इस पोस्ट में हम राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी देने वाली है Flagship Schemes of Rajasthan – राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप Part 1 राजस्थान सरकार द्वारा अनेक सरकारी योजनाओं को हरी झंडी दी हुई है एवं ऐसी योजनाएं जो प्रदेश भर में लागू भी है Flagship Schemes Of Rajasthan Government in Hindi एवं परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में हम विस्तार से जानने वाले हैं
Rajasthan Government Flagship schemes in Hindi Pdf राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को अलग-अलग पार्ट के अनुसार हम आपके समक्ष उपलब्ध करवाने वाले हैं एवं उस योजना से संबंधित समस्त जानकारी आपको उसमें पढ़ने को मिलेगी
Flagship Schemes of Rajasthan – राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप Part 1
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना :-
विभाग :– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
प्रारम्भ :- 1 जून, 1974
वित्त पोषित :- राज्य
पात्रता :- 18 वर्ष या अधिक आयु की विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला बी.पी.एल./अंत्योदय/आस्थाकार्डधारी परिवार/सहरिया/कथौड़ी /खैरवा जाति एवं एचआईवी एड्स पॉजिटिव हो तथा राजस्थान राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी में पंजीकृत है ऐसी विधवा/परित्यकता /तलाकशुदा महिलाओं को आय संबंधी शर्त में छूट प्रदान की गई है।
वार्षिक आय सीमा :- ₹ 48,000
प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ :-
– 18 वर्ष या उससे अधिक, लेकिन 55 वर्ष से कम को – ₹ 500
– 55 वर्ष या उससे अधिक, लेकिन 60 वर्ष से कम को – ₹ 750
– 60 वर्ष या उससे अधिक, लेकिन 75 वर्ष से कम को – ₹ 1000
– 75 वर्ष या उससे अधिक को – ₹ 1500
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना :-
विभाग :- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
प्रारम्भ :- 29 नवम्बर, 1965;
वित्त पोषित :- राज्य
पात्रता :- किसी भी आयु का विशेष योग्यजन व्यक्ति जो अंधता, अल्पदृष्टि, चलन नि:शक्तता, कुष्ठ रोग मुक्त, श्रवण शक्ति का हृास, मानसिक मंदता, मानसिक रोगी में से किसी एक अथवा अधिक विकलांगता (40 प्रतिशत एवं अधिक विकलांगता) से ग्रसित हो, प्राकृतिक रूप से बौनेपन (वयस्क व्यक्ति के मामलों में ऊँचाई 3 फीट 6 इंच से कम हो एवं प्राधिकृत चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र धारक हो) से ग्रसित हो तथा प्राकृतिक रूप से हिजड़ेपन से ग्रसित हो, जो राजस्थान का मूल निवासी हो तथा राजस्थान में रह रहा हो, एवं जिसकी स्वयं की सम्मिलित वार्षिक आय (समस्त स्त्रोतों से) रुपये 60000/- तक हो, पेंशन का पात्र होगा।
प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ :-
– 55 वर्ष से कम की महिला और 58 वर्ष से कम के पुरुषों को – ₹ 750
– 55 वर्ष या उससे अधिक की महिला, 58 वर्ष या अधिक का पुरुष, लेकिन 75 वर्ष से कम – ₹ 1000
– 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को – ₹ 1250
– कुष्ठ रोग युक्त सभी उम्र के व्यक्ति – ₹ 1500
मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच योजना:-
विभाग :- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
वित्त पोषित :- राज्य
7 अप्रैल, 2013 को राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर के एसएमएस अस्पताल से इस योजना की शुरुआत की गई।
इस योजना के तहत सामान्य रोगियों को सभी आवश्यक जाँचें राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालयों, उपजिला चिकित्सालयों एवं सैटेलाइट चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
राजस्थान में प्रतिदिन लगभग 1.25 से 1.50 लाख जाँचें नि:शुल्क की जा रही है।
क्र.सं. | योजना के चरण | योजना कीप्रारम्भ तिथि | चिकित्सा संस्थान | जाँचों की संख्या |
1 | प्रथम चरण | 7 अप्रैल,2013 | मेडिकल कॉलेज से सम्बन्धचिकित्सालय (28) | 271 |
जिला/उपजिला/सेटेलाइटचिकित्सालय (63) | 56 | |||
2 | द्वितीय चरण | 1 जुलाई,2013 | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (427) | 37 |
3 | तृतीय चरण | 15 अगस्त, 2013 | प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (1610) डिस्पेंसरी (195) |
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज की इस Flagship Schemes of Rajasthan – राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप Part 1 पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे