इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 2) Prelims | Ancient History Mcq in Hindi | Ancient History Questions for Upsc Prelims | प्राचीन भारत का इतिहास – प्रागैतिहासिक काल ( Prehistoric Period ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 2 ) Prelims – प्रागैतिहासिक काल ( Prehistoric Period )
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
प्राचीन भारत का इतिहास – प्रागैतिहासिक काल ( Prehistoric Period ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. सर्वप्रथम मानव सदृश प्राणी जो प्राक् मानव (Homosapiens) से प्रजातीय रूप से भिन्न था, उसे सामान्यतया जाना जाता है –
(a) होमीनिड के रूप में
(b) पिथैकैन्थ्रोपस के रूप में ✔️
(c) सिनेन्थ्रोपस के रूप में
(d) इयोन्थ्रोपस के रूप में
2. प्रागैतिहासिक अन्न उत्पादक स्थल मेहरगढ़ कहाँ अवस्थित है ?
(a) घग्घर नदी के तट पर
(b) कच्छ के रन के पूर्वी भाग में
(c) बेलन नदी के किनारे
(d) पश्चिमी बलूचिस्तान में ✔️
3. अधिक संख्या में दफनाए गए बच्चों के शवाधान किस संस्कृति से प्राप्त होते हैं –
(a) मालवा संस्कृति से
(b) जोवें संस्कृति से ✔️
(c) कायथा संस्कृति से
(d) अहाड़ संस्कृति से
5. निम्नलिखित में से किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते 1 का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है ?
(a) ब्रह्मगिरि
(b) बुर्जहोम ✔️
(c) चिरांद
(d) मास्की
6. नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था ?
(a) के.डी.बाजपेयी ने
(b) वी. एस. वाकड़कर ने
(c) एच. डी. सांकलिया ने ✔️
(d) मार्टिमर व्हीलर ने
7. ताम्रपाषाण काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों को घर में फर्ण के नीचे रखकर किस प्रकार दफनाते थे ?
(a) उत्तर से दक्षिण की ओर ✔️
(b) पूर्व से पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण से उत्तर की ओर
(d) पश्चिम से पूर्व की ओर
8. किस स्थान पर प्रथम भारतीय पुरापाषाणकालीन कलाकृति की खोज हुई थी ?
(a) दैमाबाद
(b) मिर्जापुर
(c) पल्लवरम् ✔️
(d) सोहन घाटी
9. किसे चाल्कोलिथिक (Chalcolithic) युग भी कहा जाता है ?
(a) पुरापाषाण युग को
(b) नवपाषाण युग को
(c) ताम्रपाषाण युग को ✔️
(d) लौह युग को
10. गैरिक मृद्भांड पात्र (ओ.सी.पी.) का नामकरण हुआ था –
(a) हस्तिनापुर में ✔️
(b) अहिच्छत्र में
(c) नोंह में
(d) लाल किला में
11. उस स्थल का नाम बताइए जो वर्तमान में बलूचिस्तान में स्थित है ?
(a) बुर्जहोम
(b) कोलडिहवा
(c) मेहरगढ़ ✔️
(d) लोथल
12. पुरापाषाणकाल मानव का मुख्य व्यवसाय क्या था –
(a) कृषि
(b) मिट्टी के बर्तन बनाना
(c) पशुपालन
(d) शिकार करना ✔️
13. निम्नलिखित में से आमरी संस्कृति का उदभव कहाँ हुआ था ?
(a) कच्छ क्षेत्र में
(b) अफगानिस्तान में
(c) बलूचिस्तान में
(d) सिन्ध में ✔️
14. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) विभाग की स्थापना किसके कार्यकाल में हुई थी ?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड कर्जन ✔️
(d) विलियम बैंटिक
15. प्रारम्भिक पूर्ण मानव को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) निएन्डरथल
(b) क्रोमैगनन ✔️
(c) ग्रिमाल्डम
(d) मैडल
16. भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(a) गुफाओं के शैल चित्र ✔️
(b) खनिज
(c) बौद्ध प्रतिमाएँ
(d) सोन नदी का उद्गम स्थल
17. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं –
(a) ब्रह्मगिरि से
(b) चिरौंद से
(c) मेहरगढ़ से ✔️
(d) बुर्जहोम से
18. भारत में पूर्व प्रस्तर युग के अधिकांश औजार निर्मित थे –
(a) क्वार्टजाइट पत्थर ✔️
(b) सेलखड़ी से
(c) गोमेद से
(d) इंद्रगोप मणि से
19. दक्षिण भारत की वृहद् पाषाण समाधियां सम्बंधित हैं –
(a) पूर्वपाषाण काल से
(b) नवपाषाण काल से
(c) ताम्रपाषाण काल से
(d) लौहकाल से ✔️
20. निम्नलिखित स्थलों में से कौन सा प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) बाघ
(b) अजंता
(c) भीमबेटका ✔️
(d) अमरावती
21. प्रागैतिहासिक काल का कौन सा स्थल ताम्बवती नाम से प्रसिद्ध है ?
(a) कायथा
(b) गिलुण्ड
(c) अहाड़ ✔️
(d) माहेश्वर
22. पशुपालन का प्राचीनतम् साक्ष्य प्राप्त हुआ है –
(a) बागौर से ✔️
(b) कोल्डिहवा से
(c) वीरभानपुर से
(d) कालीबंगा से
23. इंडियन एपीग्रॉफी के लेखक हैं –
(a) डी. सी. सरकार ✔️
(b) ओल्डेनबर्ग
(c) एफ. एफ. पार्जिटर
(d) एच. डी. सांकलिया
24. निम्न में से किस मध्यपाषाण कालीन पुरास्थल से मृग श्रृंग के छल्लों की माला के प्रमाण मिले हैं ?
(a) दमदमा
(b) महदहा ✔️
(c) सरायनाहर राय
(d) पटना
25. राख का टीला निम्नलिखित किस नव पाषाणिक स्थल से संबंधित है ?
(a) बुदिहाल
(b) संगनकल्लू ✔️
(c) कोल्डिहवा
(d) ब्रहागिरी
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 2 ) Prelims – प्रागैतिहासिक काल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं