Rajasthan High court ldc model paper 1 Pdf in Hindi

Share With Friends

अगर आप राजस्थान क्लर्क भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको आपकी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए Rajasthan High court ldc model paper 1 Pdf in Hindi मॉडल टेस्ट पेपर उपलब्ध करवा रहे हैं इसमें आपको हू ब हू  परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रश्न देखने को मिलेंगे

 राजस्थान क्लर्क भर्ती परीक्षा ldc exam question paper में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं बिल्कुल ऐसे ही प्रश्न लक्ष्य क्लासेज के इस मॉडल टेस्ट पेपर में आपके लिए तैयार किए गए हैं उनसे आप प्रैक्टिस कर सकते हैं

High court ldc model paper 1 Pdf in Hindi

Q. निम्न में से ‘त’ प्रत्यय से बना हुआ उदाहरण नहीं है-
(a) बादशाहत
(b) हुकूमत
(c) रहमत
(d) चिंतित

Q. निम्न में से ‘आन’ प्रत्यय से नहीं बना हुआ उदाहरण है-
(a) मिलान
(b) उड़ान
(d) खिंचाव
(c) खदान

Q. “मैं यह काम नहीं कर सकता।” इस वाक्य को कर्म वाच्य में परिवर्तित करने पर शुद्ध वाक्य होगा-
(a) मुझसे यह काम नहीं हो सकता।
(b) मेरे से यह काम हो ही नहीं सकता।
(c) यह काम मैं नहीं कर सकता हूँ।
(d) यह काम मैं कर नहीं सकता।

Q. “गर्मियों में लोग खूब नहाते हैं।” यह वाक्य भाववाच्य में है। इसे कर्मवाच्य में परिवर्तित करने पर सही विकल्प होगा-
(a) लोग गर्मियों में खूब ही नहाते हैं।
(b) लोग खूब नहायेंगे गर्मियों में
(C) गर्मियों में खूब लोग नहलाए जाते हैं।
(d) गर्मियों में लोगों द्वारा खूब नहाया जाता है।

Q. “अमित से दौड़ा नहीं जाता।” इस वाक्य को कर्तृवाच्य में बदलने पर शुद्ध वाक्य होगा- है।
(a) अमित दौड़ नहीं सकता।
(b) दौड़ा नहीं जा सकता अमित से।
(c) अमित से दौड़ा जाता
(d) अमित नहीं दौड़ा सकता है।

Q. निम्न में से शुद्ध वाक्य बताइए-
(a) उसकी आवाज कान में सुनाई पड़ी।
(b) यह कुआँ कैसे सूख गया?
(c) पैदल चलकर आने में देर होनी स्वाभाविक थी।
(d) खेत पर क्या बोया है।

Q. निम्न में से लिंग संबंधी अशुद्धि किस वाक्य में है?
(a) पुस्तकों में यह बहुत ही श्रेष्ठ है।
(b) उन्होंने बंदूक चलाना सीख रखी है।
(c) यह सच्चे इंसान हैं।
(d) हमने गुरुजी को अभिनंदन पत्र प्रदान किया।

Q. “पूरे दिन भर की मजदूरी है यह।” इस वाक्य को शुद्ध करने पर वाक्य होगा-
(a) पूरे दिन की यह मजदूरी ही है।
(b) यह मजदूरी पूरे दिन भर की है।
(c) दिन भर की यही पूरी मजदूरी है।
(d) पूरे दिन की मजदूरी है यह!

Q. “अवांछित व अनुचित हस्तक्षेप करना” यह अर्थ निम्नलिखित विकल्पों में से किस लोकोक्ति का है?
(a) कागज की नाव नहीं चलती।
(b) दाग लगाए लंगोटिया यार ।
(c) न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी।
(d) दाल भात में मूसलचन्द ।

Q. “तिनके की ओट में पहाड़” लोकोक्ति का सटीक अर्थ निम्न विकल्पों में से होगा-
(a) कुछ चीजें ठान लेने पर पूरी करनी ही होती हैं।
(b) वातावरण के अनुसार निर्णय लेना।
(c) छोटी सी चीज के पीछे बड़े रहस्य का छिपा होना।
(d) सबसे अलग स्थिति।

Q. निम्न में से ‘कर्ण’ का अनेकार्थक शब्द नहीं है-
(a) पतवार
(b) समकोण
(C) कान
(d) अंश

Q. निम्न में से ‘कंज’ का अनेकार्थक शब्द है-
(a) अमृत
(b) विश्व
(c) घड़ा
(d) चतुर

Q. निम्न में से ‘अधर’ का अनेकार्थक शब्द है-

(a) कपूर
(b) सूर्य
(a) कपूर
(c) शून्य

Rajasthan HC LDC Model Test Paper 1 Pdf Download Link

Please Wait ….

Click & Download Pdf

इस मॉडल टेस्ट पेपर में ऐसे ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपको देखने के मिलेंगे इन सभी के उत्तर आप लक्ष्य क्लासेज के एप्लीकेशन पर देख सकते हैं

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

 करंट अफेयर्स के ऐसे ही Rajasthan High court ldc model paper 1 Pdf in Hindi प्रश्नों के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहें आपको यहां ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न रोजाना देखने को मिलेंगे

Leave a Comment