पिछले वर्ष के करेंट अफेयर्स Speedy Yearly current affairs 2022 Pdf ( Part 5 ) in Hindi | Speedy one liner Question and Answer in Hindi आपको आगामी परीक्षाओं में जरूर देखने को मिलते है परीक्षा में पिछले Last 6 month current affairs in hindi सबसे ज्यादा पूछा जाता है इसलिए अगर आपका एग्जाम अगले कुछ महीनों में है तो वर्ष 2022 करेंट अफेयर्स के इन प्रश्नों को जरूर देख ले
Current affairs pdf 2022 in Hindi | Current affairs questions 2022 Speedy Publication के यह प्रश्न आपको वन लाइनर में पढ़ने को मिलेंगे जिसको हम आपके लिए पार्ट अनुसार अपलोड करेंगे इसलिए इन प्रश्नो को साथ साथ अच्छे से जरूर पढ़ते जाये
Speedy Yearly current affairs 2022 Pdf ( Part 5 )
Last Year current affairs 2022 Questions and Answer in Hindi
भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा और P-8I समुद्री गश्ती विमान ‘बहुराष्ट्रीय अभ्यास काकाडू-2022’ में भाग ले रहे है। यह अभ्यास कहाँ आयोजित हुआ ?
उत्तर – डार्विन (ऑस्ट्रेलिया)
हाल् में में कौन-सा बैंक इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (e-BG) जारी करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है ?
उत्तर – HDFC
रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है। यह किस देश से है ?
उत्तर – स्विट्ज़रलैंड
नामीबिया से लाए गए 08 चीतों को किस राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े जाएंगे ?
उत्तर – कुनो राष्ट्रीय उद्यान, मध्यप्रदेश
16 सितंबर, 2022 को किस शहर को वर्ष 2022-2023 के लिए शंघाई सहयोगmसंगठन (SCO) की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी नामित किया गया है ?
उत्तर – वाराणसी, उत्तरप्रदेश
किस भारतीय को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – स्वाति पीरामल
देश में पहली बार किस राज्य की विधानमण्डल सत्र में महिला विधायकों के लिए एक दिन आरक्षित किया गया है ?
उत्तर – उत्तरप्रदेश
हाल ही में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता में भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझरिया ने कौन-सा पदक जीता है ?
उत्तर – रजत पदक
ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़ॉन ने भारत में अपना पहला सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की है ?
उत्तर – राजस्थान
किस राज्य सरकार ने भारत का पहला ‘डुगोंग कंजर्वेशन रिजर्व’ को अधिसूचित किया है ?
उत्तर – तमिलनाडु
15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ?
उत्तर – दक्षिण अफ्रीका
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर – दिलीप तिर्की
हाल ही में किस राज्य में देश का पहला हिमस्खलन निगरानी रडार स्थापित किया गया है ?
उत्तर – सिक्किम
रुपया व्यापार के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी पाने वाला पहला भारतीय बैंक कौन-सा है ?
उत्तर – यूको बैंक
चर्चा में रहा ऑपरेशन मेघ चक्र किससे संबंधित है ?
उत्तर – बाल यौन शोषण कोरोकने से
किस राज्य ने राख का उपयोग करके गैंडों के लिए ‘एबोड ऑफ द यूनिकॉर्न’ नाम से एक स्मारक बनाया है ?
उत्तर – असम
हाल ही में चर्चा में रहा ऑपरेशन ऑक्टोपस किससे संबंधित है ?
उत्तर – PFI को बैन करने से
किसे वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान प्रदान किया गया ?
उत्तर – कुमार सानु
हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा “नई चेतना-पहल बदलाव की ” लिंग आधारित भेदभाव राष्ट्रीय अभियान प्रारंभ किया गया है ?
उत्तर – ग्रामीण विकास मंत्रालय
‘वायु- एक महत्वपूर्ण जीवन शक्ति’ सुमंगलम पंचमहाभूत सम्मेलन शृंखला का आयोजन किस राज्य में किया गया ?
उत्तर – ओडिशा
इफ्फी 53 में किस फिल्म को आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक-2022 प्रदान किया गया ?
उत्तर – नरगेसी
मातृ मृत्यु दर में आई गिरावट वर्ष 2014-16 में 130 से घटकर वर्ष 2018-20 में कितनी हो गई है ?
उत्तर – 97
बंगाल की खड़ी में आने वाले चक्रवाती तूफान ‘मंडौस’ का नामकरण किस देश द्वारा किया गया है ?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
ऑक्सफोर्ड द्वारा वर्ष 2022 के लिए कौनसे सबसे चर्चित शब्द चुना गया हैं ?
उत्तर – गोब्लिन मोड
हाल ही में भारत के किस शहर में दुनिया का पहला गोल्ड ए टी एम स्थापित किया गया है ?
उत्तर – हैदराबाद
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
करंट अफेयर्स के ऐसे ही Speedy Yearly current affairs 2022 Pdf ( Part 5 ) in Hindi प्रश्नों के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहें आपको यहां ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न रोजाना देखने को मिलेंगे