Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 5 ) – भौतिक स्वरूप PART 2 | Indian Geography Mcq in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है

Ncert History Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं

भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 5 ) – भौतिक स्वरूप PART 2

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

भारत का भूगोल – भौतिक स्वरूप से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

21. निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा हिमनद कौन सा है ?

(a) रूंडन ✔️

(b) गंगोत्री

(c) सियाचिन

(d) केदारनाथ

22. उत्पत्ति की दृष्टि से निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम कौन-सी है ?

(a) अजंता श्रेणी

(b) पालकोण्डा श्रेणी

(c) कैमूर पर्वत

(d) पटकाई श्रेणियाँ ✔️

23. पीर पंजाल श्रेणी कहाँ स्थति है ?

(a) अरुणाचल प्रदेश में

(b) जम्मू एवं कश्मीर में ✔️

(c) पंजाब में

(d) उत्तराखंड में

24. निम्नलिखित में से कौन-सा भौगोलिक क्षेत्र सबसे प्राचीन है ?

(a) हिमालय का पर्वतीय क्षेत्र

(b) उत्तर भारत का विशाल मैदान

(c) प्रायद्वीपीय पठार ✔️

(d) पूर्वी तटीय मैदान

25. कश्मीर घाटी किन दो पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है ?

(a) लद्दाख व जास्कर

(b) वृहत् हिमालय व पीर पंजाल ✔️

(c) वृहत् हिमालय व जास्कर

(d) काराकोरम व लद्दाख

26. निम्नलिखित में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला कौन-सी है ?

(a) हिमालय

(b) अरावली ✔️

(c) विंध्य

(d) सतपुड़ा

27. निम्न में से कौन अवशिष्ट पर्वत (Residual Mountain) का उदाहरण है ?

(a) हिमालय

(b) किलिमंजारो

(c) एटना

(d) अरावली ✔️

28. नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य कौन सी श्रेणी स्थित है ?

(a) विंध्य पर्वत

(b) सतपुड़ा श्रेणी ✔️

(c) राजमहल पहाड़ियाँ

(d) अरावली पहाड़ियाँ

29. निम्नलिखित में से कौन सी चोटी भारत में अवस्थित नहीं है ?

(a) गुरला मांधाता ✔️

(b) नामचा बरवा

(c) कामेट

(d) नंगा पर्वत

30. उत्तर से दक्षिण की ओर नीचे दी गई पहाड़ियों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?

(a) नल्लामलाई पहाड़ियाँ-नीलगिरि पहाड़ियाद्द-जवादी पहाड़ियाँ- अन्नामलाई पहाड़ियाँ

(b) अन्नामलाई पहाड़ियाँ-जवादी पहाड़ियाँ – नीलगिरि पहाड़ियाँ- नल्लामलाई पहाड़ियाँ

(c) नल्लामलाई पहाड़ियाँ -जवादी पहाड़ियाँ – नीलगिरि पहाड़ियाँ – अन्नामलाई पहाड़ियाँ ✔️

(d) अन्नामलाई पहाड़ियाँ – नीलगिरि पहाड़ियाँ-जवादी पहाड़ियाँ – नल्लामलाई पहाड़ियाँ

31. निम्नलिखित उच्चावच आकृतियों का पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते हुए सही क्रम बताइए –

1. महादेव पर्वत श्रृंखला

2. मैकाल पर्वत श्रृंखला

3. छोटानागपुर पठार

4. खासी की पहाड़ियाँ

(a) 1, 2, 3, 4 ✔️

(b) 4, 3, 2, 1

(c) 2, 3, 4, 1

(d) 1, 3, 2, 4

32. महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट……. कहलाते हैं।

(a) नीलगिरि पर्वत

(b) सह्याद्रि ✔️

(c) दक्कन पठार

(d) इनमें से कोई नहीं

33. निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ियाँ कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों की सीमा पर स्थित है ?

(a) अन्नामलाई पहाड़ियाँ

(b) पालनी पहाड़ियाँ

(c) नंदी पहाड़ियाँ

(d) नीलगिरि पहाड़ियाँ ✔️

34. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ?

(a) पश्चिमी घाट उत्तरी क्षेत्र में अपेक्षाकृत अधिक ऊँचाई पर है ✔️

(b) पश्चिमी घाट में अनाईमुडी सबसे ऊँची चोटी है।

(c) ताप्ती नदी, सतपुड़ा के दक्षिण में है।

(d) नर्मदा नदी तथा ताप्ती नदी घाटियाँ पुरानी रिफ्ट घाटियाँ मानी जाती हैं।

35. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में विस्तृत है ?

(a) अरावली

(b) सतपुड़ा

(c) अजंता ✔️

(d) सह्याद्रि

36. भारतीय समुद्रशास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, मुम्बई से पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में लगभग 45 किलोमीटर दूर, एक नए 1505 मीटर ऊँचे पर्वत की खोज की है। इस पर्वत का क्या नाम रखा गया है ?

(a) कैलाश ||

(b) रमन सागर पर्वत ✔️

(c) कन्या सागर पर्वत

(d) बंबई पर्वत

37. भारत में पश्चिमी तटीय मैदान के उत्तरी भाग को क्या कहते हैं ?

(a) कोंकण तट ✔️

(b) कोरोमंडल तट

(c) मालाबार तट

(d) उत्तरी सरकार

38. पाक जलडमरूमध्य तथा मन्नार की खाड़ी द्वारा निर्मित संकीर्ण समुद्री जलमार्ग से कौन सा देश भारत से पृथक होता है ?

(a) बांग्लादेश

(b) म्यांमार

(c) श्रीलंका ✔️

(d) पाकिस्तान

39. व्हीलर द्वीप (Wheeler Island) का नया नाम क्या है ?

(a) विक्रम साराभाई द्वीप

(b) सतीश धवन द्वीप

(c) अब्दुल कलाम द्वीप ✔️

(d) सी.वी. रमन द्वीप

40. भारत में सबसे लंबा समुद्रतट (Sea Beach) कौन सा है ?

(a) चपोरा तट (गोवा)

(b) नगोआ तट (दीव)

(c) अक्सा तट (महाराष्ट्र)

(d) मरीना तट (तमिलनाडु) ✔️

41. निम्नलिखित दर्रों में से कौन सा सतलज नदी घाटी में स्थित है ?

(a) नाथुला

(b) जेलेप्ला

(c) शिपकीला ✔️

(d) शेराबथांगा

42. कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता है ?

(a) खार्दुगला

(b) रोहतांग

(c) बनिहाल

(d) नाथुला ✔️

43. साल्टोरा साल्टोरो पर्वतमाला कहाँ स्थित है ?

(a) लद्दाख में

(b) काराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में ✔️

(c) विंध्याचल श्रेणी में

(d) पश्चिमी घाटों के एक अंग के रूप में

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 5 ) – भौतिक स्वरूप PART 2 अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं