राजस्थान सरकार ने चुनावी वर्ष में | Rajasthan new 19 distic list राजस्थान में 19 नए जिले एवं 3 संभाग बनाने की घोषणा कर दी है बजट 2030 में यह सभी घोषणाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई है वर्तमान में राजस्थान में 33 जिले है लेकिन अब अशोक गहलोत ने नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है
राजस्थान में दिसंबर 2023 में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में राजस्थान सरकार ने यह बड़ी घोषणा की है निश्चित ही अब इस पर चुनावी असर पड़ने वाला है क्योंकि अशोक गहलोत ने एक साथ इतने सारे नए जिले बनाने की घोषणा आज 17 मार्च 2023 को की है
राजस्थान में 19 नए जिले एवं 3 संभाग बनाने की घोषणा
राजस्थान के 19 नए जिलों की सूची
- अनूपगढ़
- बालोतरा
- ब्यावर
- डीग
- दूदू
- गंगापुर सिटी
- जयपुर उतर
- जयपुर दक्षिण
- केकड़ी
- कोटपूतली
- खैरथल
- नीम का थाना
- डीडवाना कुचामन
- फलोदी
- सलूंबर
- सांचौर
- शाहपुरा (भीलवाड़ा)
राजस्थान में बनेंगे 3 नए संभाग
अशोक गहलोत ने राजस्थान में 3 नए संभाग बनाने की घोषणा भी की है जिसमें भीलवाड़ा , पाली एवं सीकर शामिल है
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा : क्या राजस्थान में एक साथ इतने सारे जिले बनाए जाने की आवश्यकता थी ? या फिर यह केवल एक चुनावी घोषणा है क्या राजस्थान सरकार एक साथ घोषित इन जिलों को नया रूप दे पाएगी या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता को तोहफा दिया है आप इस बारे में क्या राय रखते हैं नीचे कमेंट में जरूर बताएं