इस पोस्ट को हम आपके लिए Important Books and Authors ( पुस्तक एवं उनके लेखक ) Questions in Hindi बारे में वन लाइनर प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं क्योंकि यहां से कभी-कभी परीक्षा में प्रश्न जरूर पूछा जाता है आज हम आपको ऐसे प्रश्न जो पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं लेकर आए है यह आगामी परीक्षा के लिए भी इम्पोर्टेन्ट प्रश्न है इसलिए इन्हे अच्छे से जरूर पढ़ ले
सिविल सर्विस एवं प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए यह Important Books and Authors प्रश्न अत्यंत महत्वपूर्ण है अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है
Important Books and Authors ( पुस्तक एवं उनके लेखक ) Questions in Hindi
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
1. ‘वर्तमान भारत’ के रचयिता कौन हैं ?
(A) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(B) दीनबंधु मित्र
(C) ताराशंकर बंद्योपाध्याय
(D) स्वामी विवेकानन्द
2. ‘पथेर दाबी’ की रचना किसने की ?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) शतरचन्द्र चट्टोपाध्याय
(D) शिशिर कुमार घोष
3. श्रीमद्भगवद्गीता में है-
(A) 14 अध्याय एवं 600 संस्कृत श्लोक
(B) 16 अध्याय एवं 650 संस्कृत श्लोक
(C) 18 अध्याय एवं 700 संस्कृत श्लोक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. ‘मालगुडी डेज’ के लेखक हैं-
(A) आर. के. नारायण
(B) के. आर. नारायण
(C) आर. के. नारायणन्
(D) आर. के. लक्ष्मण
5. अंग्रेजी सीखने वाला प्रत्येक बच्चा इस कविता को याद करता है “ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार” यह कविता किसने लिखी है ?
(A) ऐन टेलर
(B) जेन टेलर
(C) ऐन एंड जेन टेलर
(D) लुइस कैरोल
6. ऐतिहासिक ग्रंथ ‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखा गया है ?
(A) वाल्मीकि
(B) शुकदेव
(C) पाणिनि
(D) वेद व्यास
7. हैरी पॉटर श्रृंखला की पुस्तकें किसके द्वारा लिखी गई हैं ?
(A) स्टीफनी मेयर्स
(B) रस्किन बॉन्ड
(C) जे.के. राउलिंग
(D) एनिड ब्लाइटन
8. ‘ऑरिजीन ऑफ स्पेसीज’ नामक पुस्तक लिखी गई ?
(A) लेप्लेस द्वारा
(B) मेण्डल द्वारा
(C) डार्विन द्वारा
(D) लेमार्क द्वारा
9. ‘पद्मावत’ की रचना की गई-
(A) सूरदास द्वारा
(B) तुलसीदास द्वारा
(C) मलिक मुहम्मद जायसी द्वारा
(D) अमीर खुसरो द्वारा
10. निम्नलिखित में से किस पुस्तक में ‘वंदेमातरम्’ उपलब्ध है ?
(A) परिणिता
(B) नील दर्पण
(C) गीतांजलि
(D) आनंदमठ
यह भी पढ़े –
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज की इस Important Books and Authors ( पुस्तक एवं उनके लेखक ) Questions in Hindi पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें