RPSC 2nd Grade Gk ( 1 ) Questions 1st paper in Hindi

Share With Friends

अगर आप Rajasthan Gk Questions For 2nd Grade परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज से हम आपके लिए RPSC 2nd Grade Gk ( 1 ) Questions 1st paper in Hindi राजस्थान जीके कि एक टेस्ट सीरीज शुरू करें जिसमें आपको टॉपिक वाइज राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे  यह प्रश्न आपको राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में देखने को मिल सकते हैं जिस की परीक्षा दिसंबर 2022  में करवाई जा रही है

 Rajasthan 2nd Grade Gk 1st Paper Questions in Hindi Pdf की प्रश्नों के साथ अपनी प्रैक्टिस रोजाना करते रहे क्योंकि परीक्षा कि अब कुछ ही दिन शेष बचे और इन दिनों में हम आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाते रहेंगे इसलिए इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहे ताकि आपको नए-नए प्रश्न देखने को मिले  इन प्रश्नों के साथ आपको उत्तर सहित उनकी व्याख्या भी पढ़ने को मिलेगी

RPSC 2nd Grade Gk ( 1 ) Questions 1st paper in Hindi

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

राजस्थान सामान्य ज्ञान 2nd ग्रेड Question and Answer in Hindi

Q.1 किस रणथंभौर शासक ने दिल्ली सल्तनत के जलालुद्दीन खिलजी को परास्त किया था, लेकिन अंततः 1301 में उन्हें अलाउद्दीन खिलजी से पराजित होना पड़ा ?

  • हम्मीर देव चौहान

व्याख्या –

  • हम्मीर देव चौहान शासक ने दिल्ली सल्तनत के जलालुद्दीन खिलजी को हराया लेकिन अंततः 1301 में अलाउद्दीन खिलजी द्वारा पराजित किया गया।​
  • 1303 में, दिल्ली सल्तनत के शासक अलाउद्दीन खिलजी ने आठ महीने की लंबी घेराबंदी के बाद गुहिला राजा रत्नसिंह से चित्तौड़ किले पर कब्जा कर लिया।
  • अलाउद्दीन ने शुरू किया जिसे बाद में दिल्ली सल्तनत के शाही काल के रूप में जाना जाने लगा।

Q.2 राजस्थान में पुरुष आमतौर पर सरपेच, डूग्डूगी और तुर्रा कहाँ पहनते हैं –

  • पगड़ी पर

व्याख्या –

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष आमतौर पर पहनते हैं

  • गर्दन के आभूषण – हंसाली, चेन, कांथा, डोरा, बलोरा, माला, तबीज, जंतर, शेर-नख-जंतर, पति, मंडला और कंठी गर्दन को गोल करते हैं।
  • कान के गहने – कानों पर लंबे, बाली, मुर्की, संकली, भवरिया और हनलिया।

Q.3 विजय सिंह पथिक ने किस समाचार पत्र के माध्यम से पूरे भारत में “बिजोलिया आंदोलन” फैलाया था ?

  • प्रताप

व्याख्या –

  • यह आंदोलन भारत में पहला व्यापक और शक्तिशाली किसान आंदोलन था।
  • बिजोलिया आंदोलन की शुरुआत मेवाड़ राज्य के किसानों ने 1897 ईस्वी में की थी।

Q.4 प्रसिद्ध चित्रकार साहिबदीन चित्रकला की किस शैली से सम्बंधित है ?

  • मेवाड़

व्याख्या –

  • प्रसिद्ध चित्रकार साहिबदीन, पेंटिंग के मेवाड़ स्कूल से संबंधित हैं।

Q.5 हाल ही में राजस्थान में शुरू किया गया ऑपरेशन अस्मिता निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

  •  वेश्यावृत्ति की बुराई को खत्म करना

व्याख्या –

  • 19 फरवरी 2022 को बूंदी जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने मुख्य सचिव को नवोन्मेष ‘ऑपरेशन अस्मिता’ प्रस्तुत किया। बूंदी जिले के कुछ क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा वेश्यावृत्ति को समाप्त करने, लड़कियों को बेहतर बचपन, उत्कृष्ट शिक्षा और सर्वांगीण विकास के पथ पर ले जाने के लिए ‘ऑपरेशन अस्मिता’ शुरू किया जा रहा है।

यह भी पढ़े –

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

राजस्थान सामान्य ज्ञान के RPSC 2nd Grade Gk ( 1 ) Questions 1st paper in Hindi ऐसी ही प्रश्नों के साथ रोजाना प्रैक्टिस करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं जहां पर आपको Rajasthan Gk Important topic Wise Question एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर पढ़ने को मिलेगा  इन प्रश्नों में से आपको आपकी परीक्षा पेपर में प्रश्न जरूर देखने को मिलेंगे क्योंकि हम कोशिश करते हैं आपके लिए उन्हीं प्रश्नों को उपलब्ध करवाने की जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हो


Leave a Comment

top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले आपकी जिंदगी खराब कर देगी ये 10 आदतें