Rajasthan ke Urja Sansadhan : राजस्थान के ऊर्जा संसाधन 

Rajasthan ke Urja Sansadhan
Share With Friends

इस पोस्ट मैं आपके लिए Rajasthan ke Urja Sansadhan : राजस्थान के ऊर्जा संसाधन  के बारे में बताने वाला हूँ यह राजस्थान से संबंधित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक महत्वपूर्ण टॉपिक जहां से पेपर में अधिक बार प्रश्न पूछे जा चुके हैं

 Energy Source of Rajasthan राजस्थान में उर्जा के संसाधन के सभी स्रोतों के बारे में एवं ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में रिपीट होते हैं उन सभी के बारे में  आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगा

Rajasthan ke Urja Sansadhan : राजस्थान के ऊर्जा संसाधन 

m

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

Q. राजस्थान में सौर ऊर्जा से संचालित रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

  •  गोरम घाट

 व्याख्या : 

  •  गोरम घाट :  सौर ऊर्जा संचालित प्रथम रेलवे स्टेशन है 
  •  बालेसर (  जोधपुर ) :  सौर ऊर्जा संचालित फ्रीज़ 
  •  नया गांव (  जयपुर ) :  सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण प्रथम गांव
  •  भरतपुर :  सौर ऊर्जा से संचालित मिल्क चिलिंग प्लांट

राजस्थान के ऊर्जा संसाधन

  • सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान का भारत में प्रथम स्थान है ।
  • रूफटॉप सौर संयंत्र में राजस्थान का भारत में दूसरा स्थान है ।
  • भारत का सबसे बड़ा सौलर पार्क भड़ला (जोधपुर) में स्थित है ।
  • भड़ला सोलर पार्क की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 2245 मेगावाट की है ।
  • नहर पर स्थित प्रथम सौलर प्लांट इन्दिरा गांधी नहर पर मैना वाली हैड ( हनुमानगढ़) में स्थित है ।
  • राज्य में पूर्णतः ( 100 प्रतिशत) सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत होने वाला प्रथम गांव लूम्बासर गांव (बीकानेर) है।
  • राज्य में सौर वेधशाला फतेहसागर झील (उदयपुर) में स्थित है।
  • राज्य में सौर ऊर्जा संचालित प्रथम नाव/ रिक्शा पिछौला झील (उदयपुर) में चलाई गयी ।
  • राज्य में सौर ऊर्जा संचालित ए.टी.एम. मनोहरपुरा (जयपुर) में स्थित है ।

* राज्य में सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत हवाई अड्डा सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (जयपुर) है ।

* राज्य में सौर ऊर्जा संचालित दूरदर्शन केंद्र रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) में स्थित है ।

* राज्य में नवीन सौर ऊर्जा नीति व पवन ऊर्जा नीति दिसबंर 2019 लागू हुई ।

  • सौर ऊर्जा त्रिकोण में जैसलमेर, बाड़मेर व जोधपुर जिलों को शामिल किया गया है ।
  • राज्य की सौलर सिटी जयपुर, जोधपुर व अजमेर है ।
  • राज्य में निजी क्षेत्र की प्रथम सौर ऊर्जा परियोजना खींवसर (नागौर) में रिलायंस कम्पनी द्वारा संचालित है ।
  • राज्य में नोख सौर ऊर्जा केन्द्र जैसलमेर में स्थित है ।

यह भी पढ़े –

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

उम्मीद करता हूं आज की इस Rajasthan ke Urja Sansadhan : राजस्थान के ऊर्जा संसाधन पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ  प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *