राजस्थान से संबंधित अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है Rajasthan Current Affairs Pdf राजस्थान करंट अफेयर्स के लेटेस्ट प्रश्नों को भी अच्छे से जरूर पढ़ ले क्योंकि राजस्थान करंट अफेयर से संबंधित परीक्षा में प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए सांभर फेस्टिवल 2023 से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं
Rajasthan sambhar festival 2023 in Hindi राजस्थान में आयोजित किए गए सांभर फेस्टिवल 2023 के बारे में हम आपको विस्तार से संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे यहां से अच्छे से जरूर पढ़ ले उनकी आगामी परीक्षाओं में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाने की काफी ज्यादा संभावना है
सांभर फेस्टिवल 2023 क्या है विस्तार से जाने
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Rajasthan sambhar festival 2023 in Hindi
➢ राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा सांभर लेक पर 17 से 19 फरवरी तक सांभर फेस्टिवल-2023 का आयोजन किया जाएगा।
➢ मेलों और उत्सवों की तरह ही सांभर फेस्टिवल भी देशी-विदेशी पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र होगा। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये फेस्टिवल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
➢ तीन दिवसीय सांभर फेस्टिवल में प्रतिदिन शाम को विभिन्न सेलिब्रिटी और प्रसिद्ध लोक कलाकार सांस्कृतिक संध्या में अपनी रंगारंग प्रस्तुतियाँ देंगे।
➢ फेस्टिवल की शुरुआत एडवेंचर बाइक राइड से होगा। यह रैली जयपुर से प्रारंभ होकर सांभर झील कार्यक्रम स्थल पर खत्म होगी। स्टार नाइट गेजिंग इवेंट के तहत रात को पर्यटकों को सांभर के खुले आसमान में तारों को निहारने का मौका मिलेगा।
➢ फेस्टिवल के दौरान पतंगबाजी और कैमल राइड सहित पैरा सैलिंग, एटीवी राइड, मोटर साइकिल रैली जैसी विभिन्न साहसिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
➢ सांभर स्थित देवयानी कुंड पर दीपोत्सव और सेलिब्रिटी नाइट के आयोजन के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी सैलानियों के लिये आकर्षण का केंद्र रहेगी। सैलानियों को सांभर के ऐतिहासिक महत्त्व और परिंदों की रोचक जानकारियों से रूबरू करवाने के लिये टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े –
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज की इस सांभर फेस्टिवल 2023 क्या है विस्तार से जाने | Rajasthan sambhar festival 2023 in Hindi पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे