Vande bharat train online ticket booking process

Share With Friends

   अगर आपको नहीं पता कि Vande bharat train online ticket booking process kya hai वंदे भारत ट्रेन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें तो हम आपको संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप भी घर बैठे अपने Mobile se train tickt booking कर सके हाल ही में वंदे भारत ट्रेन संपूर्ण भारत में 12 से अधिक चलाई जा चुकी है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया था

लेकिन अगर आप वंदे भारत ट्रेन में सफर करना चाहते हैं इसके लिए आपको Vande bharat express Online ticket करवाना होगा तभी आप इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

 वंदे भारत ट्रेन ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें | Vande bharat train online ticket booking

  •  सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट ओपन करें
  •  New Registration पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बनाएं
  • अपनी सभी सामान्य जानकारी Name , aadhaar number , date of birth  अभी अच्छे से भर दे एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें
  •  रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें
  •  उसके बाद ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर क्लिक करें
  •   आपको किस दिनांक को कहां से कहां की यात्रा करनी है इसके बारे में बताये 
  • अब अपनी ट्रेन के किस कोच में आप यात्रा  करना चाहते हैं इसको चुने एवं आगे बढ़े 
  •  यात्रा करने  वाले पैसेंजर का नाम एवं अन्य सामान्य जानकारी भरे एवं Pay ऑप्शन पर क्लिक करें
  •  अब ऑनलाइन पेमेंट करें पेमेंट सक्सेस होने के बाद आपके पास आपके नंबर पर ट्रेन का नाम , कोच एवं सीट नंबर का मैसेज आ जाएगा

Vande bharat train ka kiraya kitna hai ?

यह ट्रेन एक हाई स्पीड ट्रेन के साथ-साथ सुरक्षित एवं Ac वातानु कित एवं साफ सुथरी है बैठने के लिए एरोप्लेन जैसी सीट आपको इसमें देखने को मिलेगी इस ट्रेन का किराया आपको 257 रुपये से लेकर 1100+ रूपये देखने को मिलेगा एवं यह दुरी पर एवं स्टेशन पर निर्भर करता है 

Vande bharat train ki speed kitni hai ?

 वंदे भारत ट्रेन एक सुपरफास्ट ट्रेन है जिस की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है  अगर आप लंबी दूरी तय करना चाहते हैं तो इस ट्रेन के माध्यम से बहुत कम समय में आप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं

Vande bharat train route

अगर इस ट्रेन की रूट की बात करें तो यह इसमें 

  • वाराणसी से नई दिल्ली, 
  • मुंबई से गांधीनगर,
  •  मैसूर से चेन्नई, 
  • विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद,
  •  नई दिल्ली से अंदौरा, 
  • न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा,
  •  माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, 
  • सोलापुर से मुंबई, 
  • शिरडी से मुंबई 

बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं.

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

Leave a Comment