आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Physics ( भौतिक विज्ञान ) Objective Gk Questions ( 3 ) And Answers in Hindi लेकर आए हैं जो बहुत बार परीक्षा में रिपीट होते है एवं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ऐसे प्रश्न जो बहुत ज्यादा आने के चांस है ऐसे प्रश्न हम आपके लिए भौतिक विज्ञान ( Physics ) विद्युत एवं चुम्बकत्व ( Electric and Magnetism) से संबंधित प्रश्न प्रैक्टिस सेट के रूप में लेकर आते रहते हैं इन प्रश्नों में आपको प्रश्न के साथ उनके ऑप्शन एवं उत्तर भी देखने को मिलेंगे
यह General Science Physics Questions And Answers in Hindi प्रश्न सिविल सर्विस परीक्षा एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप के सिलेबस में भौतिक विज्ञान विषय है तो आप इन प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं लगातार हम ऐसे प्रश्नों को की एक सीरीज आपके लिए लेकर आते रहेंगे
Physics ( भौतिक विज्ञान ) Objective Gk Questions ( 3 ) And Answers in Hindi
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
भौतिक विज्ञान ( Physics ) विद्युत एवं चुम्बकत्व ( Electric and Magnetism) से संबंधित प्रश्न
1. विद्युत धारा (Electric Current) का मात्रक है-
(a) वोल्ट/मीटर
(b) न्यूटन/कूलॉम
(c) ओम-प्रति मीटर
(d) एम्पियर
2. ऐसे पदार्थ जिनसे होकर विद्युत आवेश का प्रवाह सरलता से नहीं होता है, कहलाते हैं-
(a) अचालक
(b) चालक
(c) कुचालक
(d) इनमें से कोई नहीं
3. अन्योन्य प्रेरण (Mutual Inductance) है-
(a) एक कुंडली में धारा परिवर्तन करके दूसरी कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल उत्पन्न करने की घटना।
(b) एक कुंडली का दूसरी कुंडली के सापेक्ष उत्पन्न प्रेरण बल।
(c) एक ही कुंडली में आंतरिक धारा परिवर्तन की दर।
(d) किसी कुंडली से संबद्ध चुंबकीय फ्लस्क में परिवर्तन की दर ।
4. विद्युत धारा का मापक है-
(a) वोल्टमीटर
(b) टैकियोमीटर
(c) अमीटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. तड़ित चालक निर्मित होते हैं-
(a) लोहे के
(b) इस्पात के
(c) एल्युमीनियम के
(d) ताँबे के
6. किसी अर्द्धचालक को गर्म करने पर उसका प्रतिरोध-
(a) स्थिर रहता है
(b) घटता है
(c) बढ़ता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. विद्युत क्षेत्र में एकांक धनावेश पर कार्य करने वाले आकर्षण या प्रतिकर्षण बल कहलाता है-
(a) विद्युत क्षेत्र
(b) विभवान्तर
(c) विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
(d) इनमें से कोई नहीं
8. पृथ्वी का विभव (Potential) सदैव होता है-
(a) एक
(b) शून्य
(c) अनन्त
(d) इनमें से कोई नहीं
9. विद्युत के सर्वोत्तम सुचालक व कुचालक क्रमश: है-
(a) चाँदी (Ag) और सीसा (Pb)
(b) ताँबा (Cu) और एल्युमिनियम (AI)
(c) चाँदी (Ag) और सोना (Au)
(d) ताँबा (Cu) और सोना (Au)
10. निम्नलिखित में से किन पदार्थों की चालकता का स्तर अचालक एवं चालक के मध्य होता है?
(a) सिलिकॉन
(b) जर्मेनियम
(c) कार्बन
(d) उपर्युक्त सभी
11. निम्नलिखित विद्युत चुंबकीय विकिरणों को ऊर्जा के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिये-
1. एक्स किरणें
2. गामा किरणें
3. पराबैंगनी किरणें
कूट:
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 1
(c) 2, 1, 3
(d) 3, 2, 1
12. ट्रांसफार्मर (Transfarmer) प्रयुक्त किया जाता है-
(a) केवल दिष्टधारा के साथ
(b) केवल प्रत्यावर्ती धारा के साथ
(c) a और b दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव को सर्वप्रथम किसने अवलोकित किया था?
(a) हेनरी
(b) ऑस्टैंड
(c) फैराडे
(d) वोल्टा
14. घरों में जो विद्युत की सप्लाई की जाती है वह कितने वोल्ट तथा हर्ट्ज (Hz) पर होती है?
(a) 220V 50Hz
(b) 200V 25Hz
(c) 300V 50Hz
(d) 500V 60Hz
यह भी पढ़े :
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी Physics ( भौतिक विज्ञान ) Objective Gk Questions ( 3 ) And Answers in Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपको आज की यह General science facts Objective Questions And Answers in Hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है चाहे वह किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो ऐसे ही नोट्स एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे