इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th Indian Geography ( भारत का भूगोल ) Mcq in Hindi Part 2 – सामान्य परिचय | Indian Geography Mcq in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT 6th to 12th Indian Geography ( भारत का भूगोल ) Mcq in Hindi Part 2
भारत का भूगोल – सामान्य परिचय से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर Part 2
22. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर दिल्ली के सबसे समीप देशांतर पर स्थित है?
(a) बंगलुरू ✔️
(b) हैदराबाद
(c) नागपुर
(d) पुणे
23. निम्नलिखित में से किस देश की भारत के साथ सबसे लंबी स्थलीय सीमा है?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश ✔️
24. भारत के किस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों क्रमश: नेपाल, भूटान, एवं चीन से मिलती हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) पश्चिम बंगाल
(d) सिक्किम ✔️
25. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसके तीन ओर अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ हैं?
(a) असम
(b) नागालैण्ड
(c) त्रिपुरा ✔️
(d) पश्चिम बंगाल
26. भारत का वह कौन-सा स्थान है, जहाँ बंगाल की खाड़ी, अरब सागर तथा हिन्द महासागर मिलते हैं?
(a) कन्याकुमारी ✔️
(b) इंदिरा प्वाइंट
(c) नागरकोइल
(d) रामेश्वरम
27. निम्न में से कौन-सा राज्य छत्तीसगढ़ के उत्तर में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश ✔️
(d) ओडिशा
28. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) कोंकण तट समुद्रातिक्रमण (Marine Transgression) से प्रभावित है।
(b) विंध्याचल पर्वत श्रृंखला की रचना मुख्यतः शैल और चूना पत्थर से हुई है।
(c) अरावली पर्वतमाला उत्तर के वृहद मैदान से महान सीमा भ्रंश द्वारा पृथक होती है।
(d) शिवालिक और गंगा द्रोणी के मध्य की सीमा सीमान्त भ्रंश के नाम से जानी जाती है। ✔️
29. भारत तथा पाकिस्तान के मध्य सीमा निर्धारित की गई है ?
(a) डूरंड रेखा द्वारा
(b) मैकमोहन रेखा द्वारा
(c) मैगीनॉट रेखा द्वारा
(d) रेडक्लिफ रेखा द्वारा ✔️
30. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा एक कर्क रेखा (Tropic 38 of Cancer) के निकटतम है ?
(a) आइज़ॉल ✔️
(b) राजकोट
(c) कोलकाता
(d) इम्फाल
31. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक की सीमा अन्य राज्यों की 3″ अधिकतम संख्या के साथ साझी होती है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) छत्तीसगढ़ ✔️
(d) आंध्र प्रदेश
32. सिक्किम राज्य निम्नलिखित में से किनसे घिरा हुआ है ?
(a) चीन, नेपाल, भूटान और पश्चिम बंगाल ✔️
(b) भूटान, नेपाल, पश्चिम बंगाल और असम
(c) चीन, नेपाल, पश्चिम बंगाल और असम
(d) चीन, भूटान, पश्चिम बंगाल और असम
33. भारतीय मानक समय (IST) निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है ?
(a) इलाहाबाद (नैनी) ✔️
(b) लखनऊ
(c) मेरठ
(d) मुजफ्फरनगर
34. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप अरब सागर में लघु प्रवालद्वीप वलयों और प्रवाल भित्तियों से बना है ?
(a) मालदीव
(b) अंडमान
(c) श्रीलंका
(d) लक्षद्वीप ✔️
35. भारत की स्थल सीमा कितने पड़ोसी देशों से साझा होती है ?
(a) 8
(b) 7 ✔️
(c) 9
(d) 10
भारत की स्थलीय सीमा से संलग्न देश
पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश तथा म्यांमार।
36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शहर पोर्टब्लेयर से भौगोलिक रूप से सबसे नजदीक है ?
(a) कोलकाता
(b) कुआलालम्पुर
(c) सिंगापुर
(d) यंगून ✔️
37. भारत का सुदूर पश्चिम का बिंदु है –
(a) 68°7 पश्चिम, गुजरात में
(b) 68°7 पश्चिम, राजस्थान में
(c) 68°7 पूर्व, गुजरात में ✔️
(d) 68°7 पूर्व, राजस्थान में
38. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक दस अंश जलमार्ग ( 10 डिग्री चैनल) द्वारा पृथक् किया जाता है ?
(a) अंडमान एवं निकोबार ✔️
(b) निकोबार एवं सुमात्रा
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्रा एवं जावा
39. रामसेतु (Adam’s Bridge) किन दो देशों के मध्य स्थित है ?
(a) भारत एवं पाकिस्तान
(b) भारत एवं म्यांमार
(c) भारत एवं बांग्लादेश
(d) भारत एवं श्रीलंका ✔️
40. भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म क्रमश: सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करता है ?
(a) असम और राजस्थान
(b) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
(c) असम और गुजरात
(d) अरुणाचल प्रदेश और गुजरात ✔️
41. निम्नलिखित में से कौन सा देश क्षेत्रफल में भारत से बड़ा नहीं है ?
(a) रूस
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) फ्रांस ✔️
42. निम्नलिखित में से किस तट से भारत का औसत समुद्र तल मापा जाता है ?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई ✔️
(c) कोचीन
(d) विशाखापट्टनम
43. भारत के किन राज्यों की सीमा बांग्लादेश को स्पर्श करती हैं ?
(a) मिजोरम, पश्चिम बंगाल
(b) त्रिपुरा, असम
(c) मेघालय
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
44. मैकमोहन रेखा किन देशों के मध्य सीमा निर्धारण करती है ?
(a) भारत एवं चीन के मध्य ✔️
(b) भारत एवं पाकिस्तान के मध्य
(c) भारत एवं म्यांमार के मध्य
(d) भारत एवं नेपाल के मध्य
45. भारत का उत्तरतम बिन्दु (Northernmost Point) कहाँ स्थित है ।
(a) लद्दाख ✔️
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Indian Geography ( भारत का भूगोल ) Mcq in Hindi Part 2 – सामान्य परिचय अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं