Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Physics ( भौतिक विज्ञान ) Objective Questions ( 2 ) And Answers in Hindi लेकर आए हैं जो बहुत बार परीक्षा में रिपीट होते है एवं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ऐसे प्रश्न जो बहुत ज्यादा आने के चांस है ऐसे प्रश्न हम आपके लिए प्रैक्टिस सेट के रूप में लेकर आते रहते हैं इन प्रश्नों में आपको प्रश्न के साथ उनके ऑप्शन एवं उत्तर भी देखने को मिलेंगे

यह General Science Physics Questions And Answers in Hindi प्रश्न सिविल सर्विस परीक्षा एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप के सिलेबस में भौतिक विज्ञान विषय है तो आप इन प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं लगातार हम ऐसे प्रश्नों को की एक सीरीज आपके लिए लेकर आते रहेंगे

Physics ( भौतिक विज्ञान ) Objective Questions ( 2 ) And Answers in Hindi

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

भौतिक विज्ञान ( Physics ) आधुनिक भौतिकी ( Modern Physics ) संबंधित प्रश्न

22. निम्न में से कौन कण-प्रतिकण युग्म है-

(a) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन

(b) फोटॉन, इलेक्ट्रॉन

(c) इलेक्ट्रॉन, पोजिस्ट्रॉन

(d) न्यूट्रॉन, न्यूट्रिनो

23. हाइड्रोजन बम आधारित है-

(a) नाभिकीय संलयन पर

(b) नाभिकीय विखण्डन पर

(c) रेडियोएक्टिव विघटन पर

(d) उपर्युक्त सभी पर

24. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में निम्नलिखित में से क्या प्रयोग किया जाता है?

(a) भारी जल

(b) ग्रेफाइट

(c) कैडमियम या बोरॉन

(d) एल्युमीनिएम

26. लेसर (LASER) बीम होती है-

(a) अभिसारी बीम

(b) अपसारी बीम

(c) समान्तर बीम

(d) शुरू में समान्तर और बाद में अपसारी

27. प्रकाश-विद्युत प्रभाव की परिघटना की व्याख्या निम्नलिखित में से किसने की है?

(a) मैक्स प्लांक

(c) नील्स बोर

(d) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(b) अल्बर्ट आइन्सटाइन

28. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा परमाणु संयंत्र IV भूकम्पीय पेटी में अवस्थित है?

(a) कैगा

(b) कलपक्कम

(c) नरौरा

(d) तारापुर

29. न्यूट्रिनो के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

1. न्यूट्रिनों एक अतिसूक्ष्म प्राथमिक कण (मूल तत्त्व) है, जो परमाणु का हिस्सा है।

2. यह अन्य पदार्थ कणों के साथ कमजोर रूप से संपर्क करता है।

3. न्यूट्रिनों का उत्पादन लैब में नहीं किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 2

(b) केवल 1 और 2

(c) 1, 2 और 3

(d) केवल 2 और 3

30. निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए-

(a) कैनाल किरणें, धनावेशित विकिरण है।

(b) कैनाल किरणों में उपस्थित कणों का आवेश इलेक्ट्रॉन के आवेश के बराबर किन्तु विपरीत होता है।

(c) परमाणु के द्रव्यमान का अधिकतम भाग इन्हीं कणों से बना है।

(d) उपयुक्त सभी

31. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है-

(a) नियंत्रित संलयन द्वारा

(b) अनियंत्रित संलयन द्वारा

(c) नियंत्रित विखण्डन द्वारा

(d) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा

32. परमाणु बम किस सिद्धांत पर आधारित है?

(a) नाभिकीय संलयन पर

(b) नाभिकीय विखण्डन पर

(c) उपर्युक्त दोनों पर

(d) उपर्युक्त किसी पर नहीं

33. प्रकाश के प्रयोग द्वारा किसी धात्विक सतह से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन को क्या कहते हैं?

(a) तापायनिक उत्सर्जन

(b) प्रकाश-विद्युत उत्सर्जन

(c) उच्च क्षेत्र उत्सर्जन

(d) स्व-इलेक्ट्रॉनिक उत्सर्जन

34. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है-

(a) अल्फा किरणें

(b) बीटा किरणें

(c) गामा किरणें

(d) एक्स किरणें

35. LIGO (लीगो) का क्या अर्थ है?

(a) लेज़र इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेब ऑब्जरवेटरी

(b) लाइट इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेब ऑब्जरवेटरी

(c) लाइट इंड्यूस्ड ग्रेविटी ऑब्जरवेटरी

(d) लेज़र इंड्यूस्ड गैसियस आप्टिक्स

36. त्रिविमीय चित्र किसके द्वारा लिया जाता है?

(a) होलोग्राफी

(b) फोटोग्राफी

(c) फोटोक्रोमेटिक

(d) रेडियोग्राफी

37. निम्नलिखित में किसकी भेदन क्षमता सबसे अधिक होती है?

(a) बीटा किरण

(b) गामा किरण

(c) एक्स किरण

(d) एल्फा किरण

38. LASER का पूर्ण प्रारूप है-

(a) Long Amplification by Stimulated Emission of Rediation

(b) Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation

(c) Locally Amplified Stimulated Emission of Radiation

(d) Light Amplification by Stimulated Emission of Radio

39. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है-

(a) समृद्ध यूरेनियम

(b) थोरियम

(c) प्लूटोनियम

(d) टंगस्टन

40. निम्नतापी इंजनों (क्रायोजनिक इंजन) का अनुप्रयोग किया जाता है-

(a) रॉकेट में

(b) परमाणु भट्टी में

(c) तुषारयुक्त प्रशीतकों में

(d) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में

41. रेडियोसक्रिय तत्व उत्सर्जित करते हैं-

(a) अवरक्त तरंगें

(b) पराबैंगनी तरंगें

(c) रेडियो तरंगें

(d) एल्फा, बीटा और गामा विकिरण

42. संवृद्ध यूरेनियम होता है-

(a) विशेष खोल में रखी यूरेनियम की छड़े।

(b) प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है।

(c) प्राकृतिक यूरेनियम और थोरियम का मिश्रण

(d) क्रोमियम की कोटिंग की हुई यूरेनियम की छड़े।

43. इनमें से कौन सा तत्व रेडियो सक्रिय तत्व नहीं है?

(b) रेडियम

(a) यूरेनियम

(c) प्लूटोनियम

(d) जिरकोनियम

यह भी पढ़े

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

आपको हमारी Physics ( भौतिक विज्ञान ) Objective Questions ( 2 ) And Answers in Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

उम्मीद करते हैं आपको आज की यह biology science facts Objective Questions And Answers in Hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है चाहे वह किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो ऐसे ही नोट्स एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे