rajasthan budget 2023 in Hindi | राजस्थान बजट 2023

rajasthan budget 2023 in Hindi
Share With Friends

Rajasthan budget 2023 in Hindi | राजस्थान बजट 2023 अगर आप राजस्थान से संबंधित किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं  तो आपको पता ही होगा कि हाल ही में 8 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2023 पेश किया गया जिसमें उन्होंने अनेक नई घोषणा भी की  एवं राजस्थान के विकास के लिए योजनाओं को भी बढ़ाया

 Rajasthan ka Budget 2023 in Hindi आज की इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान बजट 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं क्योंकि हो सकता है यहां से भी परीक्षा में कोई प्रश्न बन जाए लेकिन अगर आप एक विद्यार्थी है तो आपको हाल ही में पेश हुए बजट के बारे में संपूर्ण जानकारी होना भी अति आवश्यक है  बजट 2023 में हुई घोषणाओं को हमने नीचे बिल्कुल सरल एवं आसान भाषा में आपको बताया है

rajasthan budget 2023 in Hindi | राजस्थान बजट 2023

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here
  • करोना में अनाथ के बच्चों को सरकारी नौकरी की घोषणा |
  •  कैला देवी,  अजमेर दरगाह,  पुष्कर,  खाटू श्याम,  गोगामेडी,  बेणेश्वर धाम,  पांडुपोल अलवर,  बुड्ढा जोहड़ गंगानगर,  बीकानेर ग्राम दाग के लक्खी मेले में जाने वाली रोडवेज बसों में श्रद्धालुओं को 50% किराए में छूट मिलेगी
  •   किसानों को खेत पर मकान बनाने के लिए हाउसिंग लोन पर पांच फीसदी का ब्याज अनुदान
  •  जिला प्रमुख, प्रधान,  सरपंच,  एसडीएम, तहसीलदार,  वीडियो,  और पटवारी को टेबलेट देने की घोषणा
  •  लंबी सेमरी गायों पर मुआवजा देने की घोषणा ₹40000 मुआवजा मिलेगा
  •  चिरंजीवी योजना में प्रति परिवार 1000000 से बढ़ाकर ₹2500000 किया गया इसमें 2500000 रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा
  •  खाद सुरक्षा परिवारों को मुफ्त फूड पैकेट दिए जाएंगे इसमें  राशन सामग्री होगी 3000 करोड़ खर्च होंगे
  •  76 लाख परिवारों को ₹500 में एलपीजी सिलेंडर
  •  घरेलू उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी
  •  1100000 किसानों को हर महीने 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली अब हर महीने 1000 यूनिट की छूट थी जिसे बढ़ाकर अब दो हजार यूनिट कर दिया है दो हजार यूनिट हर महीने खर्च होने तक कोई बिल नहीं आएगा
  •  रोडवेज में महिलाओं को अब आधा किराया ही देना होगा रोडवेज किराए में छूट को 30 फ़ीसदी से बढ़ाकर  50 फ़ीसदी करने की घोषणा
  •  हाई राइज बिल्डिंग को पीएचडी पानी सप्लाई करेगा यानी फ्लैट तक जलदाय विभाग नल कनेक्शन देगा
  •  सभी बोर्ड निगमों यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को अब ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा करीब 100000 कर्मचारियों को इसका फायदा होगा
  •  संविदा कर्मचारियों का अब पहले का एक्सपीरियंस गिना जाएगा कॉन्ट्रैक्ट सर्विस रूल्स में पुराने अनुभव का लाभ मिलेगा 200000 संविदा कर्मचारियों को होगा फायदा

यह भी पढ़े –

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

उम्मीद करते हैं आपको आज की यह rajasthan budget 2023 in Hindi | राजस्थान बजट 2023 पोस्ट अच्छी लगी होगी इसे आप अपने दोस्तों या अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि अन्य जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है उनको भी इनकी जानकारी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *