राजस्थान से संबंधित अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी | Rajasthan Gk Notes in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं इस पोस्ट में आपको राज्य वृक्ष के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक पढ़ने को मिलेगी अगर परीक्षा में Rajasthan ke partik chineh राजस्थान के राज्य वृक्ष के बारे मैं कहीं से भी प्रश्न पूछा जाता है तो उपलब्ध करवाई गई जानकारी से बाहर नहीं होगा
Rajasthan ka rajy vraksh konsa hai यह नोट्स राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षा एवं सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
● खेजड़ी का वैज्ञानिक नाम ‘प्रोसेपिस-सिनेरेरिया’ है। इस वृक्ष की पूजा दशहरे के पर्व पर की जाती है। खेजड़ी के वृक्ष के नीचे गोगाजी व झुंझार बाबा का मंदिर बना होता है। स्थानीय भाषा में ‘सीमलो’ कहते हैं। खेजड़ी की हरी फली-सांगरी, सूखी फली-खोखा व पत्तियों से बना चारा लुंग-लुम कहलाता है। खेजड़ी के वृक्ष को सेलेस्ट्रेना (कीड़ा) व ग्लाईकोट्रमा (कवक) नुकसान पहुँचाते हैं।
● ‘राजस्थान का सागवान, ‘रेगिस्तान का गौरव’ अथवा ‘थार का कल्पवृक्ष’ नाम से प्रसिद्ध।
● इसे वर्ष 1983 में राज्य वृक्ष घोषित किया गया।
● खेजडी बीकानेर के राठौड राजवंश का प्रतीक चिह्न भी है।
● खेजड़ी के लिए राज्य में सबसे पहले कुर्बानी अमृतादेवी के द्वारा 1730 ई. में दी गई। अमृता देवी रामो जी बिश्नोई की पत्नी थी। अमृता देवी द्वारा भाद्रपद शुक्ल दशमी को जोधपुर के खेजड़ली गाँव में 363 लोगों के साथ बलिदान दिया गया। इस समय जोधपुर का शासक अभयसिंह था। अभयसिंह के आदेश पर गिरधरदास के द्वारा 363 लोगों को मार दिया गया।
● खेजड़ी को तमिल भाषा में ‘पेयमेय’, कन्नड़ भाषा में ‘बन्ना-बन्नी’, सिंधी भाषा में ‘धोकड़ा’, बिश्नोई सम्प्रदाय के लोग ‘शमी’ तथा पंजाबी व हरियाणावी में ‘जांटी’ के नाम से जानते हैं।
● 12 सितम्बर को खेजडली दिवस मनाया जाता है।
● ऑपरेशन खेजडा कार्यक्रम वर्ष 1991 से चलाया जा रहा है।
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
अगर आप अपनी तैयारी ऐसे ही राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी | Rajasthan Gk Notes in Hindi शार्ट नोट्स के माध्यम से करना चाहते हैं तो हम टॉपिक वाइज ऐसे नोट्स उपलब्ध करवाते रहते हैं इसके लिए रोजाना इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें