UPSC जिसे भारत का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है जिसके लिए तैयारी तो लाखों विद्यार्थी करते हैं लेकिन अंतिम रूप से कुछ प्रतिशत विद्यार्थी ही सफल हो पाते हैं आज हम आपको ऐसे ही सफलता की कहानी बता रहे हैं जिसमें UPSC Success Story : घर पर ही पढ़ाई की और ले आयी AIR 2nd रैंक | हम बात कर रहे हैं गरिमा लोहिया की जिन्होंने पिछले वर्ष यूपीएससी परीक्षा में अपना परचम लहराया है
प्रत्येक विद्यार्थी चाहता है कि वह कठिन मेहनत करके सफलता का मुकाम हासिल करें लेकिन इसके लिए आप में जोश और जुनून भारत होना चाहिए अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए और ऐसे विद्यार्थी ही अंतिम रूप से चयन होते हैं
Garima Lohiya Upsc AIR 2nd Rank : के बारे में जाने
गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर की रहने वाली है जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल कर परचम लहराया है आपको बता दें कि गरिमा लोहिया मिडिल क्लास परिवार से आती है जिनके पिता का देहांत 2015 में ही हो चुका था इसके बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और अपने लक्ष्य पर अटल रही |
गरिमा बक्सर ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में 2020 में अपनी बीकॉम पुरी की एवं यूपीएससी के लिए उनका यह दूसरा अटेंप्ट था जिसमें उन्होंने दूसरी रैंक प्राप्त की गरिमा लोहिया की दो बहने एवं एक भाई है उनकी बहन की शादी जबलपुर में हुई है एवं भाई बीकॉम का छात्र है
UPSC के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए
गरिमा लोहिया ने बताया कि अगर वह इस मुकाम पर पहुंची है तो इसकी वजह लॉकडाउन है और उन्होंने इसे ही अपना हथियार बना लिया क्योंकि लॉकडाउन लगने के बाद वे दिल्ली से अपने घर बक्सर आ गई और उसे वक्त कोरोना का ऐसा माहौल था कि घर से निकलना भी मुश्किल था ऐसे में उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद रखा और रोजाना 8 से 10 घंटे निरंतर पढ़ाई करने लगी
उन्होंने बताया कि यूपीएससी बहुत ही कठिन एग्जाम है और इसके लिए कम से कम 8 घंटे तो देना ही देना चाहिए लेकिन अगर आप मेहनत करते हैं तो इसका परिणाम आपका जरूर मिलता है
कुछ महत्वपूर्ण सवाल जिनका जवाब उन्होंने दिया
प्रश्न. गरिमा लोहिया का यह कौन सा एटेम्पट था जिसमें उन्होंने दूसरी रैंक प्राप्त की ?
प्रश्न. गरिमा लोहिया ने मेंस परीक्षा कितनी बार दी ?
प्रश्न. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का विचार कब आया ?
प्रश्न. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना कब से शुरू की ?
प्रश्न. गरिमा लोहिया क्या सोशल मीडिया पर एक्टिव थी और थी तो कितना समय देती थी ?
- उन्होंने बताया कि उनका फेसबुक और अकाउंट नहीं है लेकिन वह फ्री समय में यूट्यूब पर कुछ विशेष जानकारी हासिल करती थी इसके अलावा भी व्हाट्सएप उसे करती थी लेकिन उसमें बकवास ग्रुप नहीं रखा था
प्रश्न. कौन सी कोचिंग से पढ़ाई की ?
- उन्होंने किसी भी कोचिंग से पढ़ाई नहीं की बल्कि वह सेल्फ स्टडी करती थी एवं यूट्यूब से ऑनलाइन पढ़ाई करती थी किताबों पर उन्होंने ज्यादा फोकस किया है
प्रश्न. प्रेलिम्स परीक्षा में किस बात पर फोकस रखा था ?
- बेसिक और स्टैटिक सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस उन्होंने किया था
प्रश्न. मेंस परीक्षा के समय सबसे ज्यादा ध्यान किस बात का रखा ?
- सबसे ज्यादा इसी बात पर फोकस रखा की जो मुख्य परीक्षा के लिए सिलेबस है उसकी एक लाइन भी ना छूटे उसमें जो भी टॉपिक वह सब कुछ कर किया जो उत्तर पुस्तिका है वह 3 घंटे के अंदर लिखने भी चाहिए इतनी प्रश्नों के जवाब देने हैं वह सभी के देने हैं
प्रश्न. दसवीं एवं 12वीं की पढ़ाई काम आती है या बेकार रहती है ?
- गरिमा ने बताया कि मुख्य परीक्षा में जो सिलेबस है उसका बेस इसी से बनता है यह पढ़ने की आदत डालने के लिए भी है इससे अनुशासन के तहत पढ़ने की आदत हो जाती है साथ ही यह भी कहा कि मेहनत के बल पर जैसे विद्यार्थी भी बढ़िया कर सकते हैं जिन्होंने मैट्रिक और इंटर में अच्छा नहीं किया है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
UPSC Success Story : घर पर ही पढ़ाई की और ले आयी AIR 2nd रैंक : अगर आप निरंतर मेहनत करते हैं और आपको खुद पर भरोसा है तो आप किसी भी मुकाम तक पहुंच सकते हैं और हम आपके साथ हमेशा रहते हैं आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए हम आपके लिए निरंतर टॉपिक अनुसार नोट्स एवं पीडीएफ निशुल्क इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाते हैं