Important Books and Authors Part 2 ( पुस्तक एवं उनके लेखक ) Questions in Hindi

Share With Friends

इस पोस्ट को हम आपके लिए Important Books and Authors Part 2 ( पुस्तक एवं उनके लेखक ) Questions in Hindi बारे में वन लाइनर प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं क्योंकि यहां से कभी-कभी परीक्षा में प्रश्न जरूर पूछा जाता है आज हम आपको ऐसे प्रश्न जो पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं लेकर आए है यह आगामी परीक्षा के लिए भी इम्पोर्टेन्ट प्रश्न है इसलिए इन्हे अच्छे से जरूर पढ़ ले 

सिविल सर्विस एवं प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए यह Important Books and Authors प्रश्न अत्यंत महत्वपूर्ण है अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है

Important Books and Authors Part 2 ( पुस्तक एवं उनके लेखक ) Questions in Hindi

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

11. निम्नलिखित में से कौनसी साहित्यिक रचना आर. के. नारायण द्वारा नहीं लिखी गई थी ?

(A) मालगुड़ी डेज

(B) स्वामी एण्ड हिज फ्रेंड्ज

(C) गाइड

(D) गार्डनर

12. ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ के रचयिता है-

(A) सलमान रुशदी

(B) विक्रम सेठ

(C) थॉमस कार्लाइल

(D) डेनियल डिफो

13. प्रसिद्ध पुस्तक ‘गीत गोविन्द’ के रचनाकार का नाम बताएँ-

(A) मीराबाई

(B) कालिदास

(C) बाणभट्ट

(D) जयदेव

14. पंचतंत्र के लेखक हैं-

(A) विष्णु शर्मा

(B) कौटिल्य

(C) कालिदास

(D) पाणिनी

15. ‘What Young India Wants’ नामक पुस्तक का लेखक कौन हैं ?

(A) चेतन भगत

(B) अरुंधति राय

(C) सलमान रुशदी

(D) नटवर सिंह

16. ‘द किंग्स स्पीच’ (The King’s Speech) है, एक-

(A) किताब

(B) आत्मकथा

(C) पुरस्कृत सिनेमा

(D) इनमें से कोई नहीं

17. ‘गोदान’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

(A) महादेवी वर्मा

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) मुंशी प्रेमचन्द

(D) अज्ञेयजी

18. पुस्तक ‘सैटानिक वर्सिज’ किसने लिखी थी ?

(A) अगाथा क्रिस्टी

(B) गुन्नार मियरडाल

(C) गैब्रिएला सबातीनी

(D) सलमान-रुशदी

19. ‘भारतेश्वर बाहुवली घोर’ ग्रन्थ राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रन्थ है, इसके रचयिता कौन हैं ?

(A) वुहिसागर सूरि

(B) धनपाल

(C) ब्रजसेन सूरि

(D) हरिभद्र सूरि

20. ‘संगीत रत्नाकर’ के रचनाकार हैं-

(A) समामात्य

(B) भरतमुनि

(C) शारंगदेव

(D) अहोबल

21. ‘ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ नामक पुस्तक की रचना किसने की थी ?

(A) लैमार्क

(B) चार्ल्स डार्विन

(C) रेमण्ड डार्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

यह भी पढ़े –

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

उम्मीद करता हूं आज की इस Important Books and Authors Part 2 ( पुस्तक एवं उनके लेखक ) Questions in Hindi पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ  प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *