Rajasthan High Court LDC 500+ Gk Questions Pdf in Hindi

Rajasthan High Court LDC 500+ Gk Questions
Share With Friends

अगर आप राजस्थान हाई कोर्ट ( LDC ) लोअर डिविजन क्लर्क परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है तो आपको पता होगा कि  12 मार्च 2023 से इसके एग्जाम शुरू हो चुके हैं इसलिए अगर आप का एग्जाम अगले कुछ दिनों में है तो हम आपको पेपर में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर Rajasthan Gk Important Questions in Hindi | Rajasthan High Court LDC 500+ Gk Questions Pdf in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं

 राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा के लिए 500+ जीके के प्रश्न | High Court Ldc Rajasthan Gk Question Pdf हम आपके लिए लेकर आए हैं परीक्षा देने जाने से पहले एक बार इन प्रश्नों का रिवीजन अच्छे से जरूर कर ले

Rajasthan High Court LDC 500+ Gk Questions Pdf in Hindi

Rajasthan gk one liner Question and Answer in Hindi Pdf

1. गजनेर अभयारण्य कहां है ?

  • बीकानेर

2. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी ?

  • कुशल सिंह

3. साही और बारेण बांध किस जिले में है ?

  • भरतपुर

4. दादू पंथ की प्रमुख पीठ स्थित है ?

  • नरैना जयपुर

5. जालौर जिले के रानीवाड़ा में सेवड़िया पशु मेला प्रतिवर्ष किस तिथि को भरता है ?

  • चैत्र शुक्ल एकादशी

6. बूंदी में स्थित रानीजी की बावड़ी का निर्माण किसने करवाया ?

  • रानी नाथावती

7. राजस्थान का प्रथम स्टाक एक्सचेंज कहाँ स्थापित किया गया ?

  • 1989 जयपुर

8. अटपटी पगड़ी चित्र की किस शैली से संबंधित है ?

  • मेवाड़ ?

9. सोनाड़ी नस्ल की भेड़ें राजस्थान के किस जिले में पाई जाती है ?

  • उदयपुर

10. डा प्रभु नारायण द्वारा लिखित राजस्थानी भाषा की पहली फिल्म किस वर्ष सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी ?

  • 1942 नजराना

11. राजस्थानी जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य केन्द्र रवीन्द्र रंगमंच की स्थापना कब की गई थी ?

  • 15 अगस्त 1963

12.14वीं शताब्दी में निर्मित बालीनाथ जी का मठ स्थित है ?

  • पोकरण जैसलमेर

13. राजस्थान के किस स्थान पर 4 मार्च 1659 को औरंगजेब दाराशिकोह को परास्त कर दिल्ली का तख्त अपने नाम किया था ?

  • दौराह अजमेर

14. रायपुर बांध किस जिले में स्थित है ?

  • पाली

15. जालौर जिले का सुधामाता मंदिर का इलाका किस जानवर की अधिकता के लिए प्रसिद्ध है ?

  • भालू

16. देवड़ा राजा भारमल के पुत्र शिवभान ने 1405 ईसवी में जिस शिवपुरी नामक नगर की स्थापना की थी, उसे वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है ?

  • सिरोही

17. हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था ?

  • राणा प्रताप को अपने अधीन लाना।

18. राजस्थान का नंदनकानन किस झील को कहा जाता है ?

  • सिलीसेढ़ अलवर

19. राजस्थान का प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र कहा स्थापित किया गया था ?

  • फतेहपुर सीकर

20. पाली जिले के सुमेरपुर के निकट जवाई नदी पर बना जवाई बांध कौनसे राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है ?

  • पश्चिमी राजस्थान

21. कौनसा राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रहे है ?

  • पूनमचंद विश्नोई

22. नारी संत दयाबाई शिष्या थी ?

  • संत चरणदास की

अधिक प्रश्नों के लिए आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं

Please Wait …..

Click & Download Pdf

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Rajasthan High Court LDC 500+ Gk Questions Pdf in Hindi अगर आप ऐसे ही टॉपिक वाइज नोट्स निशुल्क प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ नया अपलोड करते रहते हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *