Right To Health Bill in Hindi Rajasthan | विस्तार से जाने इसके बारे में

Share With Friends

राजस्थान सरकार ने हाल ही में चिकित्सा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश में Right To Health Bill in Hindi Rajasthan | Kya hai Right to health bill राइट टू हेल्थ बिल को पास किया था जिसका विरोध प्राइवेट हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा किया जा रहा है डॉक्टर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठी है

 आखिर क्या है राइट टू हेल्थ बिल और प्राइवेट हॉस्पिटल इसका सबसे ज्यादा बहिष्कार क्यों कर रहे हैं Right to health bill mai kya hai ? | Hospitals Right to Health Bill ka Virodh kyo Kar Rahe hai इस बिल से संबंधित सभी टॉपिक हम आप को कवर करने वाले हैं बाकी आप इस बिल से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकें

Right To Health Bill in Hindi Rajasthan | विस्तार से जाने इसके बारे में

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here
  • बिल में प्रावधान किया गया है कि  हॉस्पिटल या डॉक्टर मरीज को इमरजेंसी में फ्री इलाज उपलब्ध करवाएंगे
  • मरीज या उसके परिजनों से कोई फीस नहीं ली जाएगी
  •  इलाज के बाद ही मरीज या उसके परिजनों से खींच ली जा सकती है
  • रोड एक्सीडेंट में फ्री ट्रांसपोर्टेशन, फ्री ट्रीटमेंट और फ्री इंश्योरेंस कवर इस्तेमाल होगा
  •  सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट मेडिकल इंस्टीट्यूट से रेफरल ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलेगी
  •  राइट टू हेल्थ में बायोटेररिज्म,  बायो टेक्रोलॉजी , नेचुरल बायोलॉजिकल खराबी पैदा करने या बायोलॉजिकल वेपन,  बैक्टीरिया,  वायरस,  बायो प्रोडक्ट से होने वाले नुकसान भी कवर होंगे
  • अगर मरीज व परिजन फीस देने में असमर्थ रहते हैं तो बकाया फीस और चार्जेस सरकार चुकाएगी 
  • मरीज को किसी दूसरे अस्पताल में भी शिफ्ट किया जा सकता है इलाज करने से इनकार किया तो अस्पताल पर जुर्माना
  •  मरीज का इलाज करने से इनकार करने पर पहली बार में ₹10000 जुर्माना लगाया जाएगा दूसरी बार मना करने पर ₹25000 वसूला जाएगा
  •  किसी मेल वर्कर की ओर से महिला पेशेंट के फिजिकल टेस्ट के दौरान महिला की उपस्थिति जरूरी होगी

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

करंट अफेयर्स की इन प्रश्नों को PDF Format में आप हमारे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं

 Right To Health Bill in Hindi Rajasthan निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहे हम आपके लिए डेली कुछ नए अपलोड करते है


Leave a Comment

india top 10 biggest railway station top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले