Rajasthan gk question in Hindi ( 9 )| History mcq based Questions And Answers

Share With Friends

Rajasthan History Gk practice set Objective Questions अगर आप राजस्थान के किसी सिविल सर्विस परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो Rajasthan gk question in Hindi ( 9 ) | History mcq based Questions And Answers | राजस्थान का इतिहास ( राजस्थान का एकीकरण ) प्रैक्टिस सेट हम आपके लिए राजस्थान इतिहास अभ्यास हेतु टॉपिक वाइज वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की एक सीरीज लेकर आए हैं

जिसमें आपको महत्वपूर्ण प्रश्न देखने को मिलेंगे यह प्रश्न आपको आगामी परीक्षाओं में जरूर देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन प्रश्नों को अच्छे से एक बार जरूर पढ़ ले

Rajasthan gk question in Hindi ( 9 ) | राजस्थान का इतिहास ( राजस्थान का एकीकरण ) प्रैक्टिस सेट

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

Rajasthan History Gk Questions ( 9 ) And Answers in Hindi

  1. राजस्थान के प्रथम एवं अंतिम महाराज प्रमुख थे-
    (a) महाराजा हनुवंतसिंह
    (b) महाराणा अरविन्दसिंह
    (c) महाराणा भूपालसिंह
    (d) सवाई मानसिंह
  2. उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय हुआ-
    (a) 18 मार्च, 1948
    (b) 30 अप्रैल, 1949
    (c) 30 मार्च, 1949
    (d) 18 अप्रैल, 1948
  3. राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
    (a) 30 मार्च
    (b) 1 नवम्बर
    (c) 26 जनवरी
    (d) 3 मार्च
  4. राजप्रमुख के पद को ‘राज्यपाल’ का पदनाम दिया गया-
    (a) 1956 में
    (b) 1949 में
    (c) 1950 में
    (d) 1947 में
  5. वृहत् राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था?
    (a) जयनारायण व्यास
    (b) गोकुलभाई भट्ट
    (c) माणिक्यलाल वर्मा
    (d) हीरालाल शास्त्री
  6. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य ‘मत्स्य संघ’ में सम्मिलित नहीं किया गया था?
    (a) धौलपुर
    (b) अलवर
    (c) भरतपुर
    (d) जयपुर
  7. राजस्थान स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
    (a) 30 मार्च
    (b) 26 जनवरी
    (c) 1 नवम्बर
    (d) 15 अगस्त
  8. राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण में किसे उपराजप्रमुख बनाया गया था?
    (a) गणेशपाल वासुदेवसिंह
    (b) लक्ष्मणसिंह
    (c) गोपीलाल यादव
    (d) भीमसिंह
  9. भरतपुर व धौलपुर की जनता की राय जानने के लिए किस समिति का गठन किया गया था?
    (a) शंकरदेव समिति
    (b) सरदार पन्निकर समिति
    (c) टी. राघवाचार्य समिति
    (d) फैजल अली समिति
  10. राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण में कितनी इकाइयों का विलय किया गया था ?
    (a) 3
    (b) 4
    (c) 6
    (d) 5
  11. राजस्थान के एकीकरण के द्वितीय चरण के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है ?
    (a) इस चरण में कोटा के शासक भीमसिंह को राजप्रमुख बनाया गया था।
    (b) इस चरण में उपराजप्रमुख डूंगरपुर नरेश लक्ष्मणसिंह को बनाया गया था।
    (c) इस चरण में प्रधानमंत्री गोकुललाल असावा बने थे।
    (d) इस चरण के उद्घाटनकर्ता एन. वी. गॉडगिल थे।

यह भी पढ़े

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

राजस्थान की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अगर आप विषय अनुसार प्रैक्टिस सेट के साथ अपनी तैयारी को बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहे क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रशन एवं क्लास नोट्स पीडीएफ उपलब्ध करवाते रहते हैं

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Join Telegram Group : Join Now 

 हमारे द्वारा उपलब्ध करवाएं जाने वाले Rajasthan gk question in Hindi ( 9 ) | राजस्थान का इतिहास ( राजस्थान का एकीकरण ) प्रैक्टिस सेट वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ रोजाना प्रैक्टिस करते रहे हाल ही में आयोजित परीक्षाओं में ऐसे अनेक प्रश्न देखने को मिले जिनको हमने अपने प्रैक्टिस सेट में शामिल किया था इसलिए कम समय में अधिक तैयारी करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें एवं इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें


Leave a Comment

top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले आपकी जिंदगी खराब कर देगी ये 10 आदतें