आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए हाल ही में हुए राजस्थान वनपाल भर्ती 2020 के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा रहे हैं Rajasthan Forester Questions Paper Pdf ( 6 November 2022 ) जिसकी परीक्षा 6 नवंबर 2022 को दोपहर यों में सफलतापूर्वक हो चुकी है जिसमें लाखों विद्यार्थियों ने इसमें फॉर्म अप्लाई किया था लेकिन 49% विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि पेपर बहुत ही आसान था इसलिए कट ऑफ काफी ज्यादा जाने की चांस है
लेकिन हम आपको वह Forester Questions Paper Pdf Download Link के रूप में उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप ही यह देख सके कि पेपर किस लेवल का था एवं आगामी वनरक्षक भर्ती परीक्षा में वैसे ही प्रश्न पूछे जाने की पूर्णता संभावना है इसलिए आज के अस्तित्व को अवश्य पढ़ें
Rajasthan Forester Questions Paper Pdf
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Q. राजस्थान के किस जिले में आना सागर झील स्थित है ?
- अजमेर
Q. जयपुर में मीनाकारी की कला महाराजा मानसिंह 1 द्वारा कहां से लाई गई ?
- लाहौर
Q. डिजिटल बाल मेला एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में 2022 के किस माह प्रदेश भर में अभियान ‘ मैं बाल सरपंच’ की शुरुआत की गई ?
- अक्टूबर
Q. त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर कहां स्थित है ?
- तलवाड़ा ( बांसवाड़ा )
Q. राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में संपन्न हुआ ?
- 7
Q. मुख्यमंत्री दूध उत्पादन संबल योजना में कितने रुपए प्रति लीटर की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ?
- ₹5
Q. विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है ?
- 9 अगस्त
Q. अचलगढ़ दुर्ग कहां स्थित है ?
- सिरोही
Rajasthan Forester Paper Pdf 2022
Forester ( वनपाल प्रश्न पत्र ) Shift 1 | Click Here |
Forester ( वनपाल प्रश्न पत्र ) Shift 2 | Click Here |
यह भी पढ़े –
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज की इस Rajasthan Forester Questions Paper Pdf पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं