इस पोस्ट में हम आपके लिए प्राचीन भारत का भूगोल से संबंधित NCERT सार संग्रह के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न [ NCERT ] Indian Geography Questions and Answers in Hindi – मृदा से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर | Indian Geography ( Soil ) Question and Answer in Hindi | Geography of India for Upsc Question से संबंधित है
Indian Geography Notes Pdf in Hindi इनमें से कुछ ऐसे प्रश्न भी है जो काफी बार पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं इसलिए अगर आप आ जाना किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उन प्रश्नों को एक बार पढ़ सकते हैं
[ NCERT ] Indian Geography Questions and Answers in Hindi – मृदा से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
Q. भारत के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी मृदा पाई जाती है ?
Q. रेगूर मृदा को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?
Q. रेगुर मृदा का सर्वाधिक विस्तार किस राज्य में पाया जाता है ?
Q. मालवा पठार में किस नेता की अधिकता है ?
Q. लेटराइट मर्दा मुख्यतः किन राज्यों में पाई जाती है ?
- केरल, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
Q. लोहे की मात्रा अधिक होने के कारण कौन सी मृदा दिनों दिन अनुर्वर होती जा रही है ?
Q. लेटराइट मृदा भारत में मुख्यतः कहां पाई जाती है ?
Q. सबसे कम जल धारण क्षमता किस प्रकार की मृदा में होती है ?
Q. पौधों को सबसे अधिक जल किस प्रकार की मृदा से प्राप्त होता है ?
Q. मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन सी फसलें उगाई जाती है ?
Q. चंबल घाटी का निर्माण किस भौगोलिक प्रक्रिया से हुआ है ?
Q. चाय बागानों के लिए कौन सी मृदा उपयुक्त है ?
Q. दोमट मिट्टी में कौन-कौन से गुण पाए जाते हैं ?
Q. भारत की मृदा में किस सूक्ष्म तत्व की सर्वाधिक कमी है ?
Q. गंगा के मैदान की पुरानी जलोढ़ मृदा कहलाती है ?
Q. अम्लीय मृदा को कृषि योग्य बनाने हेतु किस खनिज का प्रयोग किया जाता है ?
Q. भारत में सर्वाधिक क्षारीय मृदा किस राज्य में पाई जाती है ?
Q. जैव मृदा का रंग नीला क्यों होता है ?
- अम्लीय व फेरस आयरन के कारण
Q. पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किस खनिज की अधिकता पाई जाती है ?
Q. मरुस्थलीय मृदा में किस पोषक तत्व का अभाव पाया जाता है ?
Q. मृदा अपरदन को किस प्रकार रोका जा सकता है ?
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
[ NCERT ] Indian Geography Questions and Answers in Hindi – मृदा से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं