यह पोस्ट उन विद्यार्थियों के लिए जॉब राजस्थान से संबंधित किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RAS , REET, LDC, RAJ. POLICE की तैयारी कर रहा है उनके लिए आज हम Rajasthan ki Bhasha aur Sahitya Guru Notes Pdf Download : राजस्थान की भाषा एवं साहित्य | Rajasthan ki Boliyan से संबंधित हस्तलिखित नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं यह नोट सुभाष चारण सर की ऑफलाइन कक्षा से तैयार किए गए हैं
Guru Notes Subhash Charan Pdf Download | Rajasthan Gk Guru Notes App Pdf Download राजस्थान की भाषा एवं साहित्य से संबंधित लगभग कंप्लीट नोट्स आप पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं जो हिंदी भाषा में उपलब्ध है
Rajasthan ki Bhasha aur Sahitya Guru Notes Pdf Download : राजस्थान की भाषा एवं साहित्य
→ उत्तर मध्यकालीन भारत की राजभाषा थी- अंग्रेजी,
→ प्राचीन भारत की राजभाषा – संस्कृत
→ आधुनिक भारत की राजभाषा – हिन्दी
→ 14 सितम्बर 1949 अनुच्छेद 343 में हिन्दी को राजभाषा घोषित किया
→ संविधान के भाग 17 में अनुच्छेद 343-351 राजभाषा का उल्लेख है-
→ हिन्दी में संसोधन के लिए संसद को राष्ट्रपति की पुर्वानुमति आवश्यक है-
→ राजस्थानी भाषा भारोपिय परिवार की है –
→ राजस्थानी भाषा का उद्भव शौरसेनी अपभ्रंश से है।
→ अबुल – फजल ने इस भाषा को मारवाड़ी कहा-
→ हिन्दी भाषा दिवस – 14 सितम्बर
→ राजस्थानी भाषा दिवस – 21 फरवरी
→ राजस्थान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी पुस्तक एनाल्स एण्ड एण्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान में किया –
→ इसी राजस्थानी शब्द को 1912 ई. डॉ जार्ज ग्रिमर्सन ने अपनी भाषा सर्वेक्षण ग्रंथ में प्रयोग किया,
→ भाषाओं का उल्लेख 8 वी अनुसूची में किया गया है इस अनुसूची में कुल 22 भाषाएँ हैं –
→ संविधान लागू होने के समय 8 वी अनुसूची में 14 भाषा थी-
→ राजस्थानी भाषा 8 वी अनुसूची में नहीं है.
→ विश्व में सर्वाधिक चीनी भाषा बोली जाती है- राजस्थानी का विश्व में 16 वाँ तथा भारत में 7 वाँ स्थान है.
→ राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र में मारवाडी तथा सर्वाधिक लोगों द्वारा ढूंढाड़ी बोली जाती है.
Please Wait For Full PDF…..
आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें PDF डाउनलोड कर सकते हैं
PDF Password – 34
Click & Download Pdfअंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Rajasthan ki Bhasha aur Sahitya Guru Notes Pdf Download : राजस्थान की भाषा एवं साहित्य अगर आपको यह नोट अच्छे लगे तो इसे अपने दोस्तों एवं अन्य ग्रुप में शेयर करें एवं रोजाना नए-नए विषय के नोट्स निशुल्क प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे