आप हमारी वेबसाइट द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाले करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ सकते हैं एवं साथ ही साथ करंट अफेयर्स के लिए मंथली मैगजीन भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है जिनसे आप करंट अफेयर्स को मजबूत कर सकते हैं 

कोचिंग करे या नहीं :

  कई सफल स्टूडेंट कोचिंग करते हैं एक्सपर्ट की हेल्प लेना सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी में महत्वपूर्ण हो सकता है कुछ इसके बिना भी सफलता हासिल कर लेते हैं आप अपनी जरूरत के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं 

आंसर राइटिंग प्रैक्टिस रेगुलर करें :

  मुख्य परीक्षा के प्रश्न डिस्क्रिप्टिव होते हैं यह मुख्य रूप से आपकी विश्लेषणात्मक आलोचनात्मक और संसार क्षमताओं का परीक्षण करता है आपकी वैचारिक स्पष्टता के साथ सोचने और अपने विचारों  और धारणाओं को एक स्ट्रक्चर और सिंपल तरीके से लिखने की स्किल होनी चाहिए 

 अपनी कमजोरी को ताकत बनाएं

इसके लिए आप बार-बार मॉक टेस्ट दे सकते हैं जिससे आपको  यह पता चल सके कि आप कहां क्या गलती कर रहे हैं जिसे आप सुधार कर सके इससे गलतियों को समझने एवं सीखने में मदद मिलती है

यह भी पढ़े

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

आपको हमारी IAS बनने के लिए जरूरी टिप्स | UPSC परीक्षा कैसे पास करें ? यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के  साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी  यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न,  पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा  

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

उम्मीद करता हूं आज की इस IAS बनने के लिए जरूरी 10 टिप्स पोस्ट में शामिल प्रश्न  आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ  प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते है

1 thought on “IAS बनने के लिए जरूरी 10 टिप्स | इन्हे फॉलो करे सफलता जरूर मिलेगी”

Leave a Comment