Share With Friends

अगर आप राजस्थान से संबंधित किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए राजस्थान की प्रमुख नदियों ( River )के उद्गम स्थल | Rajasthan ki Nadiya Important Questions in Hindi के बारे में पढ़ने को मिलेगा ताकि इससे संबंधित अगर आगामी परीक्षाओं में कोई प्रश्न आता है तो आप इसे अच्छे से कर सकें

पहले भी राजस्थान में आयोजित हुई अनेक परीक्षाओं में नदियों के नाम एवं उनके उद्गम स्थल के बारे में पूछा जा चुका है इसलिए यह Rajasthan Gk Question in Hindi आगामी परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण टोपी के इसलिए इससे बनने वाले प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले

राजस्थान की प्रमुख नदियों ( River )के उद्गम स्थल

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

Rajasthan ki Nadiya Important Questions in Hindi

1. बनास नदी – खमनोर पहाड़िया, कुम्भलगढ़ (उदयपुर)

2. बाणगंगा नदी – बैराठ की पहाड़ियां (जयपुर)

3. बेड़च नदी – गोगुन्दा की पहाड़ियां, उदयपुर

4. चम्बल नदी – जनापाव पहाड़ी, महू (मध्य प्रदेश)

5. घग्गर – कालका की पहाड़ियाँ, शिमला (हिमाचल प्रदेश)

6. जाखम नदी – छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़

7. कालीसिंध नदी – वागली गाँव, देवास (मध्य प्रदेश)

8. कोठारी नदी – दिवेर पहाड़ियों , राजसमंद

9. काकनी नदी – कोटरी की पहाड़ियाँ, जैसलमेर

10. कान्तकी नदी – खंडेला पहाड़ियां, सीकर

11. लूणी नदी – नाग पहाड़, अरावली पर्वत (अजमेर)

12. माही नदी – विंध्याचल पहाड़ियाँ, झाबुआ (मध्यप्रदेश)

13. पार्वती नदी – विंध्याचल पर्वत (मध्य प्रदेश)

14. साबरमती नदी – पदराड़ा की पहाड़ियाँ,झाड़ोल (उदयपुर)

15. सोम नदी – बीछामेड़ा, उदयपुर

यह भी पढ़े –

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

उम्मीद करता हूं आज की इस राजस्थान की प्रमुख नदियों ( River )के उद्गम स्थल | Rajasthan ki Nadiya Important Questions in Hindi पोस्ट आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे Notes/प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं