Rajasthan reet level 2 objective question with answer अगर आप भी राजस्थान रीट परीक्षा 2022 लेवल वन एवं लेवल 2 का एग्जाम देने वाले हैं तो आज हम आपके लिए Reet Level 2 most important objective question in hindi | रीट पर अंतिम वार परीक्षा के अंतिम चरण में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ कर जाना है इसमें आपको टॉप 30+ महत्वपूर्ण क्वेश्चन देखने को मिलेंगे जो बाल विकास से संबंधित, हिंदी एवं विज्ञान से संबंधित है अतः परीक्षा से पहले इन प्रश्नों का रिवीजन एक बार जरूर कर ले
Reet Level 2 most important objective question in hindi राजस्थान से संबंधित कोई भी परीक्षा हो इसके लिए हम मॉडल टेस्ट पेपर महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ एवं वन लाइनर प्रसन्न समय-समय पर आपके लिए लेकर आते हैं एवं साथ ही क्लासरूम में तैयार किए हुए हस्तलिखित शॉर्ट नोट भी आपको पीडीएफ के रूप में निशुल्क उपलब्ध करवाते रहते हैं इसलिए यह वेबसाइट आपके लिए आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत सहायता करेगी
Reet Level 2 most important objective question in hindi | रीट पर अंतिम वार
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Q.1 अक्षम (दिव्यांग) विद्यार्थी के समायोजन के लिए निम्न में कौन-सी सामग्री उपयुक्त होगी?
- ब्रेल लिपी में लिखी पठन विषयवस्तु
- ICT ऑडियो विषयवस्तु
- 3D (त्रि आयामी) माॅडल
- उपर्युक्त सभी
Q.2 आरटीई अधिनियम 2009 के तहत शिक्षक की भूमिका है:
- प्रासंगिक गतिविधियों के माध्यम से विचारों, कौशलों और सूचनाओं का उपयोग और परीक्षण करना
- सक्रिय रूप से उनकी अपनी शिक्षा में सम्मिलित होते हैं
- अंतर-विषयवस्तु के माध्यम से विकास को प्रोत्साहित करना
- उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q.3 किस प्रेरणा का तात्पर्य है कि व्यक्ति की प्रेरक उत्तेजना बाहर से आ रही है?
- आंतरिक
- बाह्य
- सहयोगपूर्ण
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक शिक्षक से सम्बन्धित है?
- बैठने की उचित व्यवस्था
- शिक्षण-अधिगम संसाधनों की उपलब्धता
- पाठ्यक्रम की प्रकृति अथवा अधिगम के अनुभव
- विषय-सामग्री में निपुणता हासिल करना
Q.5 समीप-दूराभिमुख विकास का अर्थ है:
- शीर्ष से तल
- तल से शीर्ष
- अंदर से बाहर की ओर
- बाहर से अंदर की ओर
Q.6 अवलोकन अधिगम का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था?
- पावलोव
- कर्ट लेविन
- बंडुरा
- कोहलर
Q.7 शिक्षण में त्रय तत्व शामिल होते हैं। इन तत्वों में से निम्नलिखित में से कौन सा शामिल है?
- शिक्षक और छात्र
- विषय वस्तु
- A और B दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.8 आरटीई अधिनियम किस संवैधानिक संशोधन के तहत लागू किया गया था?
- 85 वें
- 86 वें
- 93 वें
- 88 वें
Q.9 अच्छे मूल्यांकन के लक्षण है/हैं:
- वैधता
- विश्वसनीयता
- दोनों (i) और (ii)
- इनमें से कोई नहीं
Q.10 निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘मक्खियाँ मारना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
- बेकार बैठना
- मक्खियों को मारना
- काम में लगे रहना
- मक्खियों को तंग करना
Q.11 ‘अपनी करनी पार उतरनी’ लोकोक्ति का आशय क्या है?
- संगठन में ही शक्ति है
- भाग्य की विचित्रता
- स्वयं के घर दुर्बल भी बलवान
- अपना किया हुआ भोगना
Q.12 लाघव चिन्ह का प्रयोग किस शब्द में किया गया है ?
- जगह
- उधर
- हर
- प्रो०
Q.13 “ताजमहल क्या सुन्दर है!” यह कैसा वाक्य है?
- इच्छार्थक
- विधानार्थक
- विस्मयार्थक
- इनमें से कोई नहीं
Q.14 पाठ्य-विषय को समझने के लिए कौन-सा अधिक सहायक है?
- द्वुतवाचन
- समूहवाचन
- ऊँचे स्वर से वाचन
- मौनवाचन
Q.15 निम्न में से क्या उपलब्धि परिक्षण को नहीं दर्शाता है?
- यह मूल्यांकन का स्वरूप है।
- किसी विषय विशेष की योग्यता का मापन है।
- कितना सीखा उपलब्धि परिक्षण उसकी माप है।
- उपलब्धि परिक्षण शिक्षण प्रक्रिया का अंग है।
Q.16 निम्नलिखित चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।हवा में किले बनाना
- काल्पनिक योजनाएँ बनाना
- बहुत जल्दी में होना
- बहुत खुश होना
- जल्दी
Q.17 एक तो करेला ”नीम चढ़ा” लोकोक्ति का अर्थ है-
- असंभव कार्य
- एक गुण दो दुर्गुण
- दोहरा सदुगण
- दोहरा दुर्गुण
Q.18 विराम चिह्न की आवश्यकता होती है
- भावों और विचारों की स्पष्ट अभिव्यक्ति के लिए
- वाक्यों के सुंदर गठन के लिए
- लेखक की मनोदशा को स्पष्ट करने के लिए
- उपर्युक्त सभी के लिए
Q.19 ‘पानी न बरसता तो धान सूख जाता’ यह वाक्य हैः
- विधिवाचक
- सन्देहवाचक
- आज्ञावाचक
- संकेतवाचक
Q.20 निम्नलिखित में से क्या पिंड के लिए शून्य हो सकता है, जो गति में है?
- दूरी
- गति
- विस्थापन
- आवृत्ति
Q.21 ठोस से तरल से गैस माध्यम की ओर बढ़ने पर ध्वनि की गति –
- कम हो जाती है
- बढ़ती है
- वही रहता है
- इनमे से कोई भी नहीं
Q.22 निम्नलिखित में से कौन एम्फोटेरिक ऑक्साइड का उदाहरण है?
- जिंक आक्साइड
- मर्क्यूरिक ऑक्साइड
- सोडियम ऑक्साइड
- कॉपर ऑक्साइड
Q.23 वह तत्व जो आम तौर पर Zn के साथ पौधों द्वारा अवशोषित किया जाता है और मानव में “आउच आउच” रोग का कारण बनता है
- टिन (Sn)
- कैडमियम (Cd)
- पारा (Hg)
- क्रोमियम (Cr)
Q.24 ‘प्रतिरूप बनाना और अवलोकन करना’ मुख्य रूप से किस शिक्षण पद्धति का अनुसरण करता है?
- अधिष्ठापन विधि
- निगमनिक विधि
- प्रयोगशाला विधि
- व्याख्यान विधि
Q.25 संतुलित आहार में, कौन से घटक अधिकतम ऊर्जा प्रदान करते हैं?
- कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन
- वसा और कार्बोहाइड्रेट
- वसा और तंतु
- विटामिन और प्रोटीन
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द –
अंतिम शब्द : आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं
Leave a Reply