इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 10 ) – जलवायु ( climate ) | Indian Geography Mcq in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert Geography Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 10 ) – जलवायु ( climate )
भारत का भूगोल – जलवायु ( climate ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. भारत में प्रति-चक्रवातीय दशाएँ (Anticyclonic Conditions) किस समय पायी जाती हैं ?
(a) मार्च से मध्य जून तक
(b) मई से सितम्बर तक
(c) फरवरी से मई तक
(d) दिसम्बर से मध्य फरवरी तक ✔️
2. कोपेन के जलवायु विभाजन के अनुसार भारत के किस भाग में लघु गर्म मानसून जलवायु (Amw) पाई जाती है ?
(a) दक्षिण-पश्चिम तट ✔️
(b) उत्तर-पूर्वी तट
(c) उत्तर-पश्चिम तट
(d) दक्षिण पूर्वी तट
3. भारत में सूखा जिसका परिणाम है, वह है :
(a) वर्षा की अच्छी प्रकृति
(b) असामयिक वर्षा
(c) अनियमित वर्षा
(d) असमान वर्षा ✔️
4. किसके सहयोग से झारखण्ड राज्य जलवायु केन्द्र स्थापित कर रहा है ?
(a) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(b) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
5. वर्तमान में विश्व की सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मॉसिनराम निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) मेघालय ✔️
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) अरुणाचल प्रदेश
6. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है :
(a) आम्र वर्षा – ओडिशा ✔️
(b) आँधी – उत्तर प्रदेश
(c) कालबैशाखी – पश्चिम बंगाल
(d) लू – उत्तर-पश्चिम भारत
7. भारतीय मानसून मौसमी विस्थापन से सम्बंधित है जिसका कारण है –
(a) स्थल तथा समुद्र का विभेदी तापन ✔️
(b) मध्य एशिया की ठंडी हवा
(c) तापमान की अति एकसमानता
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
8. तमिलनाडु में वर्षा होने का क्या कारण है ?
(a) उत्तरी-पश्चिमी मानसून
(b) उत्तरी-पूर्वी मानसून ✔️
(c) पूर्वी अबदाब
(d) पश्चिमी अबदाब
9. निम्नलिखित में से कौन भारतीय मानसून को प्रभावित नहीं करता है ?
(a) एलनिनो
(b) जेट स्ट्रीम
(c) तिब्बत का पठार
(d) गल्फ स्ट्रीम ✔️
10. भारतीय मानसून का सर्वप्रथम वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?
(a) अलबरूनी
(b) अलमकदीसी
(c) अल-मसूदी ✔️
(d) हैकल
11. नीचे दिए गए भारतीय नगर में सामान्य वर्षा का सही अवरोही क्रम कौन-सा है ?
(a) कोच्चि कोलकाता- दिल्ली – पटना
(b) कोलकाता- कोच्चि-पटना-दिल्ली
(c) कोच्चि-कोलकाता-पटना-दिल्ली ✔️
(d) कोलकाता- कोच्चि-दिल्ली-पटना
12. भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है ?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल ✔️
13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे सूखा (शुष्क) स्थान है ?
(a) मुम्बई
(b) दिल्ली
(c) लेह ✔️
(d) बंगलुरू
14. भारत में ग्रीष्म कालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है –
(a) दक्षिण से उत्तर
(b) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व ✔️
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
भारत का भूगोल : Indian Geography Questions in Hindi ( 10 ) – जलवायु ( climate ) अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं