इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 11 ) – जलवायु PART 2 ( climate ) | Indian Geography Mcq in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert Geography Gk Questions in Hindi इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 11 ) – जलवायु PART 2( climate )
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
भारत का भूगोल – जलवायु ( climate ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
15. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः किससे प्राप्त होती है ?
(a) उत्तर-पूर्वी मानसून से
(b) लौटते मानसून से
(c) दक्षिण-पश्चिम मानसून से ✔️
(d) संवहनीय वर्षा से
16. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं,mपरंतु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है –
(a) उनकी ऊँचाई में भिन्नता ✔️
(b) उनकी समुद्र से दूरी
(c) शिमला में बर्फबारी
(d) अमृतसर में प्रदूषण
17. भारत को उष्णकटिबंध और उपोष्ण कटिबंध में विभाजनnकरने के आधार के रूप में मानी गई जनवरी की समताप रेखा है –
(a) 21°C
(b) 18°C ✔️
(c) 12°C
(d) 15°C
18. भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक तापान्तर पाया जाता है ?
(a) पूर्वी तटीय प्रदेश में
(b) छत्तीसगढ़ मैदान के आंतरिक क्षेत्रों में
(c) राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में ✔️
(d) अण्डमान द्वीपों में
19. निम्नलिखित में से किस प्रकार की जलवायु का छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है ?
(a) आर्द्र-दक्षिण-पूर्व
(b) उपार्द्र संक्रमणीय
(c) उपार्द्र तटीय
(d) उपार्द्र महाद्वीपीय ✔️
20. अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र (Inter Tropical Convergence Zone ITCZ) एक निम्न वायुदाब पेटी है, जो स्थित है –
(a) व्यापारिक एवं पछुआ हवाओं की पेटी के मध्य
(b) पछुआ एवं ध्रुवीय हवाओं की पेटी के मध्य ✔️
(c) ध्रुवों के समीपवर्ती क्षेत्र में
(d) भूमध्य रेखा पर
21. मानसून का निवर्तन (Retreat of Mansoor) इंगित होता है –
(i) साफ आकाश से
(ii) बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से
(iii) स्थल पर तापमान के बढ़ने से
निम्नलिखित कूटों से सही उत्तर चुनें –
(a) केवल (i)
(b) (i) एवं (ii) दोनों
(c) (i), (ii) एवं (iii) ✔️
(d) (ii) एवं (iii) दोनों
22. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सूर्य सिर के ऊपर कभी लम्बवत् नहीं चमकेगा ?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) दिल्ली ✔️
(d) भोपाल
23. राजस्थान में मई-जून महीनों में उत्पन्न होने वाली धूलभरी आंधियों के लिए कौन सी घटना उत्तरदायी है ?
(i) कुछ स्थानों पर संवहनीय धाराओं की उत्पत्ति।
(ii) अरावली पहाड़ियाँ दक्षिण-पश्चिम हवाओं के समांतर हैं।
(ii) अति तीव्रगामी पूर्वी हवाओं की उत्पत्ति।
कूट :
(a) (i) एवं (iii)
(b) (i), (iii) एवं (iii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) केवल (i) ✔️
24. भारत में प्रवेश करने वाले पश्चिमी विक्षोभ कहाँ उत्पन्न होते हैं ?
(a) अरब सागर में
(b) भूमध्य सागर में ✔️
(c) अटलांटिक महासागर में
(d) हिन्द महासागर में
25. भारत में वर्तमान की असामान्य मौसमी व्यवस्थाओं के लिए कौन सी भौगोलिक घटना उत्तरदायी है ?
(a) ओजोन छिद्र
(b) वायु प्रदूषण
(c) अल-नीनो ✔️
(d) उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात
26. दिल्ली में अधिक वार्षिक तापान्तर का क्या कारण है ?
(a) कर्क रेखा से निकटता
(b) मरुस्थल से निकटता
(c) समुद्र से अधिक दूरी ✔️
(d) अल्प वर्षा
28. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) सिक्किम में ✔️
(c) केरल में
(d) जम्मू एवं कश्मीर में
30. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की परिभाषा के अनुसार, वर्षा का दिन वह होता है जब किसी विशेष स्थान पर इस वर्षा की मात्रा इस प्रकार होती है –
(a) 24 घंटे में 0.5 मि.मी. से 1 मिमी. तक
(b) 24 घंटे में 1.1 मि.मी. से 1.5 मिमी. तक
(c) 24 घंटे में 1.6 मि.मी. से 2 मिमी. तक
(d) 24 घंटे में 2.5 मि.मी. से अधिक ✔️
31. भारत में शरद कालीन वर्षा के क्षेत्र कौन से हैं ?
(a) ओडिशा-कर्नाटक
(b) पंजाब-तमिलनाडु ✔️
(c) अरुणाचल प्रदेश-बिहार
(d) तमिलनाडु-कर्नाटक
32. मालाबार की जलवायु किस प्रकार की है ?
(a) अर्द्धशुष्क उष्णकटिबंधीय
(b) आर्द्र उष्णकटिबंधीय ✔️
(c) अर्द्धशुष्क उपोष्णकटिबंधीय
(d) शुष्क उपोष्णकटिबंधीय
34. भारत में सर्वाधिक वर्षा किन क्षेत्रों में होती है ?
(a) पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय ✔️
(b) मध्य प्रदेश तथा बिहार
(c) उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब
(d) आंध्र प्रदेश तथा विदर्भ
36. पुणे में मुंबई की अपेक्षा कम वर्षा होती है, क्योंकि –
(a) यह मुंबई की अपेक्षा विषुवत रेखा से अधिक दूर है।
(b) यह वृष्टि छाया क्षेत्र में पड़ता है। ✔️
(c) इसके निकट घने वन नहीं हैं।
(d) पुणे कम ऊँचाई पर स्थित है।
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 11 ) – जलवायु PART 2 अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं