SSC CHSL Top 10+ Gk Questions in Hindi

Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपको SSC CHSL से संबंधित सामान्य ज्ञान SSC CHSL Top 10+ Gk Questions in Hindi महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रही है यह प्रश्न SSC CHSL Last Shift Question paper 2023 के आधार पर तैयार किए गए हैं  इसलिए इन्हें आगामी शिफ्ट के लिए एक बार अच्छे से जरूर पढ़ ले

 SSC Chsl ( 10+2 ) Important Question and Answer in Hindi सामान्य ज्ञान कि ऐसे ही प्रश्न हम आपके लिए टॉपिक अनुसार भी उपलब्ध करवाते रहते हैं ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सके साथ ही आपके लिए सामान्य ज्ञान के नोट्स भी इस वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध हैं

SSC CHSL Top 10+ Gk Questions in Hindi

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

Gk Question and Answer in Hindi

Q.1 सम्राट अशोक निम्नलिखित मौर्य शासकों में से किसका पुत्र था ?

उत्तर – बिन्दुसार

  • बिन्दुसार को “एक महान पिता का पुत्र और एक महान पुत्र का पिता” के रूप में जाना जाता है क्योंकि वह एक महान पिता चंद्रगुप्त मौर्य के पुत्र और महान पुत्र अशोक के पिता थे ।

Q.2 भारतीय संविधान के किस भाग में लोगों को मौलिक अधिकारों की गारंटी दी गई है ?

उत्तर – भाग – III

  • संविधान सभी नागरिकों को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुछ बुनियादी स्वतंत्रता प्रदान करता है।
  • इन्हें मौलिक अधिकारों की छह व्यापक श्रेणियों के रूप में संविधान में गारंटी दी गई है, जो उचित हैं ।

Q.3 किस राज्य में भारत वन रिपोर्ट (ISFR), 2019 के अनुसार सबसे बड़ा वन क्षेत्र है ?

उत्तर – मध्य प्रदेश

  • मध्य प्रदेश में भारत के राज्य वन रिपोर्ट (ISFR), 2019 के अनुसार सबसे बड़ा वन क्षेत्र है।
  • ISFR, भारतीय वन सर्वेक्षण (FSI) का एक द्विवार्षिक प्रकाशन है, जो पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन एक संगठन है ।

Q.4 निम्न में से कौन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी थे ?

उत्तर – विश्वनाथ आनंद

  • राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद थे, जिन्हें वर्ष 1991-92 में प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया था ।

Q.5 पृथ्वीराज चौहान ने मुस्लिम आक्रमणकारी मुहम्मद गोरी के साथ कितनी लड़ाई लड़ी ?

उत्तर – दो लड़ाइयाँ

Q.6 कौन सा देश भूमध्यसागरीय तट को नहीं छूता है ?

उत्तर – जर्मनी

Q.7 स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे ?

उत्तर – सरदार वल्लभ भाई पटेल

  • सरदार वल्लभ भाई पटेल को ‘भारत के लौहपुरुष’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • वह स्वतंत्रता के बाद 15 अगस्त 1947 से 12 दिसंबर 1950 तक भारत के पहले गृह मंत्री थे।

Q.8 पश्चिम बंगाल के बाद, निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य के साथ बांग्लादेश की सबसे लंबी सीमा है ?

उत्तर – त्रिपुरा

  • भारत और बांग्लादेश 4,096 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं, जो दुनिया की पांचवीं सबसे लंबी भूमि सीमा है, जिसमें पश्चिम बंगाल की लंबाई 2,217 किमी है ।

Q.9 “फ्रीडम फ्रॉम फियर” पुस्तक का लेखक है ?

उत्तर – ऑंन्ग सैन सू की

  • फ्रीडम फ्रॉम फियर पुस्तक “ऑंन्ग सैन सू की” द्वारा वर्ष 1991 में लिखी गई थी।
  • ​ऑंन्ग सैन सू की ने म्यांमार के लोगों की स्वतंत्रता और अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी।

Q.10 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की पुरुष साक्षरता दर है ?

उत्तर – 80.9%

  • सभी भारतीय स्तरों पर साक्षरता दर 72.98% थी।
  • महिलाओं की साक्षरता दर 60.63% और पुरुषों की 80.9% है।

Q.11 विश्व का सबसे बड़ा स्थलरुद्ध देश कौन सा है ?

उत्तर – कजाकिस्तान

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा भू-आबद्ध देश कजाकिस्तान है।
  • स्थलरुद्ध देश एक ऐसा देश है जिसका कोई क्षेत्र महासागर से जुड़ा नहीं है।
  • वर्तमान में 44 स्थलरुद्ध देश हैं ।

Q.12 मूल्यह्रास सहित लेखा वर्ष की अवधि के दौरान किसी देश द्वारा उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के बाजार मूल्य को किस रूप में जाना जाता है ?

उत्तर – बाजार मूल्य पर GDP 

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

करंट अफेयर्स की इन प्रश्नों को PDF Format में आप हमारे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं

 SSC CHSL Top 10+ Gk Questions in Hindi प्रश्नों के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहे हम आपके लिए डेली कुछ नए अपलोड करते है


Leave a Comment

india top 10 biggest railway station top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले