इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 7 ) – अपवाह तंत्र एवं प्रतिरूप | Indian Geography Mcq in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert Geography Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 7 ) – अपवाह तंत्र एवं प्रतिरूप
भारत का भूगोल – अपवाह तंत्र एवं प्रतिरूप से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. निम्नलिखित नदियों में से किसका जलग्रहण क्षेत्र सबसे बड़ा है ?
(a) नर्मदा
(b) महानदी
(c) गोदावरी ✔️
(d) कृष्णा
2. नदी, जो भ्रंश घाटी से होकर बहती है, वह है –
(a) कृष्णा
(b) नर्मदा
(c) महानदी ✔️
(d) स्वर्ण रेखा
3. निम्नलिखित में से जो नदी अमरकण्टक से निकलती है, वह है –
(a) कृष्णा
(b) पेरियार
(c) चम्बल
(d) सोन ✔️
4. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ?
(a) जोग जलप्रपात
(b) कुचीकल जलप्रपात ✔️
(c) राकिम कुण्ड जलप्रपात
(d) केवति जलप्रपात
5. हिमालय के अपवाह तंत्र में जो नदी तंत्र सम्मिलित नहीं है, वह है –
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) सिन्धु
(d) महानदी ✔️
6. निम्नलिखित में से सिंधु की कौन-सी सहायक नदी पीरपंजाल से निकलती है ?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) झेलम ✔️
(d) चेनाब
7. मांड और महानदी के संगम पर कौन सा धार्मिक स्थल है ?
(a) डिडिनेश्वरी देवी
(b) अंगारमोती
(c) चन्द्रहासिनी देवी ✔️
(d) महामाया
8. भारत के निम्नलिखित जल प्रपातों में से कौन सा गोवा में स्थित है ?
(a) धुंआधार प्रपात
(b) दूधसागर प्रपात ✔️
(c) नोखालीकई प्रपात
(d) लैंडसिंग प्रपात
9. अरावली पर्वतमाला महान जल-विभाजक है :
(a) सिन्धु और गंगा नदी के मध्य ✔️
(b) गंगा और यमुना नदी के मध्य
(c) गंगा और प्रायद्वीपीय नदियों के मध्य
(d) गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों के मध्य
10. निम्न में से किस भारतीय राज्य से चिनाब नदी गुजरती है ?
(a) जम्मू-कश्मीर ✔️
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
11. प्रायद्वीपीय भारत की कौन सी नदी पूर्व की ओर प्रवाहित होती है ?
(a) ताप्ती
(b) महानदी ✔️
(c) नर्मदा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. जोग जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(a) गोदावरी
(b) गंगा
(c) शरावती ✔️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. फुल्हर झील भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश में
(b) उत्तराखण्ड में
(c) उत्तर प्रदेश में ✔️
(d) बिहार में
14. हिमाचल प्रदेश से होकर बहने वाली नदियाँ कौन-सी हैं ?
(a) केवल व्यास और चिनाब
(b) केवल व्यास और रावी
(c) केवल चिनाब, रावी और सतलज
(d) व्यास, चिनाब, रावी, सतलज और यमुना ✔️
15. किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है ?
(a) व्यास
(b) चेनाब
(c) रावी
(d) सतलज ✔️
16. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भारत व नेपाल के मध्य सीमा बनाती है ?
(a) गण्डक
(b) काली ✔️
(c) कोसी
(d) तीस्ता
17. लेह अवस्थित है –
(a) झेलम नदी के दाएँ तट पर
(b) झेलम नदी के बाएँ तट पर
(c) सिंधु नदी के दाएँ तट पर ✔️
(d) सिंधु नदी के बाएँ तट पर
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 7 ) – अपवाह तंत्र एवं प्रतिरूप अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं