Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न Indian Geography Questions in Hindi ( 13) भारत का भूगोल : मृदा से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर | Indian Geography Quiz in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है

Ncert Geography Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं

Indian Geography Questions in Hindi ( 13 ) भारत का भूगोल : मृदा से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

भारत का भूगोल – मृदा ( Soil ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

17. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से 2 समृद्ध कर देती है ?

(a) आलू

(b) सोर्घम

(c) सूरजमुखी

(d) मटर ✔️

18. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन-सी फसल उगाई जाती है ?

(a) गेहूँ

(c) उड़द

(b) चावल ✔️

(d) गन्ना

19. भारतीय मृदाओं में किस सूक्ष्म तत्व की सर्वाधिक कमी है ?

(a) ताँबा

(b) लोहा

(c) मैंगनीज

(d) जस्ता ✔️

20. भारत के कुछ भागों में यात्रा करते हुए आप देखेंगे कि कहीं-कहीं लाल मृदा पाई जाती है। मृदा के इस रंग का प्रमुख कारण क्या है ?

(a) मैग्नीशियम का बाहुल्य

(b) संचित ह्यूमस

(c) फेरिक ऑक्साइड की विद्यमानता ✔️

(d) फॉस्फेटों का बाहुल्य

21. निम्नलिखित में से किस कण का व्यास 0.002 मि.मी. से कम होता है ?

(a) मृत्तिका ✔️

(c) बारीक बजरी

(b) गाद

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. निम्नलिखित में से मृदा अपरदन प्रक्रियाओं (Processes of Soil Erosion) के सही क्रम को पहचानिए –

(a) आस्फाल अपरदन, परत अपरदन, रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन ✔️

(b) परत अपरदन, आस्फाल अपरदन, अवनालिका अपरदन, रिल अपरदन

(c) रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन, परत अपरदन, आस्फाल अपरदन

(d) अवनालिका अपरदन, रिल अपरदन, परत अपरदन, आस्फाल अपरदन

23. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन सी है ?

(a) लैटेराइट मृदा

(b) लाल मृदा

(c) जलोढ़ मृदा ✔️

(d) काली मृदा

24. आई.सी.ए.आर. के मृदा वर्गीकरण के अनुसार भारत में किस प्रकार की मृदा का क्षेत्र सर्वाधिक है ?

(a) इंसेप्टीसोल्स ✔️

(b) एंटीसोल्स

(c) एल्फीसोल्स

(d) वर्टीसोल्स

25. निम्नलिखित में भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (Erosion) से अत्यधिक प्रभावित है ?

(a) मालवा पठार

(b) उत्तर प्रदेश तराई

(c) आंध्र तटीय क्षेत्र

(d) चम्बल घाटी ✔️

26. कृष्य भूमि में किसके पौधे उगाने से भूमि का अपरदन अधिकतम तीव्रता से होता है ?

(a) सोर्घम ✔️

(b) आलू

(c) गेहूँ

(d) क्लोवर

27. जलोढ़ मृदा के संदर्भ में नीचे दिए गए चार कथनों में से सही कथन को चुनिए –

(a) यह मृदा भारत के कुल भू-भाग के करीब 14% हिस्से में पाई जाती है।

(b) इस मृदा में फॉस्फोरिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ✔️

(c) यह मृदा रेह, थूर, चोपान जैसे नामों से भी जानी जाती है।

(d) यह मृदा उपजाऊ नहीं होती है।

28. किस प्रकार की मृदा में कार्बन पदार्थ की अधिकता होती है ?

(a) पीली मृदा

(b) लैटेराइट मृदा

(c) काली मृदा ✔️

(d) लाल मृदा

29. किस मृदा में लोहा और एल्युमीनियम के ऑक्साइड पाये जाते हैं ?

(a) लाल

(b) लैटेराइट ✔️

(c) जलोढ़

(d) काली

30. उत्तर प्रदेश में करेल की संज्ञा से किस मृदा को जाना जाता है ?

(a) काली मृदा ✔️

(b) लाल मृदा

(c) पीली मृदा

(d) लैटेराइट मृदा

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

Indian Geography Questions in Hindi ( 13 ) भारत का भूगोल : मृदा से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं