आज की इस पोस्ट में हम राजस्थान में सीमेंट उद्योग एवं चीनी उद्योग – Rajasthan Gk Notes की बात करने वाले है अगर आप राजस्थान की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है है तो यह एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिससे संबंधित अनेक बार पेपर में प्रश्न पूछा जा चुका है
राजस्थान की आगामी परीक्षाओं RAS, 3RD GRADE TEACHER, LDC, S.I. के लिए भी यह टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इसमें बनने वाले कुछ टॉपिक के प्रश्नो को जरूर पढ़ ले
राजस्थान में सीमेंट उद्योग एवं चीनी उद्योग – Rajasthan Gk Notes
सीमेंट उद्योग
- राजस्थान में सीमेंट उत्पादन में देश में वर्तमान में द्वितीय स्थान है।
- राजस्थान में प्रथम सीमेंट का कारखाना लाखेरी (बूंदी), में ACC द्वारा 1913ई. में स्थापित किया गया था।
- राजस्थान में सर्वाधिक सीमेंट उत्पादन चितौड़गढ़ जिले में हो रहा है।
- राजस्थान में सर्वाधिक सीमेंट उत्पादन क्षमता वाला सीमेंट कारखाना J.K. सीमेंट, निंबाहेड़ा (चितौड़गढ़)
अन्य सीमेंट के कारखाने-
1. लाफार्ज इण्डिया लिमिटेड – भाँवलिया (चित्तौड़गढ़)
2. आदित्य सीमेंट – चितौड़गढ़
3 बिनानी सीमेंट- पिण्डवाडा (सिरोही)
4. अम्बुजा सीमेंट – पाली
5. बिड़ला सीमेंट – खारिया खंगार गांव (जोधपुर)
6. हिन्दुस्तान सीमेंट – डबोक (उदयपुर)
7. मंगलम सीमेंट – मोड़क (कोटा)
8. श्री सीमेंट – ब्यावर (अजमेर)
9. श्री राम सीमेंट – श्री राम नगर (कोटा)
10. बांगड़ सीमेंट- पाली
11. जयपुर सीमेंट कारखाना- सवाई माधोपुर
सफेद सीमेंट कारखाना
1. JK White सीमेंट, गोटन (नागौर) प्रथम कारखाना।
2. Birla White सीमेंट – खारिया खंगार, भोपालगढ़ (जोधपुर)
- सफेद सीमेंट का सबसे बड़ा कारखाना।
चीनी उद्योग
- द मेवाड़ शूगर मिल – भूपालसागर ( चित्तौड़गढ़)
- यह राजस्थान का प्रथम चीनी मिल है। जिसकी स्थापना निजी क्षेत्र में की गई थी।
2. राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल – श्री गंगानगर
- प्रारम्भ में इसे बीकानेर इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन लि. नाम से जाना जाता था। परन्तु 1956 में इसे राज्य सरकार द्वारा अधिगृहित करmलिया गया। वर्तमान में यह सरकारी क्षेत्र की चीनी मिल है।
- यह चीनी मिल में गन्ने के शीरे से बनाई जाती है।
- इस शराब के लिए बोतलों का निर्माण हाइटैक प्रीसीजन ग्लास वर्क्स, धौलपुर में होता है।
3. केशोरायपाटन चीनी मिल (बूंदी)
- इसकी स्थापना 1965 में सहकारी क्षेत्र में की गई थी।
यह भी पढ़े
अंतिम शब्द :
आपको हमारी राजस्थान में सीमेंट उद्योग एवं चीनी उद्योग – Rajasthan Gk Notes यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं