आज की पोस्ट में हम आपके लिए राजस्थान में पशुधन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं अगर आप राजस्थान लोक सेवा आयोग या राजस्थान से संबंधित किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान में पशुधन से संबंधित प्रश्न आपके लिए आगामी परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए इनको 10 प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ें
Rajasthan Gk Questions in Hindi राजस्थान में पशुधन से संबंधित ऐसी प्रश्न है जो पहले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं एवं हो सकता है आगामी परीक्षाओं में भी यह प्रश्न रिपीट हो सके
राजस्थान में पशुधन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
1. पशुधन जनगणना के अनुसार राजस्थान में पशुओं की संख्या कितनी है ?
उतर – 568.01 लाख
नोट- राजस्थान में देश के कुल पशुधन का 10.58% है तथा पशुधन की दृष्टि से देश में दूसरा स्थान है
2. केंद्रीय भेड़ और उन अनुसंधान संस्थान कहाँ पर अवस्थित है ?
उतर – अविकानगर, टोंक
नोट – इसकी स्थापना 1962 में की गई थी वही केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड की स्थापना जोधपुर में 1987 में की गई
3. राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र जोहड़बीड़ बीकानेर की स्थापना कब हुई थी ?
उतर – 1984
नोट – ऊंटो के संरक्षण के लिए जयपुर शहर में ऊंट संरक्षण केंद्र स्थापित किया गया, ऊंटो मे नाचना ऊंट सर्वश्रेष्ठ नस्ल का ऊंट माना जाता है वही गोमठ सवारी के लिए उपयुक्त माना जाता है
4. राजस्थान का सबसे प्राचीन पशु मेला कौन सा माना जाता है ?
उतर – मल्लिनाथ जी- तिलवाड़ा ,बाड़मेर
नोट – यहां चैत्र माह मे लूनी नदी के किनारे मेला भरता है
5. आमदनी के हिसाब से प्रदेश का सबसे बड़ा पशु मेला कौन सा है ?
उतर – तेजाजी परबतसर पशु मेला
नोट – यहां पर श्रावण मास की पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या की अमावस्या को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है
6. भेड़ की किस नस्ल को भारतीय मेरिनो के नाम से जाना जाता है ?
उतर – चोखला
नोट – इस नस्ल की ओर उत्तम होने के कारण, यह शेखावाटी क्षेत्र में पाई जाती है
भेडो़ में जैसलमेरी भेड़ सर्वाधिक ऊन देती है नाली भेड़ की नस्ल गंगानगर बीकानेर हनुमानगढ़ क्षेत्र में पाई जाती है वही मगरा जो बीकानेर जैसलमेर नागौर जिले में पाई जाती है की ऊन कालीन बनाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मानी जाती है सोनाडी़ डूंगरपुर झालावाड़ चित्तौड़ क्षेत्र में पाई जाती है जिसे चनोथर के नाम से भी जाना जाता है वही खेरी सफेद ऊन के लिए प्रसिद्ध है
7. गाय की किस नस्ल को मालाणी तथा थारी के नाम से जाना जाता है ?
उतर – थारपारकर
नोट – गाय की सर्वश्रेष्ठ नस्ल राठी गाय को माना जाती है वही गिर ,राठी तथा कांकरेज अन्य गायों की नस्ल है
8.भैंस कौन सी प्रजाति दूध उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है ?
उतर – मुर्राह
नोट – भैसो मे भदावरी नस्ल की दूध में सर्वाधिक वसा की मात्रा होती है
9. राजस्थान में दूध की सबसे बड़ी डेयरी कौन सी है ?
उतर – रानीवाड़ा
नोट- राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पदमा डेयरी में अजमेर में है
10. राज्य में भेड़ उत्पादन में पहला स्थान किस जिले का है
उतर – बाड़मेर
नोट- राजस्थान मे सर्वाधिक भेड़ और बकरी बाड़मेर में है
यह भी पढ़े –
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज की इस राजस्थान में पशुधन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Rajasthan Gk Questions पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें