Ncert Indian Economy Class 12th Mcq in Hindi ( 3 ) | भारतीय अर्थव्यवस्था : आर्थिक विकास एवं संवृद्धि

Share With Friends

NCERT तो आपको पढ़ना ही पड़ता है क्योंकि एनसीईआरटी पढ़े बिना आप किसी भी परीक्षा को पास नहीं कर सकते इसलिए आज की इस ग्रुप में हम आपको Ncert Indian Economy Class 12th Mcq in Hindi ( 3 ) | भारतीय अर्थव्यवस्था : आर्थिक विकास एवं संवृद्धि | NCERT Based Indian Economy Mcq in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था :  एक परिचय के प्रश्न एवं उत्तर  उपलब्ध करवा रहे हैं

 आगे भी हम आपके लिए Indian Economy Questions with Answers in Hindi For UPSC | NCERT Economy Class 12th Pdf भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित अध्याय अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध  करवाते रहेंगे

Ncert Indian Economy Class 12th Mcq in Hindi ( 3 ) | भारतीय अर्थव्यवस्था : आर्थिक विकास एवं संवृद्धि

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) : आर्थिक विकास एवं संवृद्धि से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

2. आर्थिक संवृद्धि (Economic Growth) का मुख्य तत्व है –

(a) पूँजी निर्माण

(b) जनसंख्या

(c) प्रौद्योगिकी प्रगति

(d) उपर्युक्त सभी ✔️

3. भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किसके लिये संसाधनों को बढ़ाने के लिये उपयोग की जाती है ?

(a) आर्थिक विकास के लिये ✔️

(b) सार्वजनिक ऋण चुकाने के लिये

(c) भुगतान शेष का समायोजन करने के लिये

(d) विदेशी ऋण कम करने के लिये

4. आर्थिक विकास की अवधारणा मुख्य रूप से सम्बन्धित है –

(a) विकसित देशों से

(b) विकासशील देशों से ✔️

(c) अल्पविकसित देशों से

(d) एशियाई देशों से

5. निम्नलिखित में से किसके द्वारा विश्व खुशहाली रिपोर्ट (World Happiness Report) प्रकाशित की जाती है ?

(a) इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस

(b) संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क ✔️

(c) विश्व बैंक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा मानव विकास रिपोर्ट (Human Development Report) का प्रकाशन किया जाता है ?

(a) विश्व बैंक

(b) विश्व आर्थिक मंच

(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन 

(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ✔️

7. निम्नलिखित में से कौन सा कारक आर्थिक संवृद्धि के मापक के अन्तर्गत शामिल नहीं किया जाता है ?

(a) सकल घरेलू उत्पाद

(b) सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(c) प्रति व्यक्ति आय

(d) बहुआयामी गरीबी सूचकांक ✔️

8. आर्थिक विकास दर (Economic Development Rate) किस पंचवर्षीय योजना के दौरान सर्वाधिक रही थी ?

(a) 8वीं पंचवर्षीय योजना

(b) 10वीं पंचवर्षीय योजना

(c) 11वीं पंचवर्षीय योजना ✔️

(d) 12वीं पंचवर्षीय योजना

9. UNO द्वारा सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों (MDGs), 2015 के स्थान पर अपनाए गए धारणीय विकास लक्ष्यों (SDGs) का उद्देश्य, किस वर्ष तक 17 लक्ष्यों को प्राप्त करना है ?

(a) वर्ष 2020

(b) वर्ष 2030 ✔️

(c) वर्ष 2040

(d) वर्ष 2050

10. निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास सूचकांक का तत्व नहीं है ?

(a) निर्धनता रेखा से नीचे के लोगों की संख्या ✔️

(b) शिक्षा

(c) जीवन प्रत्याशा

(d) प्रतिव्यक्ति आय

11. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने मानव विकास रिपोर्ट, 2020 में किस नए मानदण्ड को शामिल किया है ?

(a) बहुआयामी निर्धनता सूचकांक

(b) लैंगिक असमानता सूचकांक

(c) ग्रहीय दबाव- समायोजित मानव विकास सूचकांक ✔️

(d) असमानता समायोजित मानव विकास सूचकांक

12. भारतीय अर्थव्यवस्था में आर्थिक संवृद्धि का अर्थ है –

(a) सेवा क्षेत्र में निरंतर वृद्धि

(b) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि

(c) जीडीपी में निरंतर वृद्धि ✔️

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. ट्रेजडी ऑफ कॉमन्स (Tragedy of Commons) क्या है ?

(a) यह सामूहिक और व्यक्तिगत उत्तरदायित्व के मध्य अंतर्निहित तनाव से उत्पन्न होती है। ✔️

(b) इसे हमेशा साझा संसाधनों के निजीकरण और राष्ट्रीयकरण के माध्यम से सुलझाया जा सकता है।

(c) यह साझा संसाधनों की वहन क्षमता से स्वतंत्र है।

(d) उपर्युक्त सभी विकल्प सही हैं।

14. निम्नलिखित संगठनों में से कौन मानव पूंजी सूचकांक (HCI) जारी करता है ?

(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष 

(b) विश्व आर्थिक मंच

(c) विश्व बैंक ✔️

(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

15. जीवन की भौतिक गुणवत्ता सूचकांक (P.Q.L.I.) किसकेnद्वारा विकसित किया गया है ?

(a) मोरिस डी. मोरिस ✔️

(b) यू.एन.डी.पी

(c) महबूब-उल-हक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट (Human Development Index), 2020 में भारत का स्थान है –

(a) 128वाँ

(b) 129वाँ

(c) 130वाँ

(d) 131वाँ ✔️

17. हैप्पी प्लैनेट इंडेक्स किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी किया जाता है ?

(a) इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एण्ड पीस

(b) विश्व बैंक

(c) न्यू इकोनॉमिक्स फाउंडेशन ✔️

(d) विश्व आर्थिक मंच

18. मानव विकास सूचकांक का/के घटक है/हैं –

(a) जीवन प्रत्याशा सूचकांक ✔️

(b) जनसंख्या वृद्धि दर

(d) उपर्युक्त सभी

(c) शिशु मृत्यु दर

19. भारत सरकार ने 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य कब तक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है ?

(a) वर्ष 2022 तक

(b) वर्ष 2024 तक ✔️

(c) विश्व बैंक तक

(d) वर्ष 2030 तक

20. समावेशी संवृद्धि के (Inclusive Growth) लिये आवश्यक है- 

(a) अधो-संरचनात्मक सुविधाओं का विकास

(b) कृषि का पुनरुद्धार

(c) शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी सामाजिक सेवाओं की अधिकाधिक उपलब्धता

(d) उपरोक्त सभी ✔️

21. आर्थिक वृद्धि की आधुनिक अवधारणा किसके द्वारा प्रस्तुत की गई ?

(a) लिओनटीफ

(b) स्टोन

(c) साइमन कुजनेट्स ✔️

(d) मयूराइस एलाइस

22. नर्कसे के अनुसार अल्पविकास (Under Development) का कारण है –

(a) बचतों में कमी ✔️

(b) निवेश में कमी

(c) सरकारी नीति

(d) बाजार का आकार

23. विश्व खुशहाली रिपोर्ट, 2021 में भारत को 149 देशों में से कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?

(a) 139वाँ ✔️

(b) 140वाँ

(c) 143वाँ

(d) 144वाँ

24. कोविड-19 व्यापक टीकाकरण अभियान, उपभोग-निवेश में वृद्धि तथा सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के कारण अर्थव्यवस्था का विकास किस आकार का संभावित है ?

(a) U आकार

(b) V आकार ✔️

(c) उल्टा U आकार

(d) उल्टा V आकार

25. निम्नलिखित में से किसे तृतीय पीढ़ी के आर्थिक सुधारों के अन्तर्गत शामिल किया जाता है ?

(a) कर सुधार ✔️

(b) औद्योगिक सुधार

(c) राजकोषीय सुधार

(d) निवेश सुधार

26. लेगाटम समृद्धि सूचकांक के घटकों में सम्मिलित हैं –

(a) अर्थव्यवस्था की गुणवत्ता

(b) बाजार पहुँच एवं अवसंरचना

(c) व्यक्तिगत स्वतंत्रता एवं सामाजिक पूंजी

(d) उपर्युक्त सभी ✔️

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Ncert Indian Economy Class 12th Mcq in Hindi ( 3 ) | भारतीय अर्थव्यवस्था : आर्थिक विकास एवं संवृद्धि ऐसे ही हम आपके लिए अन्य विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी अध्याय एवं टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप उनसे अच्छे से प्रैक्टिस कर सके


Leave a Comment

india top 10 biggest railway station top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले