इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 9 ) – अपवाह तंत्र एवं प्रतिरूप PART 3 | Indian Geography Mcq in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert Geography Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 9 ) – अपवाह तंत्र एवं प्रतिरूप PART 3
भारत का भूगोल – अपवाह तंत्र एवं प्रतिरूप से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
34. निम्नलिखित में से कौन-सी झील भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है ?
(a) चिल्का
(b) अष्टमुडी ✔️
(c) पुलिकट
(d) कोल्लेरू
35. निम्नलिखित में से कौन सी एक लूनी नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(a) खारी
(b) सुकरी
(c) जवाई
(d) बनास ✔️
36. निम्नलिखित में से कौन सी एक कृत्रिम झील है ?
(a) कोडाईकनाल (तमिलनाडु) ✔️
(b) कोल्लेरू (आंध्र प्रदेश)
(c) नैनीताल (उत्तराखण्ड)
(d) रेणुका (हिमालच प्रदेश)
37. भारतीय उपमहाद्वीप की तीन महत्त्वपूर्ण नदियों का स्रोत वृहत् हिमालय में मानसरोवर झील के निकट है। निम्नलिखित में से कौन-सी वे नदियाँ हैं ?
(a) सिंधु, झेलम और सतलुज
(b) सतलुज, यमुना और ब्रह्मपुत्र
(c) ब्रह्मपुत्र, सिंधु और सतलुज ✔️
(d) सतलुज, झेलम और यमुना
38. निम्नलिखित में से कौन सी एक नदी 1960 की सिंधु जलसंधि के अधीन नहीं आती है ?
(a) रावी
(b) चेनाब
(c) तीस्ता ✔️
(d) ब्यास
45. दामोदर नदी पश्चिम बंगाल में गंगा से मिलने के लिए रिफ्ट घाटी से होते हुए किस पठार में प्रवाहित होती है ?
(a) मालवा
(b) छोटानागपुर ✔️
(c) दक्कन
(d) बघेलखंड
46. निम्नलिखित में से कौन सी ताजे पानी की झील नहीं, बल्कि लैगून है जिसमें खारा जल होता है –
(a) वुलर झील
(b) अष्टमुडी झील
(c) गुरुडोंग्म्पर झील
(d) चिल्का झील ✔️
47. चित्रकूट जलप्रपात को भारत का नियाग्रा जलप्रपात की संज्ञा दी जाती है। यह जलप्रपात किस नदी पर अवस्थित है ?
(a) कृष्णां
(b) बराकर
(c) इंद्रावती ✔️
(d) दामोदर
48. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गोदावरी नदी के संदर्भ में असत्य है ?
(a) गोदावरी का उद्गम नासिक के निकट त्रिम्बकेश्वर में पश्चिमी घाट से होता है।
(b) इस नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ मंजीरा, प्राणहिता, इंद्रावती और सबरी हैं।
(c) प्राणहिता वर्धा, पेनगंगा और वेनगंगा के संगम से बनती है।
(d) यह केवल महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्यों से होते हुए प्रवाहित होती है। ✔️
49. मानसीगंगा झील, जहाँ राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहा है, किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश ✔️
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तराखण्ड
(d) त्रिपुरा
51. काली सिंध, क्षिप्रा, पार्वती एवं बनास आदि निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
(a) बेतवा
(b) चंबल ✔️
(c) यमुना
(d) लूनी
52. भारत के उत्तर पूर्व के किस राज्य में रोंगबैंग डेअर जलप्रपात में (Rongbang Dare Falls) अवस्थित है ?
(a) असम
(b) मेघालय ✔️
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम
53. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम अरावली पहाड़ियों से नहीं होता है ?
(a) बनास
(b) चंबल ✔️
(c) साबरमती
(d) लूनी
54. माजुली द्वीप भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पर स्थित है ?
(a) गंगा
(b) दिहांग
(c) ब्रह्मपुत्र ✔️
(d) तिवांग
55. श्रीरंगपट्टनम, शिवसमुद्रम व श्रीरंगम द्वीप किस नदी द्वारा निर्मित हैं ?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) कावेरी ✔️
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 9 ) – अपवाह तंत्र एवं प्रतिरूप अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं