UPSC ( Union Publish Service Comission ) परीक्षा पास करने के सपने तो हजारों विद्यार्थी देखते हैं लेकिन सपना उन्हीं का पूरा होता है जो दिल से और लगन से मेहनत करते हैं लेकिन पढ़ने के अलावा आज हम आपको कुछ अलग बताने वाले हैं अगर आपको IAS बनना है तो यह 3 गलतियां कभी मत करनाजो हमने आपको नीचे बताई है
सिविल सर्विस परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा है जिसमें सालों मेहनत करने के बाद विद्यार्थी सफल होता है अगर आपने जज्बा है कुछ करने का, और समाज को दिखाने का एवं देश के लिए काम करने का तो हमारी इन बातों को अवश्य याद रखें
IAS बनना है तो यह 3 गलतियां कभी मत करना
- केवल 8 घंटे पढ़ाई करें :
डॉ विकास दिव्यकीर्ति इसके बारे में अपनी राय देते हुए कहा कि विद्यार्थी कोई रोबोट नहीं है जिन्हें केवल पढ़ना ही पढ़ना हो अगर आप 24 घंटे में 8 घंटे पढ़ाई, 8 घंटे सोना और 8 घंटे मौज मस्ती करते हैं तो बिल्कुल आप यूपीएससी परीक्षा पास कर सकते हैं आपको इससे ज्यादा पढ़ने की आवश्यकता नहीं है
2. जिंदगी को पढ़ें
अगर आप दिन-रात केवल पढ़ाई ही पढ़ाई के बारे में सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत होगा इससे आपका दिमाग खराब ही रहेगा इसलिए अपनी जिंदगी को भी पढ़े, समाज को पढ़ें एवं सप्ताह में एक फिल्म जरूर देखें क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का होना भी बहुत जरूरी है
3. पढ़ाई के साथ-साथ नोट्स जरूर बनाएं
अक्सर होता है कि विद्यार्थी केवल किताबों को पढ़ लेता है और सोचता है कि यह उनके लिए बहुत है लेकिन अगर आप खुद से लिख कर नोट नहीं बनाते हैं तो आपका पड़ा हुआ कुछ भी काम नहीं आएगा क्योंकि जब आप वापस रिवीजन करोगे तो आपको दोबारा से उन सभी किताबों को पढ़ना पड़ेगा और उसमें समय भी अधिक लगेगा लेकिन अगर आप उसी समय शॉर्ट नोट्स तैयार कर लेते हैं तो आप कम समय में अच्छी तैयारी कर पाएंगे
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
अगर आपको यह IAS बनना है तो यह 3 गलतियां कभी मत करना पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें हम आप को मोटिवेट करने के लिए ऐसी नई नई पोस्ट लेकर आते रहेंगे साथ ही हम आपके लिए रोजाना topicअनुसार नोट्स भी पीडीएफ के रूप में निशुल्क उपलब्ध करवाते हैं