आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Physics Objective Questions in Hindi Part 1 | भौतिक विज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न लेकर आए हैं जो बहुत बार परीक्षा में रिपीट होते है एवं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ऐसे प्रश्न जो बहुत ज्यादा आने के चांस है ऐसे प्रश्न हम आपके लिए प्रैक्टिस सेट के रूप में लेकर आते रहते हैं इन प्रश्नों में आपको प्रश्न के साथ उनके ऑप्शन एवं उत्तर भी देखने को मिलेंगे
यह General Science Physics Questions And Answers in Hindi प्रश्न सिविल सर्विस परीक्षा एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप के सिलेबस में भौतिक विज्ञान विषय है तो आप इन प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं लगातार हम ऐसे प्रश्नों को की एक सीरीज आपके लिए लेकर आते रहेंगे
Physics Objective Questions in Hindi Part 1 | भौतिक विज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
भौतिक विज्ञान ( Physics ) आधुनिक भौतिकी ( Modern Physics ) संबंधित प्रश्न
1. निम्नलिखित में सही कथन चुनिए-
(a) परमाणु भट्टी में यूरेनियम के समस्थानिक का प्रयोग
(b) कार्बन डेटिंग में C-14 का प्रयोग
(c) घेंघा रोग में T-131 का प्रयोग
(d) उपर्युक्त में सभी
2. नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion) को ताप नाभिकीय अभिक्रिया भी कहते हैं क्योंकि-
(a) संलयन में काफी ऊष्मा उत्पन्न होती है।
(b) संलयन अभिक्रिया दिन में होती है।
(c) संलयन के लिए अत्यधिक उच्च तापमान की स्थितियों की आवश्यकता होती है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
3. एक ब्रीडर रिएक्टर (Breeder reactor) वह है-
(a) जिसे विखण्डित होने वाले पदार्थ की आवश्यकता नहीं होती।
(b) जो केवल भारी जल प्रयोग में लाता है।
(c) जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
4. नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा एक अनिवार्य है?
(a) जर्कोनियम
(b) कोबाल्ट
(c) टंगस्टन
(d) निकेल
5. निम्नलिखित में कौन परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है?
(a) थोरियम
(b) प्लूटोनियम
(c) लेड
(d) यूरेनियम
6. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्रह्मांड में निर्मित प्रथम प्रकार का अणु है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) हीलियम हाइड्राइड
(c) आणविक हाइड्रोजन
(d) आर्गन आइसोटोप
7. रेडियो कार्बन डेंटिग किसकी उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) ग्रहों की
(b) शिशुओं की
(c) जीवाश्मों की
(d) चट्टानों की
8. निम्नलिखित में से किसका नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता है?
(a) कैल्शियम
(b) यूरेनियम
(c) प्लूटोनियम
(b) थोरियम
9. किसी परमाणु के नाभिक की स्थिरता का कारण है-
(a) विद्युत स्थैतिक बल
(b) गुरुत्वाकर्षण बल
(c) नाभिकीय बल
(d) न्यूट्रॉन
10. ऑटोहॉन ने अणु बम की खोज निम्न सिद्धांत के आधार पर की-
(a) यूरेनियम विखण्डन
(b) अल्फा विकिरण
(c) गामा विकिरण
(d) नाभिकीय विखण्डन
11. तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं?
(a) नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप
(b) रासायनिक क्रिया से
(c) गुरुत्वाकर्षण खिंचाव से
(d) नाभिकीय विखण्डन से
13. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है-
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) इरीडियम
(d) प्लूटोनियम
14. भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र निम्न में से कौन है?
(a) नरौरा (उत्तर प्रदेश)
(b) कलपक्कम (तमिलनाडु)
(c) तारापुर (महाराष्ट्र)
(d) कोटा (राजस्थान)
15. नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में यह अंतर है कि
(a) नाभिकीय रिएक्टर में कोई शृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकि परमाणु बम में होती है।
(b) नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है।
(c) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित नहीं होती है
(d) परमाणु बम में कोई शृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकि नाभिकीय रिएक्टर में होती है।
16. परमाणु रिऐक्टर क्या है?
(a) परमाणु बम निर्माण स्थल
(b) भारी जल का तालाब
(c) आण्विक भट्टी
(d) U23p का उत्सर्जक
17. यूरेनियम विखंडन की सतत् प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) पॉजिस्ट्रॉन
18. ध्रुव, पूर्णिमा तथा साइरस में क्या सम्बंध है?
(a) ये नाभकीय शोध रिएक्टर हैं।
(b) ये तारे हैं।
(c) ये प्रसिद्ध पुस्तकों के नाम हैं।
(d) ये पावर संयंत्र हैं।
19. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) थोरियम को
(b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को
(d) साधारण जल को
20. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं-
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) द्रव्यमान क्षति विधि
(d) रेडियोएक्टिव विघटन
21. पृथ्वी की आयु का निर्धारण निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है?
(a) कार्बन डेटिंग
(b) जैव तकनीक विधि
(c) जैव घड़ी विधि
(d) यूरेनियम विधि
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी Physics Objective Questions in Hindi Part 1 | भौतिक विज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपको आज की यह biology science facts Objective Questions And Answers in Hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है चाहे वह किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो ऐसे ही नोट्स एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे