आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Physics ( भौतिक विज्ञान ) Objective Gk Questions ( 4 ) And Answers in Hindi | विधुत एवं चुमकतव PART 2 लेकर आए हैं जो बहुत बार परीक्षा में रिपीट होते है एवं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ऐसे प्रश्न जो बहुत ज्यादा आने के चांस है ऐसे प्रश्न हम आपके लिए भौतिक विज्ञान ( Physics ) विद्युत एवं चुम्बकत्व ( Electric and Magnetism) से संबंधित प्रश्न प्रैक्टिस सेट के रूप में लेकर आते रहते हैं
यह General Science Physics Questions And Answers in Hindi प्रश्न सिविल सर्विस परीक्षा एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है
Physics ( भौतिक विज्ञान ) Objective Gk Questions ( 4 ) And Answers in Hindi | विधुत एवं चुमकतव PART 2
भौतिक विज्ञान ( Physics ) विद्युत एवं चुम्बकत्व ( Electric and Magnetism) से संबंधित प्रश्न
15. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है –
(a) विभवान्तर की दर – वोल्ट
(b) विद्युत धारा – आवेश के प्रवाह
(c) विद्युत धारा की दिशा – इलेक्ट्रॉन के बहने की दिशा के विपरीत
(d) प्रकाश विद्युत सेल – विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में ✔️
16. विद्युत क्षेत्रों में एकांक कूलॉम धनात्मक आवेश को किसी अन्य बिन्दु तक ले जाने में किया गया धनात्मक कार्य कहलाता है –
(a) विद्युत धारिता
(b) विद्युत वाहक बल
(c) विभवान्तर ✔️
(d) विद्युत विभव
17. समविभव पृष्ठ (Equipotential Surface) एवं बल रेखाओं के मध्य का कोण होता है –
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90° ✔️
18. चालक की विद्युत धारिता (Capacitance) निर्भर करती है –
(a) आयतन पर
(b) वेग पर
(c) क्षेत्रफल पर ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
19. किसी चालक के सिरों के मध्य विभवान्तर उसमें प्रवाहित होने वाली धारा के समानुपाती है उपर्युक्त नियम है –
(a) जूल का नियम
(b) कूलाम का नियम
(c) ओम का नियम ✔️
(d) फैराडे का नियम
20. किसी चालक के विद्युत प्रतिरोध का व्युत्क्रम चालकता (Conductance) का मात्रक है –
(a) म्हो (Mho)
(b) ओम
(c) सिमेन
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
21. अतिचालक का गुण है –
(a) उच्च पारगम्यता
(b) निम्न पारगम्यता
(c) शून्य पारगम्यता ✔️
(d) अनन्त पारगम्यता
22. दो प्रतिरोधों के श्रेणी संयोजन (Category Combination) में प्रत्येक प्रतिरोध में समान होता है –
(a) केवल विभवान्तर
(b) केवल धारा ✔️
(c) धारा व विभवान्तर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध (Resistance) कितना होता है ?
(a) निम्न
(b) ऊँचा
(c) शून्य
(d) अनन्त ✔️
24. फ्यूज किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव ✔️
(b) विद्युत का रासायनिक प्रभाव
(c) विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
(d) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव
25. विद्युत बल्ब के तन्तु के निर्माण में टंगस्टन का प्रयोग किया। जाता है क्योंकि –
(a) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध के कारण
(b) उच्च प्रकाश उत्सर्जन क्षमता के कारण
(c) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध के कारण
(d) उच्च गलनांक के कारण ✔️
26. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में परिवर्तित किया जाता है –
(a) डायनेमों द्वारा
(b) मोटर द्वारा
(c) ट्रांसफार्मर द्वारा
(d) रेक्टिफायर द्वारा ✔️
27. प्रतिरोध R का एक तार बराबर भागों में काटा गया है फिर इन भागों को समांतर क्रम में जोड़ा गया, इस संयोजन का तुल्य प्रतिरोध होगा –
(a) nR
(b) R/n
(c) n/ R
(d) R/n2 ✔️
28. n-p-n ट्रांजिस्टर, p-n-p ट्रांजिस्टर की अपेक्षा श्रेष्ठ होते हैं, क्योंकि –
(a) इलेक्ट्रॉन का प्रवाह कम होता है।
(b) इलेक्ट्रॉन का प्रवाह अधिक होता है ✔️
(c) अधिक तापीय सहन क्षमता होती है।
(d) ऊर्जा क्षय कम होता है।
29. a.p-n जंक्शन में डायोड द्वारा विपरीत धारा होती है, जिसका कारण है –
(a) अल्पसंख्यक आवेश की अधिकतम गति होती है यदि डोपिंग घनिष्ठता कम है।
(b) अल्पसंख्यक आवेश की डोपिंग घनिष्ठता अधिक है।
(c) अवक्षय क्षेत्र में विद्युत क्षेत्र की अधिकता होना। ✔️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Physics ( भौतिक विज्ञान ) Objective Gk Questions ( 4 ) And Answers in Hindi | विधुत एवं चुमकतव PART 2 ऐसे ही हम आपके लिए अन्य विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी अध्याय एवं टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप उनसे अच्छे से प्रैक्टिस कर सके