NCERT तो आपको पढ़ना ही पड़ता है क्योंकि एनसीईआरटी पढ़े बिना आप किसी भी परीक्षा को पास नहीं कर सकते इसलिए आज की इस ग्रुप में हम आपको Ncert Indian Economy Class 12th Mcq in Hindi ( 2 ) | भारतीय अर्थव्यवस्था : एक परिचय PART 2 | NCERT Based Indian Economy Mcq in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था : एक परिचय के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
आगे भी हम आपके लिए Indian Economy Questions with Answers in Hindi For UPSC | NCERT Economy Class 12th Pdf भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित अध्याय अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवाते रहेंगे
Ncert Indian Economy Class 12th Mcq in Hindi ( 2 ) | भारतीय अर्थव्यवस्था : एक परिचय PART 2
भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) : एक परिचय से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
12. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव पूंजी निवेश का सबसे 1- उपयुक्त उदाहरण है ?
(a) मानव संसाधनों का अभियंता और डॉक्टर के रूप में परिवर्तित होना । ✔️
(b) मानव पूंजी का भौतिक पूंजी में परिवर्तित होना।
(c) गरीब का अमीर में परिवर्तित होना।
(d) निजी से सार्वजनिक में परिवर्तित होना।
13. आपूर्ति वक्र (Supply Curve) की अनुपस्थिति निम्नलिखित में 2 से किसकी विशेषता है ?
(a) एकाधिकार ✔️
(b) एकाधिकारिक प्रतिस्पर्धा
(c) अल्पाधिकार
(d) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
14. भारत में अधिकांश श्रमिकों का रोजगार निम्नलिखित में से 2 किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?
(a) एकल क्षेत्र
(b) प्राथमिक क्षेत्र ✔️
(c) द्वितीयक क्षेत्र
(d) तृतीयक क्षेत्र
15. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (International Trade) का आधार बनता है ?
(a) निरपेक्ष लागत अंतर
(b) तुलनात्मक लागत अंतर
(c) अवसर लागत
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
16. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (Marginal Propensity to Consume) को सर्वोत्तम रूप में परिभाषित करता है ?
(a) अतिरिक्त उपभोग और अतिरिक्त आय ✔️
(b) अतिरिक्त उत्पादन और अतिरिक्त लागत
(c) अधिक उत्पादन और अधिक लागत
(d) उपर्युक्त सभी
17. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था (Capitalistic Economy) को निम्नलिखित में से किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(a) सार्वजनिक अर्थव्यवस्था
(b) बाजार अर्थव्यवस्था ✔️
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) समाजवादी अर्थव्यवस्था
18. किस अर्थव्यवस्था में कीमत तंत्र (Price Mechanism) के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं ?
(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी ✔️
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से कौन अर्थव्यवस्था के पंचक क्षेत्र (Quinary Sector) का उदाहरण है ?
(a) केंद्रीय मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री की सेवाएँ देना। ✔️
(b) सेटेलाइट डिजाइन कर रही वैज्ञानिकों और अभियंताओं की टीम में काम करना।
(c) अपरिष्कृत हीरे को बदलना।
(d) फसलें उगाने के लिये जमीन तैयार करना।
20. उपभोक्ता व्यवहार (Consumer Behaviour) का अध्ययन किया जाता है –
(a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में ✔️
(c) समष्टि अर्थशास्त्र में
(b) आय विश्लेषण में
(d) इनमें से कोई नहीं
21. अर्थशास्त्र मानव कल्याण का विज्ञान है यह कथन किसने कहा ?
(b) पॉल सेम्युलसन ने ✔️
(a) अल्फ्रेड मार्शल ने
(c) जे.एस. मिल ने
(d) एडम स्मिथ ने
22. वस्तु की मांग (Demand of Good) किसको निर्दिष्ट करती है ?
(a) उस वस्तु की इच्छा
(b) उस वस्तु की आवश्यकता
(c) उस वस्तु का मांगा गया परिमाण
(d) किसी विशिष्ट समयावधि के दौरान किसी निश्चित कीमत पर मांगा गया परिमाण ✔️
23. यह सत्य होगा कि, भारत को परिभाषित किया जा ए-
(a) एक खाद्यान्न की कमी वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(b) एक श्रम-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में ✔️
(c) एक व्यापार-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(d) एक पूंजी-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
24. भारतीय अर्थव्यवस्था वर्णित की जा सकती है –
(a) एक पिछड़ी एवं गतिहीन अर्थव्यवस्था
(b) एक विकासशील अर्थव्यवस्था ✔️
(c) एक अर्द्धविकसित अर्थव्यवस्था
(d) एक विकसित अर्थव्यवस्था
25. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है ?
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था ✔️
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Ncert Indian Economy Class 12th Mcq in Hindi ( 2 ) | भारतीय अर्थव्यवस्था : एक परिचय PART 2 ऐसे ही हम आपके लिए अन्य विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी अध्याय एवं टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप उनसे अच्छे से प्रैक्टिस कर सके