आपको पता ही होगा कि राजस्थान में कुल 33 जिले हैं लेकिन राजस्थान के जिलों की आकृति : Shape of the districts of Rajasthan इन जिलों की आकृति से संबंधित अनेक बार राजस्थान से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जा चुका है इसलिए आज हम आपको महत्वपूर्ण जिलों की आकृति के बारे में बताने वाले हैं
Rajasthan ki Aakrti Kesi Hai ? राजस्थान का कौनसा जिला किस आकृति में है इससे संबंधित समस्त जानकारी आपको नीचे उपलब्ध करवा दी गई है इसे आप आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरूर पढ़ ले
राजस्थान के जिलों की आकृति : Shape of the districts of Rajasthan
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
राजस्थान की आकृति – विषम कोणीय चतुर्भुज अथवा पतंगाकार
इसके बारे में सर्वप्रथम बताने वाला विद्वान टी. एच. हेण्डल था
जैसलमेर जिले का आकार – सात भुजाओं वाले अनियमित बहुभुज के जैसा
जालौर जिले की आकृति – समुद्र में गोता लगाती मछली(व्हेल मछली) के जैसी
उदयपुर जिले की आकृति – ऑस्ट्रेलिया के जैसी
उदयपुर संभाग की आकृति – श्रीलंका के समान
चित्तौड़ जिले की आकृति – घोड़े की नाल के जैसी
चितौड़ के मुख्य भाग की आकृति ईल्ली के समान
भीलवाड़ा की आकृति – आयताकार
धौलपुर व करौली जिले की आकृति – बतख के समान
भरतपुर जिले की आकृति – गिलहरी नुमा
सीकर जिले की आकृति – अर्धचंद्राकार/प्याले नुमा/कटोरे नुमा
हनुमानगढ जिले की आकृति – कुर्सी/सोफे/अंग्रेजी के L अक्षर के जैसी
जोधपुर की आकृति – मयूर के समान
राजसमंद जिले की आकृति – तिलक के समान
अजमेर जिले की आकृति – त्रिभुजाकार
अजमेर संभाग की आकृति – जम्मू कश्मीर के समान
टोंक जिले की आकृति – समचतुर्भुज अथवा पतंगाकार है जिसके पूर्वी तथा पश्चिमी किनारे अन्दर की ओर धंसे हुए
दौसा जिले की आकृति – धनुषाकार
Read More :
उम्मीद करता हूं आज की इस राजस्थान के जिलों की आकृति : Shape of the districts of Rajasthan पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे